वाशिंगटन, पांच अप्रैल,वैज्ञानिकों ने नासा की हबल अंतरिक्ष दूरबीन का इस्तेमाल कर पहली बार ब्रह्मांड में सबसे पुराने तारों के समूह में से एक की दूरी सटीकता से मापी है।13.4 अरब वर्ष पुराना तारों का यह समूह बिग बैंग घटना के तुरंत बाद बना। तारों के समूह की सटीक दूरी का पता चलने से ब्रह्मांड की उम्र का अंदाजा हो सकता है। इससे खगोल वैज्ञानिकों को तारों के क्रमिक विकास के प्रारूपों में सुधार करने में मदद मिलेगी। तारों के समूह तारकीय प्रारूपों में अहम घटक होते हैं क्योंकि प्रत्येक समूह में तारें एक समान दूरी पर होते हैं, एक जैसी उम्र के और उनकी एक समान रासायनिक संरचना होती है। तारों का यह समूह पृथ्वी के सबसे करीब समूहों में से एक है। नए माप के अनुसार तारों का समूह7,800 प्रकाश वर्ष दूर है। हबल अध्ययन का नेतृत्व करने वाले अमेरिका में स्पेस टेलीस्कोप साइंस इंस्टीट्यूट के टॉम ब्राउन ने कहा, ‘‘ गोलाकार समूह बहुत पुराने हैं, इनकी उम्र ब्रह्मांड की उम्र से भी अधिक लगती है।’’
गुरुवार, 5 अप्रैल 2018
हबल दूरबीन ने ब्रह्मांड में सबसे पुराने तारों के समूह की सटीक दूरी मापी
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें