पटना 12 अप्रैल, ब्रिटेनिया इंडस्ट्रीज और प्रिंस पाइप ने बिहार में करीब एक हजार करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है । बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज बताया कि बिहार निवेश प्रोत्साहन पर्षद की ओर से मुंबई में आयोजित ‘निवेशक सम्मेलन’ में ब्रिटेनिया इंडस्ट्रीज ने बिहार में बिस्किट बनाने की एक ईकाई और प्रिंस पाइप एंड फिटिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने पीवीसी पाइप की फैक्ट्री लगाने के लिए एक हजार करोड़ से अधिक के निवेश का प्रस्ताव दिया है। इसके साथ ही सस्ती कीमत के मकान और शंकर नेत्रालय की तर्ज पर आंख का अस्पताल स्थापित करने का भी प्रस्ताव दिया गया है। श्री मोदी ने बताया कि इस सम्मेलन में 24 से अधिक निवेशक कंपनियों ने हिस्सा लिया । उन्होंने बताया कि इससे पहले मुम्बई के सायन में आयोजित बिहार दिवस समारोह में प्रवासी बिहारियों को सम्बोधित करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बिहार से आने वाले कैंसर के मरीजों के ठहरने के लिए जमीन या मकान उपलब्ध कराने तथा मुम्बई में छठ पूजा की तैयारियों की देखरेख के लिए राज्यस्तरीय समिति बनाने का आश्वासन दिया।
शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018
ब्रिटेनिया-प्रिंस पाइप बिहार में एक हजार करोड़ रुपये का करेगा निवेश : सुशील मोदी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें