- जनअधिकार महासम्मेलन की सफलता को लेकर चला प्रचार अभियान, नुक्कड़ सभाओं का आयोजन.
पटना 29 अप्रैल 2018, भाकपा-माले द्वारा आयोजित भाजपा भगाओ-बिहार बचाओ, लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ जनअधिकार पदयात्रा की तैयारी अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है. भाकपा-माले की केंद्रीय कमिटी के सदस्य व पटना नगर के सचिव अभ्युदय ने कहा है कि 30 अप्रैल की शाम तक पदयात्रियों के सभी जत्थे पटना पहंुच जाएंगे. उनके स्वागत के लिए पटना शहर तैयार है. शाहाबाद से चलने वाली यात्रा का स्वागत कल 30 अप्रैल को दोपहर में दानापुर स्टेशन परसिर में किया जाएगा. उसके बाद वहां एक सभा भी आयोजित की जाएगी. नालंदा-नवादा से चलने वाले जत्थे का स्वागत पटना सिटी के मालसलामी बाजार में शाम 5 बजे होगी. यह स्वागत पटना सिटी के स्थानीय नागरिकों द्वारा होगी. 1 मई को 9 बजे आशियाना लोकल कमिटी, अंबेदकर मुसहर विकास समिति और मुसहर विकास मंच जैसे दलित संगठनों के बैनर से आशियाना मोड़ पर शाहाबाद के जत्थे में शामिल पदयात्रियों का स्वागत होगा. 10 बजे हड़ताली मोड़़ पर ऐक्टू, महासंघ गोप गुट, महिलाएं व आम नागरिकों द्वारा पदयात्रियों का स्वागत होगा. रेडियो स्टेशन पर संस्कृतिर्मी, लेखक, बुद्धिजीवी व पटना के नागरिक पदयात्रियों का स्वागत करेंगे.
दरभंगा से चलने वाली यात्रा का स्वागत 1 मई की सुबह गायघाट पर भाकपा-माले की पटना सिटी एरिया कमिटी द्वारा होगा. उसी जत्थे का स्वागत महेन्द्रू में भीम आर्मी व विभिन्न दलित छात्र संगठनों द्वारा तथा पटना विश्वविद्यालय में आइसा द्वारा होगा. पटना सिटी से एक साथ चलने वाली यात्रा का स्वागत 1 मई को चिरैयाटांड़ पुल पर इंकलाबी नौजवान सभा के साथियों द्वारा किया जाएगा. 1 मई को गांधी मैदान में आयोजित जनअधिकार महासम्मेलन को लेकर आज शहर के मुख्य इलाके और पटना सिटी, कंकड़बाग, आशियाना, चितकोहरा, गुलजारबाग, फुलवारीशरीफ आदि इलाकों में प्रचार अभियान चलाया गया तथा नुक्कड़ सभाओं के जरिए महासम्मेलन को सफल बनाने की अपील की गई. नुक्कड़ सभाओं को पटना नगर कमिटी के वरिष्ठ पार्टी नेता पन्नालाल, अशोक कुमार, आइसा नेता निशंात कुमार आदि ने किया. कल 30 अप्रैल को भी पूरे पटना शहर में प्रचार अभियान चलेगा तथा नुक्कड़ सभाओं का आयोजन होगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें