तेजी के साथ जमीनी स्तर तक पहूंच कर भाजपा के आधार को अधिक से अधिक मजबुत- रंजना बघंेल
- भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय बैठक में किसान सम्मान यात्रा एवं स्थापना दिवस के आयोजन की बनी रूपरेखा ।
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन बुधवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित किया गया । जिले के सभी 17 मंडलों के कार्यो की समीक्षा को लेकर हुई इस कामकाजी बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना बघेल, संभागीय संगठन से मुकेश राजावाज, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, विधायक कलसिंह भाबर, विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे, सीसीबी अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, प्रवीण सुराणा, किसान सम्मान यात्रा जिला प्रभारी फकीरचंद राठौर, किशोर शाह, कन्हैयालाल सिसौदिया, विनोद भंडारी, गंेदालाल बामनका, थावरसिंह भूरिया, राजू डामोर, भानू भूरिया, सुरेन्द्रसिंह मोटापाला, मूलचंद बामनिया, छगन प्रजापत, कन्हैयालाल सिसौदिया, आरती भानपुरिया सहित जिले भर के मोर्चा के जिला एवं मंडल पदाधिकारी, सहित सभी मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री एवं किसान सम्मान यात्रा के प्रभारी आदि उपस्थित थे । अतिथियों द्वारा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर समीक्षा बैठक प्रारंभ हुई । प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना बघेल ने अपने संबोधन में भाजपा के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता एवं मोर्चा पदाधिकारियों से आव्हान किया कि हमे अब तेजी के साथ जमीनी स्तर तक पहूंच कर भाजपा के आधार को अधिक से अधिक मजबुत करने के लिये काम करना है। श्रीमती बघेल ने प्रत्येक भाजपा मंडल के कार्यो की मंडलवार समीक्षा करते हुए व्यापक निर्देश दिये । किसान सम्मान यात्रा को लेकर की गई जिले भर की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की किसान हितैषी योजनाओं एवं कार्यक्रम कों जमीनी स्तर 5तक पहूंचा कर लोगों को लाभान्वित कराने मे हमे अपनी भूमिका निभाना है । उन्होने 6 अप्रेल को भाजपा के स्थापना दिवस पर भी गा्रम पंचायत एवं गा्रम वार बृहद आयोजन करने का आव्हान किया । जिला स्तरीय बैठक में संभागीय संगठन के पदाधिकारी मुकेश राजावत बताया कि 5 अप्रेल से प्रत्येक गा्रम पंचायत तक किसान सम्मान यात्रा के आयोजन के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि उक्त यात्रा उत्तरप्रदेश के मथुरा से प्रारंभ होकर 2 अप्रेल को प्रदेश मे प्रवेश करके हर गा्रम पंचायत तक इन ग्यारह दिनों में पहूंच कर किसानों के सम्मान का कार्य करेगी तथा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान एवं प्रधानमत्रंी नरेन्द्र मोदी द्वारा लागू की गई किसन हितेषी योजनाओं का लाभ लेने वाले किसानों का स्वागत किया जावेगा । उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के हित मे नगदी भुगतान कर उनके बेंक खातों में राशि जमा करने का कार्य किया है । इस साल गेहू का समर्थन मूल्य 265 रूपये के मान से भुगतान किया जारहा है जिससे किसानों की आर्थिक बेहतरी के लिये काम किया है । हमे किसानों को को जाकर इस योजना के लाभ के बारे में बताना नैतिक दायित्व बन गया है । किसान सम्मान यात्रा पूरी भाजपा का कार्यक्रम है । उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा श्रामिक कल्याण के अन्तर्गत असंगठित मजदूरों के पंजीयन के बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए इससे ऐसे श्रामिका को बिजली बिल, बीमा, शिक्षा आदि के लाभ के लिये किये जारहे पंजीयन के बारे में विस्तार से बताया ।। श्री राजावत ने 6 अप्रेल को भाजपा के स्थापना दिवस को गा्रम पं.चायत एवं गा्रम स्तर आयोजित किये जाने के बारे में भी विस्तार से मार्गदर्शन दिया ।श्री राजवात ने जिले के सभी मंडलों के कार्यो की समीक्षा करते हुए आगामी दिनो में अविराम कार्य करने का आव्हान किया । जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया ने स्वागत भाषण देते हुए उनके कार्यकाल की प्रथम जिला स्तरीय बैठक होने का जिक्र करते हुए संगठन के निर्देशानुसार किसान सम्मान यात्रा एवं 6 अप्रेल को भाजपा के स्थापना दिवस के आयोजन के बारे में की गई तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा िकइस जिले में दोनो ही कार्यक्रम वृहद पैमाने पर आयोजित करके लोगों में शासन की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में घर घर तक जानकारी दी जावेगी । बैठक का विधायक शांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर, निर्मला भूरिया ने भी संबोधित करते हुए जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 2-2 किसान सम्मान यात्रा आयोजन के बारे में बताते हुए जनता का भरपूर आशीर्वाद मिलने का जिक्र किया । कार्यक्रम के प्रारंभ में शैलेष दुबे ने सभी अतिथियों का परिचय दिया । कार्यक्रम का संचालक प्रवीण सुराणा ने किया । बैठक मे बडी संख्या में महिला पदाधिकारीगण सुनीता वसावा, सुनीता भूरिया, माया सोलंकी सुनता अजनार सहित बडी संख्या में सहभागी हुई ।
भारतीय जनता पार्टी आज जन जन की आस्था, विष्वास का प्रकल्प बन चुकी है- मनेाहर सेठिया
- पत्रकार वार्ता में किसान सम्मानयात्रा एवं स्थापना दिवस के आयोजन की दी जानकारी
झाबुआ । बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन शगुन गार्डन में किया गया । इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवान, शैलेष दुबे, थावरसिंह , भानू भूरिया, प्रवीण सुराणा उपस्थित थे । मीडिया को संबोधित करते हुए श्री सेठिया ने कहा कि 5 अर्पे्रल से 15 अप्रेल तक पूरे जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में किसान सम्मान यात्रा का समारोह पूर्वक आयोजन शुरू होगा । प्रत्येक विधानसभा क्षे त्र मे 2-2 रथ किसानों के सम्मान को लेकर गा्रम पंचायत एवं गा्रम स्तर तक भ्रमण करेगें तथा यात्रा रात्री विश्राम गा्रम अंचलों में करेगी तथा गा्रमीण किसानों को केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाओं, भावान्तर योजना, समर्थन मूल्य से मिलने वाले लाभ आदि के बारे में जनजागृति पैदा करेगी । श्री सेठियाने बताया कि किसानों के आराध्य भगवान बलराम के जन्म स्थल मथुरा से यात्रा प्रारंभ होकर प्रदेश के मूरैना में प्रवेश की है । जिसमें बलरामजी की जन्म भूमि का जल, माटी एवं फल लाया गया है । प्रदेश को पांच पाचं बार कृषि कर्मण पुरस्कार किसानों के कारण ही मिला है और प्रदेश सरकार ने किसानों के हितार्थ कई लाभकारी कदम उठाये है । उन्होने 6 अप्रेल को भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के सभी मंडलों में गा्रम पंचायत एवं गा्रम स्तर तक स्थापना दिवस के आयोजन के बारे में पूरी रूपरेखा प्रस्तुत की । उन्होने कहा कि 6 अप्रेल 1980 को भाजपा की स्थापना की गई थी तब से आज तक यह पार्टी जनजन की आस्था, विश्वास का प्रकल्प बन चुकी है ।श्री सेठिया ने कहा कि जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर भी स्थापना दिवस के आयोजन होगें । श्री सेठिया ने कहा कि किसान सम्मान यात्रा के दौरा प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के कारण किसानी लाभ का धंदा बनी है । और इससे लाभान्वित हुए किसानों का सम्मान किया जावेगां । श्री सेठिया ने किसानों के बिजली बिल के बारे में पुछे गये प्रश्नो के बारे में भी प्रदेश सरकार की समाधान योजना के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम के प्रारंभ में शैलेष दुबे ने सभी मीडिया साथियों का स्वागत किष्या । आभार प्रदर्शन प्रवीण सुराणा ने माना ।
व्यापारी प्रीमियर लीग-2 का दूसरे दिन सैकड़ों की संख्या में लोगों ने लिया आनंद
- नपा अध्यक्ष एवं पार्षद तथा वरिष्ठ व्यापारियों ने की षिरकत
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ के तत्वावधान में स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर आयोजित व्यापारी प्रीमियर लीग (वीपीएल-2) रात्रिकालीन टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता में की गई चाॅक-चैबंद व्यवस्था देखकर हर कोई गदगद हो रहा है। इस आयोजन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे देखने के लिए महिलाएं भी बड़ी संख्या में आ रहीं है। साथ ही एसआर केबल नेटवर्क पर 84 नंबर चेनल पर इसका साीधा प्रसारण किया जा रहा है। फेसबुक लाईव के माध्यम से देष व दुनिया में बैठे झाबुआ के सैकड़ों लोग इस आयोजन का लुत्फ उठा रहे है। मंगलवार को उत्कृष्ट मैदान पर वीपीएल कार्यक्रम को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे
ये थे अतिथि
वीपीएल-2 के दूसरे दिन अतिथि के रूप में नगरपालिका झाबुआ की अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, पार्षद मालू डोडियार, नूरजहां, नरेन्द्र राठौरिया, संतोष कहार, उषा विवेक येवले, अविनाष डोडियार, वरिष्ठ व्यापारियों मे रमेष डोषी, शरद कांठेड़, विषाल कटकानी, जेनुद्दीन शेख, मुकेष बैरागी उपस्थित थे। जिनके द्वारा मंच पर बैठकर शानदार मैचों का लुत्फ उठाया गया। आयोजनस्थल पर एलईडी के माध्यम से मैचों का पूरा लाईव प्रसारण लोगों को साफ-साफ दिखाई दे रहा है। मैदान चारो ओर से सुंदर होर्डिंग्सों से पटा सुषोभित हो रहा है।
दूसरे दिन भी हुए 5 मैच
स्पर्धा के दूसरे दिन भी 5 मैच हुए। जिसमें प्रथम मैच में अंबिका ब्लास्ट ने विमल केसरी को बड़े अंतर से हराकर फतह हासिल की। विनीत तिवारी मेन आॅफ द मैच रहे। दूसरा मैच स्वस्तिक इलेवन और आम्रपाली के बीच खेला गया। जिसमें आम्रपाली 8 विकेट से विजय रहीं। तीसरा मैच अमन इंडिया एवं नाकोड़ा रायल्स के मध्य हुआ। जिसमें नाकोड़ा रायल्स विजयी रहीं। विजय बुंदेला को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। चैथा मैच अक्षा रायडर एवं स्पोर्टस जोन के बीच खोला गया, जो काफी रोमांचक रहा। स्पोटर्स जोन ने यह मैच मात्र 3 रनों से जीता। शाहिद मैन आॅफ द मैच घोषित किए गए। अंतिम मैच में केषव लायंस ने महिन्द्रा ट्रेक्टर्स को जीत के लिए 101 रन का लक्ष्य दिया। जिसे महिन्द्रा ट्रेक्टर्स ने 6 ओवर में ही पूरा कर लिया। अभिषेक को मेन आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
अ.ज./अजजा एक्ट को लेकर भारत बंद के दौरान भडकी हिंसा में मारे गये बेगुनाह व्यक्तियों के प्रति जिला कांग्रेस द्वारा किया गया मौन धरना एवं दी गई श्रद्धांजली
झाबुआ । माननीय उच्चतम न्यायालय के अ.ज./अजजा एक्ट को लेकर दिनांक 02 अप्रैल 2018 को भारत बंद के दौरान समुचे देष एवं प्रदेष में उग्र आन्दोलन हुआ जिसमें प्रदेष में हिसा का वातावरण निर्मित हुआ और प्रदेष में आठ बेगुनाह व्यक्तियों की मौते हुई तथा कई शहरों में प्रदेष सरकार को कफयू लगाना पडा क्योंंिक माननीय उच्चतम न्यायालय अ.ज./अजजा एक्ट में परिपे्रक्ष्य में दिये गये दिषा निर्देषों के संदर्भ में न ही केन्द्र सरकार द्वारा और न ही राज्य की सरकारों द्वारा कोई पुर्नर याचिका माननीय उच्चतम न्यायालय के समक्ष दायर की गई हैंे । प्रदेष सरकार को खुफिया तंत्र (पुलिस) द्वारा भारत बंद की घोषणा की जानकारी होने के बावजूद भी किसी तरह की सुरक्षा के मापदण्ड एवं सावधानी सरकार व प्रदेष सरकार द्वारा नहीं बरती गई । जिसके परिणाम स्वरूप पूरे देष व प्रदेष में हिंसा व संर्घष की स्थिति निर्मित हुई । प्रदेष कांग्रेस के निर्देष अनुसार आज झाबुआ जिला मुख्यालय में स्थानीय बस स्टेण्ड के समीप जनपद पंचायत के सामने कांग्रेस जनों द्वारा पूर्वहनः 11ः30 से दोपहर 1ः30 बजे तक महात्मा गाॅंधीजी की प्रतिमा के समक्ष मौन धरना दिया गया तथा प्रदेष में भडकी हिंसाक स्थिति और मारे गये आठ निर्दोष व्यक्तियों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाऐं व्यक्ति करते हुए दो मिनिट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजली दी गई । इस मौन धरना आन्दौलन पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, पूरे प्रदेष में अराजकता की स्थिति एवं हुए दंगों के संबंध में न्यायिक जाॅच करने तथा सरकार द्वारा आठ बैगुनाह व्यक्तियों की मृत्यू के लिये उनके परिवार के आश्रितों को शासकीय नौकरी व कम से कम 10-10 लाख रूपये का मुआवजा दिलाये जाने एवं प्रदेष की बिगडती हुई कानून व्यवस्था में सुधार कराने के लिये उचित कदम उठाये जाने के लिये प्रदेष कांग्रेस कमेटी म.प्र.भोपाल व प्रेस, मिडिया के माध्यम से प्रदेष के राज्यपाल एवं देष के राष्ट्रपति को अवगत करवाने की बात कही है । इस अवसर पर विषेष रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, ए.आई.सी.सी. प्रतिनिधि डाॅ विक्रांत भूरिया, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, वालसिंह मेडा, वीरसिंह भूरिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेष डोषी जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रूपसिंह डामोर, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद डामोर, गेंदलाल डामोर, कैलाष डामोर, जिला कांग्रेस प्रवक्ता, आचार्य नामदेव, हर्ष भट्ट, साबिर फिटवेल, नगर पालिका अध्यक्ष मनुबेन डोडियार, उपाध्यक्ष रोषनी डोडियार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मानसिंह मेडा, आषिष भूरिया, यामिन शेख, शहर कार्यवाहक अध्यक्ष गौरव सक्सेना,कालूसिंह नलवाया, श्रीमती उषा येवले, शायरा बानो, शंकर भूरिया, कांग्रेस नेता अकमालसिंह डामोर, कानाभाई गुण्डिया, राजेष डामोर, विनय भाबर, मनीष बघेल, सुधीर भाभर, वसीम सयैद, आनन्द चैहान, चतरसिंह डामोर, गोपाल गुजराती, पिटर वाखला, वरसिंह माली, धुलिया परमार,तोलसिंह नलवाया, अमरा डामोर, तोलिया भाबोर, अनसिंह भुरिया, पानसिंह तडवी, शंकर डामोर, कालू भाबोर, रणजी गणावा, रानू वसूनिया, प्रषांत बामनिया, रषीद कुरैषी, सुमेरसिंह सिंगाडिया, दिव्येष अमलियार, हेमेन्द्र कटारा, अविनाष डोडियार, भूरजी, मगनसिंह, गुमाभाई, धूमाभाई, तौलसिंह भाई, कमलेष खडकुई, आदि बडी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
पंचदेव राम दरबार समिति रंगपुरा के श्री भंडारी अध्यक्ष एवं खतेड़िया सचिव निर्विरोध मनोनीत
- बैठक में अन्य पदाधिकारियों का भी हुआ मनोनयन
झाबुआ। शहर के समीपस्थ ग्राम रंगपुरा में स्थित अति प्राचीन श्री राम दरबार पंच देव मंदिर समिति के पदाधिकारियों का निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ। जिसमें यषवंत भंडारी को अध्यक्ष एवं सचिव रघवुरीसिंह खतेड़िया को मनोनीत किया गया। अन्य पदाधिकारियों में बाबुलाल अग्रवाल एवं मनीष व्यास को संरक्षक, संजय जैन, रणछोड़लाल राठौड़ एवं राजेष नागर को परामर्षदाता बनाया गया। उक्त जानकारी देते हुए मंदिर के पूजारी पं. विष्णुपूरी गोस्वामी ने बताया कि आज से 124 वर्षों पूर्व झाबुआ दरबार के बड़े दीवान कविष्वरजी ने अपनी निजी भूमि पर स्वयं के व्यय से श्री राम दरबार सहित पांच देव षिव शंकर, हनुमानजी, शनिदेव तथा भेरव देवजी के मंदिर का निर्माण करवाया था। वर्षों तक कविष्वर परिवार ने इन मंदिरों का संचालन एवं देखभाल की। पिछले 10 वर्षों से कविष्वर परिवार ने मंदिर की व्यवस्था एवं देखभाल करने में असमर्थता व्यक्त कर एक संचालन समिति बनाने का निर्णय लिया। तद्नुसार इस मंदिर की प्रथम संचालन समिति बनाई गई। जिसमें बाबुलाल अग्रवाल को अध्यक्ष मनोनीत किया गया था। पिछले 10 वर्षों में श्री अग्रवाल द्वारा मंदिर के संचालन में सराहनीय सहयोग दिया गया। पिछले दिनों श्री अग्रवाल ने व्यक्तिगण कारणों से अध्यक्ष पद पर नए अध्यक्ष की नियुक्ति हेतु आग्रह किया था। पश्चात् मंगलवार शाम 5 बजे एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नवीन समिति का गठन सर्वानुमति से किया गया। सर्वप्रथम निवृतमान अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने नए अध्यक्ष हेतु यषवंत भंडारी का नाम प्रस्तावित किया। जिसका समर्थन मनीष व्यास ने किया। उपस्थित सभी सदस्यों ने श्री भंडारी के समर्थन में अपनी सहमति व्यक्त करते हुए श्री भंडारी को निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत करने की घोषणा की। श्री भंडारी ने अपने मनोनयन के पश्चात् अन्य पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की।
अन्य पदाधिकारियों में ये शामिल
समिति में उपाध्यक्ष पद पर मगनलाल राठौड़, राजेष तिवारी, सचिव रघुवीरसिंह खतेड़िया, सह-सचिव अमितसिंह जादौन (यादव) एवं लखनसिंह नामदेव, कोषाध्यक्ष महेष राठौड़, संगठन मंत्री विजय वसुनिया, मीडिया प्रभारी रिंकू रूनवाल, कार्यकारिणी सदस्यों में जीतसिंह भूरिया, अषोक सिंगार, सुधीर कुषवाह, पंवार टेलर, अमृतपूरी, मोहन जोषी, जय नंदवाल, जवाहरसिंह राठौर आदि को शामिल किया गया।
वर्षभर में 9 कार्यक्रम करना तय किया गया
निर्वाचन के पश्चात् पं. विष्णुपूरी की सहमति से उपस्थित सदस्यों द्वारा वर्षभर में 9 कार्यक्रम के आयोजन करने की सहमति प्रदान कर उनके आयोजकों की घोषणा की। जिसके अनुसार राम नवमी के आयोजन के लाभार्थी बाबुलाल अग्रवाल, हनुमान जयंती का आयोजन राजेष तिवारी एवं षिवसेना परिवार, भैरव पूर्णिमा का आयोजन यषवंत भंडारी एवं महेष राठौड़ तथा राठौड़ समाज, शनि जयंती का आयोजन मनीष व्यास, श्रावण माह के सोमवार पर रघुवीरसिंह खतेड़िया एवं लखनसिंह नामदेव, जन्माष्टमी के आयोजन के लिए अमितसिंह जादौन (यादव), दीपावली के लिए रिंकू रूनवाल एवं स्थापना पर आयोजन के लिए संजय जैन ने अपनी ओर से आयोजन करने की सहमति दी।
पं. विष्णपुरी को महंत की उपाधि से करेंगे अलंकृत
इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने सर्वानुमति से यह निर्णय लिया कि पिछले 60 वर्षों से इस मंदिर में निःस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले पं. विष्णुपरी गोस्वामी की सेवाओं का सम्मान करते हुए उन्हें आगामी भैरव पूर्णिमा के अवसर पर शहर के सभी सामाजिक संस्थाओं एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में महंत पद से विभूषित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। साथ ही समिति ने यह निर्णय लिया कि मंदिर की व्यवस्था का सचंालन निरंतर श्री गोस्वामी एवं उनके परिवारजनों द्वारा ही किया जाएगा। बैठक का संचालन श्री खतेड़िया ने किया एवं आभार मनीष व्यास ने माना।
सकल व्यापारी संघ की अनुमति के बिना अब शहर बंद नहीं होगा, बनाई जाएगी 11 सदस्यीय कमेटी
झाबुआ। किसी भी प्रकार के मुद्दों को लेकर बार-बार शहर बंद होने से जहां व्यापार व्यवसाय पर तो विपरित असर पड़ता हीं है वहीं आमजनों को भी काफी दिक्कते आती है। जिसे ध्यान में रखते हुए सकल व्यापारी संघ ने एक विषेष बैठक का आयोजन पैलेस गार्डन पर कर इस अवसर पर कठोर कदम उठाते हुए निर्णय लिया है कि आगामी दिनों में यदि कोई भी संस्था शहर बंद करवाती है तो उसे एक-दो दिन पूर्व सकल व्यापारी संघ से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने की स्थिति में व्यापारी बंद को समर्थन नहीं देंगेे।
व्यापारियों में रहती थी असमंजस की स्थिति
सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं सचिव कमलेष पटेल ने बताया कि शहर बंद कराने जैसी व्यवस्थाओं को सुधारने हेतु सकल व्यापारी संघ ने सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए ऐसा निर्णय लिया है। कई बार व्यापारियेां में ही असमंजस्य की स्थिति निर्मित हो जाती थी कि बंद के दौरान दुकाने बंद रखी जाए या नहीं।
11 सदस्यीय कमेटी लेगी निर्णय
इसके लिए बकायदा वरिष्ठ व्यापारियों की एक 11 सदस्यीय कमेेटी बनाई जा रहीं है, जो बंद के विषय पर सकल व्यापारी संघ की ओर से निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र रहेगी। प्रवीण रूनवाल एवं अषोक सकलेचा ने बताया कि बंद के दिन शहर केवल दोपहर 12 बजे तक ही बंद किया जाएगा। जिससे बंद के आयोजकों एवं आमजन को किसी तरह की तकलीफों का सामना नहीं करना पड़ेगा। संगठन ने तय किया कि जो 11 व्यापारी इस कमेटी में रहेंगे, उनका निर्णय सभी को मान्य करना होगा। व्यापारी संघ की इस पहल से आने वाले समय में शहर बंद को लेकर व्यापारियों में होने वाली असमंजस की स्थिति से भी निजात मिल सकेगी।
इन्होंने भी रखे विचार
बैठक में व्यापारी संघ के वरिष्ठ कैलाषचन्द्र श्रीमाल, प्रेमप्रकाष कोठारी, संजय शाह, लालाभाई हरिष शाह, विकास शाह, अमित जैन, अजय पंवार, योगेष सोनी, अब्दुल रहीम अब्बू दादा, राजेन्द्र मेहता आदि व्यापारियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। अंत में आए सभी व्यापारियों के प्रति आभार सचिव कमलेष पटेल ने माना।
मध्यप्रदेष सरकार की रोजगार विरोधी नितियों से त्रस्त हुआ प्रदेष का युवा:- डाॅ विक्रांत भूरिया
झाबुआ, । मध्यप्रदेष की सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ती आयु 60 वर्ष से बडाकर 62 वर्ष करने के आदेष पर कटाक्ष करते हुए प्रदेष के हौनहार बैरोजगार युवाओं में मायुसी छा गई है । सरकार के इस कदम से बैरोगार युवा अपने आप को असहाय महसूस कर रहें हैं । सरकार के इस कदम से प्रदेष के युवाओं को नौकरी देने के अपने वादे से स्वयं सरकार से मुकर गई है एवं अपने वादों की धज्जीयां उडा रहीं हैं एक ओर केन्द्र की सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रहीं हैं वहीं प्रदेष की सरकार के इस कदम से युवा का एक ओर अवसर भी छीन लिया गया हैं । उक्त आरोप अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं युवा नेता डाॅ विक्रांत भूरिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से लगाते हुए कहाॅं हैं, कि एक ओर तो देष के प्रधानमंत्री हर साल युवाओं को 1 करोड नोकरीयां दिये जाने हेतु घोषणा करते हैं, उस अनुमान से पिछले 4 वर्षो के शासन काल में प्रधानमंत्री की घोषणानुसार 4 करोड युवाओं को नौकरीयों उपलब्ध जानी थी, लेकिन इसके विपरीत 30 लाख युवाओं को ही नौकरी व रोजगार उपलब्ध करवाये जा सके हैं, युवाओं के साथ इससे बडा मजाक क्या हो सकता हैं । वही दुसरी ओर प्रदेष सरकार के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान द्वारा लिये गये रोजगार विरोधी कदम से प्रदेष के युवाओं को अंधेरी गली में धकेल दिया गया है । सरकार के इस कदम से युवाओं में गहरी निराषा व्याप्त हो गई है । एक और तो मध्यप्रदेष सरकार बैकलाग के लगभग 1.50 लाख पदों को भरने हेतु कोई प्रयास नहीं कर रहीं हैं, जिससे की अनुसूचित जाति /जनजाति के युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें । वहीं दुसरी ओर सरकार द्वारा सेवा निवृत्ती आयु 60 वर्ष से 62 वर्ष कर दिये जाने के फलस्वरूप करीब 10 लाख युवाओं के रोजगार के अवसर लगभग 2 वर्षो हेतु आगे बड गये हैं, क्योंकि पद रिक्त नहीं होंगे तो रोजगार कहां से मिलेगें । इससे स्पष्ठ हैं, कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार की कथनी ओर करनी में अत्याधिक विरोधाभास हैं, जिसका खामियाजा प्रदेष के युवाओं के साथ-साथ परिवार के सदस्यों को उठाना पडता हैं, व परिवार के सदस्यों को रोजगार के अभाव मेें तिल तिल जी कर खुन के आॅसु पीने पर मजबूर होना पड रहा हैं, कई युवाओं के भविष्य पर प्रष्न चिन्ह इस घोषणा के बाद से लग गई हैं । प्रदेश के युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए हर उस बैरोगार युवाओं व उनके परिवारजनों को सत्वना देते हुए डाॅ विक्रांत भूरिया ने कहां की प्रदेष सरकार की युवा विरोधी नीतियों का कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध किया करती हैं व प्रदेष के बेरोगार युवाओं के साथ खडे होकर कांग्रेस पार्टी युवाओं की इस लडाई में उनके साथ हैं व युवाओं के हित में पार्टी अपने स्तर से उचित कदम उठायेगी तथा आने वाले चुनावों में कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में रोजगार के अवसर दिये जाने के मुद्दे को प्राथमिकता के साथ शामिल करेगी । डाॅ विक्रांत भूरिया ने चेतावनी देते हुए कहां कि प्रदेष के युवाओं के प्रति लिये गये निर्णय के लिये प्रदेष का हर बैरोजगार युवा व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा 2018 के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को मुह तोड जवाब देकर जड से उखड फैकेगी ।
भगवान परशुराम जयन्ती दिनांक 18 अप्रैल को धुम-धाम से मनाई जावेगी
झाबुआ । ब्राम्हण समाज के आराध्य देव भगवान परषुराम जी की जयन्ती दिनांक 18 अप्रैल 2018 बुधवार को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर धुम-धाम से मनाई जावेगी । इस भव्य समारोह को सफल बनाने हेतु मंगलवार 03 अप्रैल की रात्रि 8ः00 बजे से सर्व ब्राम्हण समाज की एक विषेष बैठक का आयोजन स्थानीय काॅलेज रोड स्थित जगदीष मन्दिर परिसर में बैठक कर रूपरेखा बनाई गई । ग्यात्वय हैं, कि समाज के युवा संगठनों द्वारा पिछले कई वर्षो से इस समारोह को भव्य तरीके से मनाया जा रहा हैं, इस आयोजन का सफल बनाने के लिये उपस्थित गणमान्यों से सुझाव आमंत्रित किये गये तथा सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि दिनांक 17 अप्रैल 2018 मंगलवार साय 5ः00 बजे झाबुआ नगर में निवेदन यात्रा निकाली जावेगी । जिसका समापन गोपाल काॅलोनी स्थित गोपाल मन्दिर में होगा । साय 7ः00 बजे से रात्रि 11ः00 बजे तक समाज की महिला इकाई द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जावेगें तथा दिनांक 18 अप्रैल प्रातः 9ः00 बजे महादेव का अभिषक एवं भगवान परषुराम की पुजा अर्चना कर महा आरती की जावेगी । शाम 4ः00 बजे समाजजन जगदीष मन्दिर पर एकत्रित होकर तथा वहां से भगवान परषुरामजी की भव्य शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए शाम 7ः00 बजे जगदीष मन्दिर पहूंच कर विश्राम लेगी । तद् पश्चात भगवान गणेषजी एवं भगवान परषुराम जी की महा-आरती का आयोजन किया जावेगा । इसके बाद सर्व ब्राम्हण समाज द्वारा समाजजनों का सहभोज का आयोजन किया जावेगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिंष्ठ समाजसेवी डाॅ के.के.त्रिवेदी ने की । कार्यक्रम का संचालन करते हुए पंडित अष्विनी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 08 अप्रैल की रात्रि 7ः30 बजे स्थानीय जगदीष मन्दिर पर एक विषेष बैठक रखी गई हैं, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम स्वरूप दिया जावेगा । समाजजनों को दायित्व सौपे जावेगें । बैठक में सभी का आभार हर्ष भट्ट ने माना । इस अवसर पर राजेन्द्र जोषी, महेष पांण्डे, राजेन्द्र शर्मा, महेष बैरागी, श्यामसुन्दर शर्मा, ओमप्रकाष शर्मा, जनार्दन शुक्ला, पपीष पानेरी, श्रीमती रेखा अष्विनी शर्मा, कुमारी मेघा सोत्रिय, प्रकाष त्रिवेदी, आषिष चर्तुवेदी, जेमिनी शुक्ला, मोहित पुरोहित, शषिकांन्त शर्मा, गोपाल त्रिवेदी, राजेष तिवारी, अतुल शर्मा, अजय बैरागी, राजेष पंडिया, प्रदिप पंडिया, राजकुमार देवल, मनोहर भट्ट, सुनिल शर्मा, मयंक त्रिवेदी, दर्षन शुक्ला, सहित आदि सर्व ब्राम्हण समाज के सदस्य मोजूद थें ।
मार्च माह में सेवानिवृत हुए शासकीय, सेवको को समारोह पूर्वक दी गई विदाई
झाबुआ । जिले में पेंषन प्रकरणो के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर के मार्गदर्शन में षासकीय सेवा से सेवानिवृत होने वाले षासकीय सेवको को समारोह पूर्वक समस्त भुगतानो को करने के लिए आज कलेक्टर कार्यालय में मार्च 2018 में सेवानिवृत्त हुए जिले के षासकीय सेवको को समस्त स्वत्वों का भुगतान कर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई।
सेवानिवृत्त षासकीय सेवको को सम्मानित किया गया
कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में सेवानिवृत्त हुए षासकीय सेवको को आज डिप्टी कलेक्टर प्रीति संघवी एवं जिला कोषालय अधिकारी श्री चैहान द्वारा साल श्रीफल एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में सभी षासकीय सेवको को स्वत्वों के भुगतान संबंधी आदेष दिये गये। इस अवसर पर एटीओ श्री दिनेश पारगी, पेंषनर्स एसोसिएषन के सदस्य एवं सेवानिवृत्त होने वाले षासकीय सेवक उपस्थित थे। समारोह का आयोजन जिला प्रषासन द्वारा किया गया। संचालन मोहिनी गिदवानी ने किया। समारोह में अधिकारियों एवं सेवानिवृत्त हो रहे षासकीय सेवको ने अपने अनुभव बाॅटे एवं आभार प्रर्दशन कोषालय अधिकारी श्री चैहान ने किया।
ये हुवे सेवानिवृत्त
श्री हरिप्रसाद श्रीवास्तव प्राचार्य, श्री प्रेमसिंह देवदा सहायक शिक्षक, श्री कोदरसिंह परमार प्रधान .पाठक, सुश्री मंजुला अरोडा उ0श्रे0शि0, श्री बसन्तसिंह परमार उ0श्रे0शि0, श्री मधुलता शर्मा सहायक शिक्षक, श्री बसतिया नायक भृत्य आदिवासी विकास विभाग एवं श्री मानसिंह स्वीपर स्वास्थ्य विभाग आज शासकीय सेवा से निवृत्त हुवे।
लोक सेवा गारंटी अधिनियम में सेवा में विलंब करने पर बीएमओ थांदला पर 6 हजार 500 जुर्माना अधिरोपित
झाबुआ । शासन द्वारा लोकसेवा गांरटी अधिनियम के तहत चिन्हित सेवाएॅ आवेदक को समयसीमा में उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया गया है। समय सीमा में सेवा उपलब्ध नहीं करवाने की स्थिति में पदाभित अधिकारी पर 250 रूपये प्रतिदिन की दर से अर्थदण्ड अधिरोपित कर संबंधित आवेदक को भुगतान करने का प्रावधान भी अधिनियम में किया गया है। बीएमओ थांदला द्वारा 27 आवेदको को सेवा देने में एक दिवस का विलंब किये जाने से 6 हजार 500 रूपये का अर्थदण्ड कलेक्टर झाबुआ श्री आशीष सक्सेना द्वारा अधिरोपित कर संबंधित 27 आवेदको में प्रत्येक को 250 रूपये प्रदाय करने हेतु आदेशित किया गया है।
किसान वर्षा की संभावना को देखते हुए खलिहान, मे रखी फसल को वर्षा से बचाने के उपाय करे
झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में वर्षा की संभावना को देखते हुए खलिहान मे रखी पककर तैयार फसल को वर्षा से बचाने के उपाय करे। ग्रीष्मकालीन मूंग, भिण्डी व कददूवर्गीय सब्जियों की खेती हेतु आदान की व्यवस्था करे व रबी की फसल कटते ही खेत तैयार कर बुआई करे। खलिहान को बिजली के खंभे या तार के नीचे न बनाए आग लगने का खतरा रहता है। गहाई के दौरान सावधानी बरते हाथ कटने का खतरा रहता है। गेहूॅ का बीज बनाने हेतु बिजातीय पौधे को खेत से उखाडकर अलग करे। गेहूॅ एवं चने की पककर तैयार फसल की कटाई समय पर कर धूप में सुखाकर गहाई करे। बीज की बुआई से 2.0 ग्राम थायाम प्लस 1.0 ग्राम कार्बेण्डाजिम प्रति किलों बीज से उपचारित कर फिर राइजोबियम कल्चर एवं पीएसबी कल्चर 5.0-5.0 ग्राम से उपचारित कर बुआई। करें आम में फुदका माहो तथा भभूतिया रोग के नियंत्रण हेतु कार्बोरिल चूर्ण 2 ग्राम तथा 3 ग्राम सल्फेक्स प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाव करे। नीबू की गमोसिस एवं एन्थेकनोज बीमारी की रोकथाम हेतु ब्लाइटाॅक्स या फाइटोलाॅन दवा 2.5 ग्राम/ली का छिडकाव करे। रसचूसक कीट के नियंत्रण के लिये इमिडाक्लोप्रिड या थायोमिथाक्सिम दवा 0.35-0.45 ग्राम/ली. की दर से छिडकाव करे। टमाटर, भिण्डी,मिर्च, बैगन आदि में प्ररोह एवं फलछेदक इल्ली की रोकथाम के लिए ट्रायजोफास दवा 2.0 मिली/ली का छिडकाव करे। भिण्डी, बैगन एवं हरी मटर, मेथी, पालक, मूली एवं हरी मिर्च की समय पर तुडाई कर ग्रेडिंग कर बाजार में बेचे। शीतकालीन सब्जियों जैसे टमाटर गोभी, पत्तागोभी, बैगन, मिर्च, शिमला मिर्च, ग्वारफली, शिमला मिर्च, अगेती आलू की सतत निगरानी करे। सब्जी हेतु हरी मटर, मेथी, पालक, मूली गाजर, प्याज आदि की समय पर सिंचाई कर अनुशंसित उर्वरक की मात्रा दे। ग्रीष्मकालीन सब्जियों एवं टमाटर, मिर्च, बैगन गोभी आदि का खेत में पौधरोपण करे एवं रोपित पौध की समय पर की सिंचाई करे। अदरक की परिपक्व फसल की सिंचाई रोक दे व समय पर प्रकंद की खुदाई करे। लहसुन की पककर तैयार फसल की समय पर सिंचाई रोक दे व समय पर खुदाई करे। पशु को कृमिनाशक दवा खिलाए। पशुओं को एच.एस.एफ.एम.डी, व बी क्यू बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण कराए।
मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग की बैठक 5 अप्रैल को
झाबुआ । मध्यप्रदेश शासन द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रावधानों के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग का गठन किया गया है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा खाद्य आयोग में अध्यक्ष सहित 6 सदस्यों को नियुक्त किया गया है। राज्य खाद्य आयोग की जिला स्तरीय बैठक 5 अप्रैल को कलेक्टर कार्यालय झाबुआ के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से आयोजित की जाएगी। बेैठक में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था, पूरक पोषण आहार कार्यक्रम, मातृत्व कल्याण योजना एवं मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की समीक्षा तथा मूल्यांकन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों को और सुचारू रूप से संचालित करने के लिये राज्य शासन तथा स्थानीय निकायों को सलाह भी दी जायेगी। आयोग के कार्यक्षेत्र में उपरोक्त चारों कार्यक्रमांे कें संबंध में स्वप्रेरणा से अथवा प्राप्त शिकायतो की जांच करने एवं योजनाओं के बेहतर ढंग से संचालन के लिये राज्य शासन तथा स्थानीय निकायों को सलाह देना भी शामिल है। राज्य खाद्य आयोग द्वारा उपरोक्त चारो कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को अधिक सुदृढ करने के बारे में अधिकारियो एवं जनप्रतिनिधियों के विचार जानने एवं सुझाव प्राप्त करने हेतु 5 अप्रैल 2018 को प्रातः 11.00 बजे बैठक आयेाजित की गई है। बैठक में सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष सहित कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत एवं बच्चों के मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुडे अधिकारियों को उपस्थित होने के लिए निर्देश दिये गये है। अगले दिन 6 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से जिले की शहरी एवं ग्रामीण क्षैत्र में संचालित योजनाओं का विभागीय अधिकारियों के साथ आयोग के सदस्यों द्वारा निरीक्षण किया जाएगा।
सफलता की कहानी : किराये का आॅटो चलाने वाला फिरोज स्वयं का आॅटो खरीदकर कमा रहा 200-300 रूपये रोज
झाबुआ । प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अपने उददेश्य के अनुरूप गरीब व बेरोजगार युवाओ को विकास की मुख्यधारा से जोडने का काम कर रही है। आर्थिक तंगी की वजह से किराये से लेकर आॅटो चलाकर गुजारा करने वाले आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले के श्री फिरोज मुहम्मद पिता अबरार निवासी जवाहर मार्ग झाबुआ को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने आॅटो का मालिक बना दिया। आॅटो के संचालन से प्रतिदिन 200 से 300 रूपये आय होती है। फिरोज को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए 1.40 लाख रूपये ऋण मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत स्वीकृत हुआ। जिससे उन्होने स्वयं का अॅाटो खरीदकर चलाना शुरू कर दिया और विकास की रफतार पकड ली। चर्चा के दौरान के दौरान फिरोज मोहम्मद बताया कि उन्हेे मंुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में एक लाख 40 हजार रूपये ऋण स्वीक््रत हुआ जिससे उन्होने स्वयं का आटो खरीदा जिससे औसत 300-400 रूपये प्रतिदिन आय हो जाती है । पहले वह किराये का आटो चलाते थे । जिससे औसत 100-150 रूपये आय होती थी। स्वयं का रोजगार स्थापित कर आॅटो का मालिक बनाने मे सहयोग करने के लिए शासन एवं मुख्यमंत्रीजी का बहुत बहुत धन्यवाद ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें