व्यापारी की दुकान से नोटो भरा गल्ला लेकर भागे बदमाश, एक ही दिन मे हुई तीन वारदात
पारा-- आज दोपहर बोरी रोड पर स्थित दो दुकानो पर बदमाशो ने दिन दहाडे हाथ साफ किया व अनाज व्यवसायी के यहा से नोटो से भरा गल्ला उठा लेगये। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को पारा का हाट बाजार होने व ग्रामीण क्षेत्र मे आदिवासी बंधुओ के यहा विवाह आने से बाजार मे काफी भीड थी। इसी भीड का फायदा उठाकर बदमाशो ने बोरी रोड स्थित अशोक छाजेड की दुकान को निशाना बनाया। श्री छाजेड अपनी दुकान पर अनाज बेचने आए किसान से दुकान के दुसरे दरवाजे पर खडे होकर चर्चा कर रहे थे। इसी बिच मोका पा कर बदमाश दुकान पर रुपयो से भरा गल्ला उठाकर निकल भागे। श्री छाजेड को कुछ शंका हुई व उन्होने दुकान मे देखा तो गल्ला गायब पाया । बाहर निकल कर इधर उधर नजर देाडाई लेकिन काई दिखाई नही दिया। उन्ळाने तत्काल पुलिस को घटना की सुचना दी चोकी प्रभारी राजीवसिह ओसाल व एएसआई विरेन्द्रसिह चोहान ने मोके पर पहुच कर घटना की जानकारी ली। श्री छाजेड ने बताया की बाजार के दिन अनाज की आवक ज्यादा रहती हे जिसके चलते उनके गल्ले मे करिब 40 हजार रुपए रखे थे। वही एक अन्य दुकान पर भी बदमाशो ने हाथ साफ किया लेकिन दुकानदार को पता चलते ही उसने बदमाशो का पिदा कीया तो बदमाश समान फेक कर भाग निकले। वही एक अन्य तीसरी घटना मे होली चोक से बदमाशो ने राकेश पिता अनसिह निनामा निवासी पिथनपुर की मोटर सायकल एमपी 45 एमजे 8763 पेशन प्लस को भी अज्ञात बदमाश उठा लेगए। मोके पर पहुची पुलिस ने पास पडोस के सीसी टीवी फुटेज को खंगाला तो पता चला की उक्त धटना मे दो बडे आदमी करिब 35/40 वर्ष के व दो बच्चे 8 दस वर्ष के गल्ल लेकर तेजी से जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने मामले को पंजिबद्ध कर विवेचना मे लेलिया हे। ज्ञात हे कि करिब 20 दिन पहले भी बापु पेट्रोल पंप पारा पर लुट की वारदात हुई थी जिसका भी अभीतक कोई पता नही चला हे। आज 20 दिनो मे ये फीर से दुसरी बडी घटना हे।नगर मे इस तरह की बडती वारदातो के चरलते आम जन मे असुरक्षा का भय पेदा होगया हे।
किसानों का सम्मान करने व गा्रमीण अंचलों में किसान हितैषी योजनाओं की जानकारी देने के लिये विधायक ने छागोला एवं दवझिरी से सम्मान रथ को किया बिदा ।
- गा्रमीणों में व्यापक उत्साह
झाबुआ । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वदार प्रदेश में किसानों के हितार्थ जो योजनायें लागू करके प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर पांच पांच बार कृषि कर्मण पुरस्कार प्राप्त हुआ है वह किसानों की मेहनत, सरकार की नीतियों-योजनाओ ंके कारण ही मिला है। इसी को ध्यान मे रखते हुए भगवान बलराम की जन्मभूमि से सरकार द्वारा किसान सम्मान यात्रा प्रारंभ की गई है जो 5 अपेल से 15 अर्प्रेल तक जिले की हर गा्रम पंचायत एवं गा्रमों म ेपहूंच कर किसानों के हित की बात की जानकारी देगी । किसी भी वर्ग का किसान हो वह सम्मान के साथ जीये यह हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है । हर गा्रम पचायत मे किसान सम्मान यात्रा पहूंचेगी और किसानों का सम्मान पार्टी के जन प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया जावेगा ।अन्नदाता किसान को पूरी पूरी सुविधायें एवं मदद मिले यह हमारी पार्टी एवं सरकार का संकल्प है । कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में जहां किसानों का शोषण होता था, उनके घरों के सामान तक को ले जाया जाता था वही भाजपा सरकार ने किसानी को लाभ का धंधा बनाने तथा आदिवासी किसानों के जीवन स्तर को उपर उठाने का काम किया है । उक्त बात बुधवार को झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के रानापुर एवु कल्याणपुरा भाजपा मंडल के गा्रम पंचायत छागोला एवं देवझिरी में किसान सम्मान यात्रा के रथ को पार्टी का झण्डा बता कर गा्रमीण अंचलों के लिये बिदा करते समय क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने उपस्थित सैकडो गा्रमीणों को संबोधित करते हुए कहीं । इसके पूर्व रथ में भगवान बलराम के प्रतिक हल की विधायक ने विधि विधान से पूजा की । देवझिरी मे किसान सम्मान यात्रा रथ को बिदा करते समय विधायक शांतिलाल बिलवाल के अलावा शैलेष दुबे, कल्याणसिंह डामोर, प्रवीण सुराणा, मेगजी भाई अमलीयार, राजेन्द्रसोनी, सुरेशचन्द्र चैहान मडल अध्यक्ष, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष खुमानभाई, यात्रा प्रभारी विलीयम भाबोर, प्रकाश राठौर, बहादूर भाबोर,रामसिंह डामोर, गगन पांचाल, धीरज बुन्देला, सहित बडी संख्या में गा्रमीणजन उपस्थित थे वही रानापुर के छागोला मेें भाजयुमो अध्यक्ष भानू भूरिया, माना अजनाीर, भवंरसिंह बिलवचाल, सूरसिंह हटिला सरपंच श्री सिंगाड, नप अध्यक्ष सुनिता गोविन्द अजनार सहित बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं गा्रमीणजन उपस्थित थे ।
वीपीएल-2 में रोमांच से भरा रहा तीसरा दिन
- सामाजिक, राजनैतिक संगठनों ने लिया शानदार मैचों का आनंद
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ के तत्वावधान में उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर आयोजित व्यापारी प्रीमियर लीग-2 के तीसरे दिन बुधवार रात को रोमांच चरम पर रहा। तीसरे दिन हुए 6 मैचों में अनेको चैकों-छक्कों की बारिष हुई। वहीं इस दिन शहर के अनेक सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनों के पदाधिकारियों ने रोमांच से भरपूर रहे मैचों का जमकर आनंद भी लिया। यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अमित जैन एवं मनोज कटकानी ने बताया कि वीपीएल का आयोजन सफलता की नित नई ईबादत लिखता जा रहा है। झाबुआ हीं नहीं अपितु मप्र के अन्य शहरों के लोग भी एसआर केबल के चेनल नं. 84 पर शानदार मैचों का लुत्फ उठा रहे है वहीं युवाओं का उत्साह इस आयोजन को फेसबुक पर देखने के प्रति चरम पर दिखाई दे रहा है। 5 अप्रेल को लीग मैच संपन्न होने के बाद 6 अप्रेल से 8 टीमों का नाक आउट दौर शुरू हो जाएाग एवं 7 अप्रेल को दो सेमीफायनल एवं फायनल मुकाबले के अलावा तृतीय स्थान के लिए कुल 4 मैचों का आयोजन किया जाएगा।
इन्होंने लिया मैचों का जमकर आनंद
समिति के राजेष शाह एवं लालाभाई हरिष शाह ने बताया कि बुधवार को कुल 6 मैच खेले गए। इनका लुत्फ उठाने में सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनों के सदस्यों ने कोई कसर नहीं बाकी रखी। भाजपा के प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य शैलेष दुबे, नगर मंडल अध्यक्ष दीपेष बबलू सकलेचा, वैष्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराना, महामंत्री पूर्वेष कटारिया, अल्पसंख्यक मोर्चे के इरषाद कुरैषी, सौरभ जायसवाल, आजाद साहित्य परिषद् के जिलाध्यक्ष डाॅ. केके त्रिवेदी, पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय, भेरूसिंह चैहान ‘तरंग’, रोटरी क्लब आजाद के अध्यक्ष अजय रामावत, संजय कांठी, बार एसोसिएषन के अध्यक्ष रमेष डोषी, स्वपनिल सक्सेना, बाालाजी मोटर्स के अषोक शाह, संजय शाह, विकास शाह, महेन्द्र ट्रेक्टर्स के एरिया मेनेजर पंकज पांडे के साथ वरिष्ठ पत्रकार यषवंतसिंह पंवार, अहद खान, सचिन बैरागी, अमित शर्मा, दौलत गोलानी, प्रवीण सोनी आदि ने भी मैच का जमकर लुत्फ उठाया। सभी अतिथियों का स्वागत विमल फ्रेंचाईजी के विषाल कटाकानी ने बैच लगाकर किया।
देर रात 3 बजे तक चले मैच
अंपायर पेनल के लालाभाई कप्तान एवं मनोज पाठक ने बताया कि तीसरे दिन कुल 6 मैच देर रात 3 बजे तक चले। मैच का लुत्फ उठाने शहर के पुरूष वर्ग के अलावा महिलाएं एवं बालिकाएं भी बड़ी संख्या में पहुंच रहीं है। उनके बैठने के लिए अलग से स्टेडियम की व्यवस्था की गई है। दूधिया रोषनी में सारे मैच हो रहे है। तीसरे दिन पहला मैच अंबिका ब्लाॅस्ट एवं फूटविट फायटर के बीच खेला गया, जो रोमांच की अंतिम सीमा तक गया। अंबिका ब्लाॅस्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम के नीरजसिंह राठौर ने आक्रमक 36 रनों की बदौलत निर्धारित 8 ओवर में 90 रन बनाने का लक्ष्य फूटविट फायटर को दिया। अंतिम गेंद पर 4 रनों की आवष्यकता को फूटविट की टीम पार नहीं कर पाई और अंबिका ब्लास्ट ने यह रोमांचक मैच जीत लिया। नीरजसिंह राठौर मेन आॅफ द मैच चुने गए। दूसरा मैच विमल केसरी एवं सत्कार सुपर कींग के बीच खेला गया। जिसमें 108 रनों का पीछा करने उतरी सत्कार सुपर कींग 81 रन ही बना सकी। विमल केसरी ने यह मैच 27 रनों से जीता। मोनू को मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। तीसरा मैच महिन्द्रा ट्रेक्टर एवं कटकानी किंग राईडर के मध्य हुआ। कटकानी किंग ने 103 रनों के जवाब में 7.5 ओवर में महिन्द्रा ट्रेक्टर ने 105 रन बनाकर मैच अपने कब्जे में ले लिया। यह मैच भी काफी रोमांचक रहा। दर्षक अपनी सांस थामे बैठे रहे। चैथा मैच स्वस्तिक स्ट्राईकर्स एवं अमन इंडियन के बीच हुआ। स्वस्तिक स्ट्राईकर्स ने निर्धारित 8 ओवरों में 119 रन का विषाल स्कोर खड़ा कर दिया। जिसे अमन इंडियन नहीं बना सका और 11 रनों से षिकस्त झेलना पड़ी। 49 रन बनाने वाले पराग रूनवाल मैन आॅफ द मैच बने। पांचवा मैच राज राईडर्स एवं अक्षा रायडर्स का हुआ। जिसमें राज रायडर्स 34 रनों से विजय रहा। राज रायडर्स के 119 रनों के जवाब में अक्षा रायडर्स 85 रन ही बना सकी। चिराग सोनी मैन आॅफ द मैच घोषित किए गए। अंतिम मैच स्पोटर्स जोन एवं सिलेक्षन ब्लास्ट के बीच खेला गया। जिसमें 8 ओवरों में सबसे न्यूनतम स्कोर मात्र 67 रन सिलेक्षन ब्लास्ट ने बनाएं, जिसका पीछा करते हुए स्पोटर्स जोन ने 1 विकेट खोकर मात्र 3 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। 6 अप्रेल को नाक आउट दौर में 8 टीमे एक-दूसरे से भिड़ेगी। 7 अप्रेल को रोमांच चरम पर रहेगा। इस दिन फायनल मैच खेला जाएगा।
निगरानी समितियो का गठन आगामी 20 दिवस मे सुनिश्चित किया जाये
- मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग की बैठक संपन्न
झाबुआ । मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन आज कलेक्टर कार्यालय झाबुआ के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता खाद्य आयोग की सदस्य श्रीमती स्नेहलता उपाध्याय ने की। बैठक में नगरपालिका परिषद झाबुआ की अध्यक्ष श्रीमती मन्नु डोडियार ,कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना , जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एम0 के0 त्यागी , सहित जनप्रतिनिधि संबंधित शासकीय विभागो के अधिकारी उपस्थित थे। बेैठक में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था, पूरक पोषण आहार कार्यक्रम, मातृत्व कल्याण योजना एवं मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की समीक्षा तथा मूल्यांकन किया गया एवं बैठक में जनप्रतिनिधियो से सुझाव एवं समस्याए जानकर सुधार के निर्देश संबंधित विभागो के अधिकारी को दिये गये। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने बताया कि पात्रता पर्ची अभी नई जनरेट नही हो रही है । इसके लिए शासन स्तर पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। इस संबंध में मुंख्यमंत्रीजी ने वीसी के माध्यम से अवगत करवाया है। बैठक में निर्देश दिये गये कि सेल्समेन दुकान रोज खोले शासकीय गेहॅु ,चावल ,नमक के साथ कपडा ,तेल ,साबुन एवं अन्य सामाग्री रखकर विक्रय करे। बैठक में आयोग की सदस्य स्नेहलता उपाध्याय ने निर्देश दिये कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान प्रतिदिन खुलना चाहिए,जो सेल्समेन निर्धारित नियमानुसार दुकान नियमित नही खोलेगे,उन्हे हटा दिया जाएगा। मध्यान्ह भोजन नियमित और मीनु अनुसार बने,इसके लिए जनप्रतिनिधि नियमित अपने क्षेत्र की स्कूल एवं आंगनबाडियो का निरीक्षण करे। भोजन चखकर देखे,यदि कोई गडबड लगे तो संबंधित अधिकारियो को बताये भोजन देने वाले समूह को भी सुधार के लिए निर्देशित करे। ऐसी आंगनबाडी कार्यक्रत्र्ता जो अन्यत्र गांव से आकर काम करती है इस कारण रोज आंगनबाडी नही खोल पाती उसे हटाकर उसमें गाॅव की स्थानीय निवासी महिला को ही कार्यक्रत्र्ता नियुक्त किया जाये। बैठक में निर्देश दिये गये कि ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर खाद्य अधिनियम के प्रावधानो के अनुसार जहा पर निगरानी समितियां नही बनी है वहां पर अनिवार्य रूप से निगरानी समितियो का गठन आगामी 20 दिवस मे सुनिश्चित किया जाये । जिन गांवो में गोडाउन नही है वहा अभी रिक्त पडे शासकीय भवन में गोडाउन की व्यवास्था करे । भवन में यदि कोई कमी लगंे तो रिपेयर कराये भवन में पानी नही टपकना चाहिए एवं शीलन की समस्या नही होना चाहिए। पात्रता पर्ची स्थानीय ीितग्राहियो की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए नगरीय क्षेत्र मे नगरपालिका एवं ग्रामीण क्षेत्र मे पंचायत/जनपद पंचायत से पं्रदाय कराने के निर्देश दिये गये।
दीनदयाल रसोई का निरीक्षण किया
खाद्य आयोग की सदस्य स्नेहलता उपाध्याय, नगरपालिका अध्यक्ष मन्नु डोडियार एवं कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने दीनदयाल रसोई का निरीक्षण किया एवं 5 रूपये थाली में भोजन कर रहे ग्रामीणजनो से चर्चा कर व्यवस्था का फीडबैंक लिया एवं आयोग की सदस्य ने रसोई के संचालन के लिए जिले के प्रयासो की सराहना की
न्यूमोकोकल कांन्जुगेट व्हेक्सिन टीकाकरण हेतु कार्यबल की बैठक संपन्न
झाबुआ । न्यूमोकोकल कांन्जुगेट व्हेक्सिन के टीकाकरण हेतु जिला कार्यबल की बैठक का आयोजन विगत 3 अप्रैल को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के लक्षित बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। अभियान के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने निर्माण साइटो, झुग्गी बस्तियों एवं माता-पिता के साथ पलायन पर रहने वाले बच्चों पर विशेष फोकस करते हुए टीकाकरण का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने के लिए जिला टीकाकरण अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को बैठक में निर्देशित किया। बैठक मेे,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ डी एस चैहान, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ राहुल गणावा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
सघन मिशन इन्द्रधनुष के लिए जिले की 30 ग्राम पंचायत को मिला 2..2 लाख का पुरस्कार
झाबुआ । सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान अंतर्गत लक्षित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कार्य शत-प्रतिशत करने वाली जिले की 30 ग्राम पंचायत को शासन द्वारा दो दो लाख रूपये का पुरस्कार दिया गया है।
इन पंचायतो को मिला पुरस्कार खेरमाल ,कलदेला, नौगावा, परवाडा, बावडीफारेस्ट, झापादरा, अमरगढ, बावडी, घुघरी, रामपुरियां, रूपगढ, रामा, रजला, हत्यादेली, भोंडली, पुवाला, खडकुई, बन, पाडलवा, ढेकलबडी, चारोलीपाडा, झायदा, बावडीबडी, अगराल, चैनपुरा, फुटतालाब, रम्भापुर, मठमठ, अमरगढ ग्राम पंचायत के संरपंचो को 7 अप्रैल को भोपाल मे सम्मानित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें