झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 07 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 अप्रैल 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 07 अप्रैल

आम्बा मे जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर समपन्न

jhabua news
झाबुआ /पारा-- समिपस्थ ग्राम पंचायात आम्बा पिथनपुर मे आज शनिवार को जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर रखा गया था। शिविर मे जिला कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ ने  उपस्थित ग्रामीणो व हीतग्राहीयो को शासन की विभिन्न योजनाओ की जानकारी देकर लाभ उठाने की समझाईस दी।  प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार को रामा ब्लाक की ग्राम पंचायत आम्बा पिथनपुर मे एक दिवसीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन रखा गया था। शिविर मे जिला कलेक्टर आशीष सक्सेना जिला पंचायत सीईओ जमना भिन्डें, रामा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमएल टांक तहसीलदार सहीत जिले विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे। शिविर मे कलेक्टर श्री सक्सेना ने प्रदेश सरकार द्वारा किसानो व आमजन के हीत मे चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ के  अधिक से अधिक लाभ लेने की समझाईस दी । दहेज दापा जेसी कुरुती को छोडने व दहेज कम लेने को कहा। कलेक्टर श्री सक्सेना ने बताया की शिघ्र ही ग्राम पंचायत आम्बा मे उचित मुल्य की दुकान चालु होगी। अब आप लोगो को सोसायटी का अनाज तेल आदी लेने कही ओर नही जाना पडेगा। प्रघानमंत्री आवास का लक्ष्य शिघ्र पुरा करने के लिए कहा। ताकी ओर मंजुरी मीले । स्वच्छ भारत अभियान के तहत शोचालय पर चर्चा कर कहा की ग्राम पंचायत को जल्द से शौच मुक्त करने का प्रयास करे। शिविर मे 200 से भी ज्यादा असंगठीत श्रमीको के पंजियन फार्म भरे गए । साथ ही प्रधानमंत्री उज्वला योजना के अतंर्गत हीतग्राहीयो को गेस टंकी व गेस चुल्हा का वितरण सरपंच सज्ज्नसिह अम्लीयार व सचिव वेलसिह पचाया ने किया। पीएचई व राजस्व विभाग  सहीत अन्य विभागो की समस्याओ से संबधित आए सभी आवेदनो का मोके पर ही निराकरण किया गया। इस अवसर पर रोजगार सहायक दिनेश वसुनिया, कमलेश मावी, सुपरसिह अम्लीयार, नाना वाकला, रुपा वाकला ,तडवी नानाभुरिया, मोरसिह मावी सहीत कई गणमान्य नागरीक व हीतग्राही उपस्थित थे।

मानपुरा एवं हीरापुर गंुदीपाडा में किसान सम्मानयात्रा का हुआ भव्य स्वागत
  • किसानों के सर्वागिण विकास के लिये केवल भाजपा ही सक्षम- शांतिलाल बिलवाल
  • ढोल ढमाको से यात्रा का स्वागत किया

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने प्रदेश के हर अंचल में किसानों के साथ ही हर वर्ग की बेहतरी के लिये प्रसंशनीय काम किया है। हमारा प्रदेश तेजी से विकसित प्रदेश बनने की दिशा में अग्रसर है। किसानों की कडी मेहनत एवं प्रदेश सरकार की मदद के चलते ही पांच पांच बार प्रदेश ने कृषि कर्मण पुरस्कार हांसील करके एक कीर्तिमान बनाया है। किसानों के लिये खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान एवं केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी ने  जो योजनायें लागू की है उससे किसानों का आर्थिक स्तर दिन ब दिन बढता ही जारहा है । प्रदेश सरकार के आदेशानुसार किसी भी किसान की कृषि कार्य करते समय ,दुर्घटना होने पर या प्राकृर्तिक आपदा आने पर 4 लाख रुपये की त्वरित मदद दी जारही है । किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर सहकारी संस्थाओं से ऋण दिया जाहरा है। गेहू का समर्थन मूल्य भी 2000 रूपये प्रति क्विंटल के मान से भुगतान किया जारहा है।आदिवासी किसानों के खेतों में नलकूप खनन के लिये अनुदान दिया जारहा है वही ट्रेक्टर खरीदी पर भी अनुदान का प्रावधान सरकार ने किया है। उन्नत बिजो एवं खाद का प्रदाय करने से किसानों की फसले दुगुनी आने लगी है। यह सब कुछ भाजपा सरकार की देन है। और किसानों का सम्मान बनाये रखने के लिये हमारी सरकार दिन रात काम कर रही है। उक्त उदबोधन विधायक शांतिलाल बिलवाल ने शुक्रवार को कल्याणपुरा भाजपा मंडल के मानपुरा एवं हीरापुर गुंदीपाडा में किसान यात्रा के भव्य आयोजन के दौरान बडी संख्या में उपस्थित गा्रमीणों को संबोधित करते हुए कहीं । मानपुरा  एवं हीरापुर गुंदीपाडा में आयोजित किसान यात्रा के भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि विधायक शांतिलाल बिलवाल के अलावा जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य शैलेष दुबे, प्रदेश स्वच्छता प्रभारी कल्याणसिंह डामोर, यात्रा प्रभारी प्रवीण सुराणा , सह प्रभारी मेजिया कटारा, मंडल अध्यक्ष सुरेश चैहान, इरशाद कुर्रेशी, सरपंच गुंदीपाडा मक्खाभाई, सरपंच मानपुरा भलिया हटिला, विलियम भाबर, नेमा भाबर, बहादूर मालीवाल, ओ पी राय, धुमसिंह नीनामा, प्रकाश राठौर,खुमान बेहरा, लालिया परमार, बोराबाई मालीवाल, सेवलीबाई गगन पंचाल ़,भलिया भाई, शंकर नायक हमीरसिंह भाई शरद नायक ,खुमान बेहरा, बड़ी संख्या में महिलाएं, सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं गा्रमीणजन उपस्थित थे। गा्रमीणों ने ढरोल ढमाको के साथ किसान सम्मान यात्रा की अनुवाई की । इस अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष मनोहर सेठिया ने भी किसान सम्मान की सफलता का जिक्र करते हुऐं इस यात्रा को किसानों के हित संरक्षण एवं सम्मान की यात्रा बताया उन्होनें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा किसानों के सम्मान के लिये आयोजित इस यात्रा की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार केसमय जहां किसानों को काफी परेशानियों के बीच खेती करना पडती थी, बिजली मिलती नही थी तथा उसे कमरतोड व्याज के चलते अपनी साल भर की कमाई भी नही मिल पाती थी । आज शिवराजसिंह चैहान के राज मे किसानों की स्थिति में आमुलचुल बदलाव आया है और किसान अब 3-3 फसले ले रहे है, उन्हे 24 घण्टे बिजली मिल रही है तथा अपनी उपज का पूरा पूरा दाम मिल रहा है। ऐसी सरकार के प्रति आम लोगों एवं किसानों का विश्वास पुख्ता हुआ है और वे भाजपा के प्रति आकर्षित हुए है। किसानों का सम्मान किया जारहा है जिससे वे अपने आप को गोरवान्वित महसूस कर रहे है । इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे ने ने भी किसान सम्मान यात्रा का जिक्र करते हुए इसे भाजपा की प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों के सम्मान मे किये जारहे हितगा्रहीमूलक कदमों का जिक्र करते हुए अन्नदाता किसान को ही पांच पाच बार कृषि कर्मण पुरस्कार प्रदेश को मिलने का कारक बताया । श्री दुबे ने कहा कि किसान ही दिन रात मेहनत करके अन्नदाता के रूप  में अभी भूमिका निभाता है । प्रवीण सुराणा ने अपने उदबोधन में 5 से 15 अप्रेल तक निकाली जारही किसान सम्मान यात्रा की रूप् रेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि जहां जहां भी सम्मान यात्रा का रथ पहूंच रहा है, गा्रमीण उत्साहित होकर उसका स्वागत कर रहे  है। किसान सम्मान यात्रा का कल्याणप्रुरा पहूंचने पर भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा कल्याणपुरा में आयोजित जनसभा में किसानों का साफा पहिना कर स्वागत किया । किसान सम्मान यात्रा पूरे जिले में बडे उत्साह के साथ चल रही है  तथा जगह जगह भव्य स्वागत हो रहा है ।

हनुमान टेकरी समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य, सभी है अत्यधिक सक्रिय
  • हनुमान टेकरी पर हनुमान जन्मोत्सव के बाद समीक्षा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा स्थानीय हनुमान टेकरी पर हनुमान जन्मोत्सव के बाद शुक्रवार रात को समीक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, भाजपा के प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य शैलेष दुबे, वैष्व महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराना, नारी स्त्री शक्ति संगठन की प्रदेष उपाध्यक्ष श्रीमती किरण शर्मा एवं वरिष्ठ समाजेसवी तथा उद्य़ोपति मनोज भाटी उपस्थित थे। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्रेमअअदीपसिंह पंवार ने की। जिनके द्वारा अपने उद्बोधन में हनुमान टेकरी के पदाधिकारी एवं सदस्यों की धर्म के प्रति सक्रियता की प्रसंषा की गई। सभी अतिथियों का स्वागत समिति के अषोक चैहान, अरूण भावसार, गजेन्द्रसिंह चन्द्रावत, राकेष झरबड़े, पल्लूसिंह चैहान, दिनेष चैहान, विवेक दुबे, तरूण बैरागी, महेषचंद्र बैरागी (पूजारी) सुश्रीत झरबडे, मनीष त्रिवेदी, श्याम संुदर शर्मा, ललित त्रिवेदी, लक्ष्मीकांत सोनी, सुभाष गिधवानी, प्रवीण राठौड़,़ मोहित पुरोहित, प्रदीप सोनी के साथ महिलाओं में हर्षा गिधवानी, चंचला सोनी, रूक्मणी वर्मा आदि द्वारा किया गया। स्वागत उद्बोधन समिति के पल्लूसिंह चैहान ने दिया।

इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा हनुमान टेकरी पर जन्मोत्सव के दिन रात्रि में हुए गरबा रास का प्रषिक्षक्षण देने प्रषिक्षक आषीष पांडे, रूचिका अषोक चैहान का सम्मान पटवारी में चयन होने पर, राकेष कटारा का सम्मान शहर में सफाई व्यवस्था में सक्रिय सहयोग देने पर, शहर में आॅटो रिक्षा चलाने वाली महिला एवं उनके पति चुनरी ओढ़ाकर एवं हनुमानजी की तस्वीर भेंटकर किया गया।

हनुमान टेकरी समिति के कार्य प्रसंषनीय
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया ने कहा कि हनुमान टेकरी समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों से मेरा पुराना लगाव रहा है। समिति की हर संभव मद्द के लिए मैं हमेषा तैयार रहूंगा। यहां समिति के पदाधिकारी-सदस्यों की सेवाएं नि‘स्वार्थ एवं निष्काम है। भाजपा के प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य शैलेष दुबे ने बताया कि हाल ही में मप्र शासन द्वारा मंदिरों के जीर्णोद्धार एवं रखरखाव के लिए राषि स्वीकृत की गई। झाबुआ में यह राषि रंगपुरा स्थित प्राचीन राम दरबार, प्राचीन देवझिरी तीर्थ स्थल एवं एक अन्य मंदिर के लिए स्वीकृत हुई है। मप्र शासन मंदिरांे के जीर्णोद्धार एवं वहां सेवा कार्यों के लिए कृत-संकल्पित है।

समिति में भी 50 प्रतिषत महिला का आरक्षण है
नारी स्त्री संगठन की प्रदेष उपाध्यक्ष श्रीमती किरण शर्मा ने कहा कि श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति में भी महिलाओं के लिए 50 प्रतिषत आरक्षण है, अर्थात इस समिति में पुरूषों के साथ महिलाओं की संख्या भी बराबर है। श्रीमती शर्मा ने बताया कि हनुमान टेकरी पर हनुमान जन्मोत्सव के दिन उन्होंने समिति की महिलाओं की सक्रियता भी देखी, जिसे देखकर उन्हें अत्यधिक प्रसन्नता हुई। महिलाओं की एक जैसी वेषभूषा एवं भंडारे में निःस्वार्थ उनके द्वारा परोसरदारी करने का कार्य अनुकरणीय है। वैष्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराना ने भी इस दौरान समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों की सक्रियता की भूरी-भूरी प्रसंषा की। कार्यक्रम का संचालन दिनेष चैहान ने किया एवं आभार युवा समिति के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र नीमा ने माना। कार्यक्रम पश्चात् सहभोज का भी आयोजन रखा गया।

वीपीएल-2 के पांचवे दिन हुए 4 रोमांचक मैच, खेल प्रषिक्षकों द्वारा प्रदान किया जा रहा विषेष सहयोग

jhabua news
झाबुआ। शहर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर 6 दिवसीय व्यापारी प्रीमियर लीग (वीपीएल-2) का आयोजन सकल व्यापारी संघ द्वारा किया जा रहा है। जिसके पांचवे दिन कुल 4 मैच हुए, सभी मैच रोमांचक भरे रहे। वीपीएल के पांचवे दिन अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि डाॅ. विक्रांत भूरिया, पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष आषीष भूरिया, वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी, अजय रामावत, अषोक शर्मा उपस्थित थे। जिनका बैंच लगाकर भावभरा स्वागत वीपीएल-2 के सूत्रधार नीरजसिंह राठौर एवं प्रायोजक विषाल कटकानी द्वारा बेंच लगाकर किया गया। वीपीएल-2 की कामंेट्री रोटरी क्लब अध्यक्ष उमंग सक्सेना, अभिभाषक मुकेष बैरागी द्वारा की जा रहीं है वहीं इसमें विषेष सहयोग ,खेल प्रषिक्षकों द्वारा प्रदान किया जा रहा है। आयोजनस्थल पर ही एलईडी के माध्यम से मैचों की सीधा प्रसारण हो रहा है। पांचवे दिन भी मैचों का आनंद लेने सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे।

पांचवे दिन हुए 4 मैच
सकल व्यापारी संघ के सचिव कमलेष पटेल ने बताया कि स्पर्धा में पांचवे दिन 4 मैच हुए। जिसमें प्रथम मैच अंबिका ब्लास्ट और विमल केसरी के बीच खेला गया। जिसमें विमल केसरी विजेता रहीं। दूसरा मैच आम्रपाली इलेवन और राज रायडर्स के मध्य हुआ। जिसमें राज रायडर्स ने जीत हासिल की। तीसरा मैच  केषव लायंस और महिन्द्रा ट्रेक्टर का हुआ। जिसमें केषव लायंस ने अत्यधिक रनों से जीत हासिल की। चैथा मैच स्पोटर्स जोन और नाकोड़ा इलेवन में हुआ। जिसमें स्पोर्टस जोन विजेता रहीं।

पंचाल विकास मंच और युवा जनकल्याण समिति की बैठक समपन्न 
  • विश्वकर्मा वंशजों के एकीकरण से ही होगा समाज का विकास- बीके विश्वकर्मा

jhabua news
झाबुआ। अखिल भारतीय विश्वकर्मा एकीकरण और अखिल भारतीय विश्वकर्मा विराट संघ के आव्हान पर पंचाल समाज विकास मंच और युवा जनकल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन स्थानीय हॉटल पर किया गया। बैठक में अखिल भारतीय विराट विश्वकर्मा संघ के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बीके विश्वकर्मा पंचाल रत्न, सर्व विश्वकर्मा पंचाल जांगिड़ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विश्वकर्मा एकीकरण के प्रदेश प्रभारी श्री रमेश पंचाल,  एकीकरण संग के राष्ट्रीय प्रचारक श्री बिरजू शर्मा, वास्तु विशेषज्ञ श्री शरद शर्मा और  एकीकरण संघ के संगठन मंत्री श्री गेंदमल पंचाल सहित विकास मंच के अध्यक्ष श्री मदनलाल, जनकल्याण समिति के अध्यक्ष जितेंद्र पंचाल मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंचाल रत्न बीके विश्वकर्मा ने कहा कि अब वक्त आ चुका है जब विश्वकर्मा वंशजों को एक होना होगा। हमारे एकीकरण में ही समाज का विकास निहित है। रमेश विश्वकर्मा ने कहा कि समाज के एकीकरण में युवाओं को आगे आना चाहिए। कार्यक्रम को बिरजू पंचाल, शरद शर्मा, मदनलाल पंचाल सहित गेंदमल पंचाल ने संबोधित किया। बैठक को लेकर समाज के वरिष्ठो और युवाओं ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन जगदीश पंचाल ने किया।

आचार्य जयंतसेन सूरीष्वरजी की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई
  • सद्गुरू गौषाला में गौ-माता को करवाया गया आहार

झाबुआ। परम् पूज्य राष्ट्रसंत जैनाचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीष्वरजी मसा की प्रथम पुण्यतिथि श्री संघ एवं परिषद् परिवार द्वारा मनाई गई। इस अवसर पर बावन जिनालय में जहां विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ दोपहर में परिषद् परिवार द्वारा स्थानीय लक्ष्मीनगर स्थित सद्गुरू गौषाला में गौमाता को पोष्टीक आहार करवाया गया। यह जानकारी देते हुए श्री संघ के सह-सचिव अनिल रूनवाल ने बताया कि प्रातः साढे़ 6 बजे भक्तामर स्त्रोत पाठ महेष जैन परिवार की ओर से किया गया। इसके पश्चात् गुरूदेवजी की पंचामृत से अभिषेक हुआ। 8 बजे श्री राजेन्द्र जयंत जैन संगीत मंडली द्वारा जयंतसेन सूरीष्वरजी मसा की अष्टप्रकारी पूजन पढ़ाई गई। विधि ओएल जैन ने संपन्न करवाई। पूजन मंे मंत्रोच्चार श्री संघ व्यवस्थापक धर्मचन्द मेहता द्वारा करवाया गया। पूजन में अष्टद्रव्य अर्पण किए गए। पूजन पश्चात् मांगूबेन सकलेचा परिवार द्वारा जयंतसेन सूरीष्वरजी मसा की आरती की गई। दोपहर साढ़े 11 बजे सामूहिक आमिल की आराधना की गई। जिसका लाभ मुकेष जैन ‘नाकोड़ा’ एवं सुनील संघवी परिवार द्वारा लिया गया। दोपहर में सामूहिक सामायिक का आयोजन हुआ।

विकलांग केंद्र एवं सद्गुरू गौषाला पर हुआ आयोजन
दोपहर में विकलांग एवं पुर्नवास केंद्र रंगपुरा डाॅ. प्रदीप संघवी परिवार की ओर से दिव्यांगों को भोजन करवाया गया। इसके साथ ही लक्ष्मीनगर सद्गुरू गौषाला में गौ-माता को पोष्टीक आहार का आयोजन अनिल मांगीलाल कांठी परिवार की ओर से किया गया। शाम को पुण्य सम्राट एवं नवकार महामंत्रजी के जाप गुरू हाॅल में किए गए। इसके पश्चात् रात्रि में भी जयंतसेन सूरीष्वरजी मसा की आरती उतारी गई।

स्नेहलता उपाध्याय,सदस्य, राज्य खाद्य आयोग ने झाबुआ जिले का भ्रमण कर व्यवस्थाए देखी

jhabua news
झाबुआ । स्नेहलता उपाध्याय,सदस्य, राज्य खाद्य आयोग ने विगत 6 अप्रैल को जिले के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय बिसौली, आॅगनवाडी केन्द्र हरिजन फलिया कल्याणपुरा एवं शासकीय उचित मूल्य दुकान कल्याणपुरा, शासकीय उचित मूल्य दुकान संदला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया एवं आवष्यक निर्देष दिये। उत्कृष्ट प्राथमिक शाला का बिसौली का निरीक्षण करने पर माध्यमिक शाला में उपस्थित बच्चो  ने बताया कि भोजन नियमित मिलता है। परिसर के पास शासकीय ट्युबवेल से पानी नियमित उपलब्ध होना पाया गया। अतिरिक्त रिक्त भवन को विद्यालय के लिये उपयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। कमजोर बच्चो के स्वास्थ्य संबंधी परिक्षण चिकित्सक से करवाने हेतु सदस्य, राज्य खाद्य आयोग ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। आॅगनवाडी केन्द्र हरिजन फलिया कल्याणपुरा मे ग्रोथ पंजी का अवलोकन किया गया।  बच्चों की उपस्थिति पर्याप्त संख्या में होना पाया गया। मेन्यु अनुसार पोषण आहार दिया जाना पाया। विशेष आवश्यकता वाले बच्चो की देखभाल करने हेतु निर्देशित किया गया।  वृध्दि पंजी इस माह की पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। न्युर्टी काॅर्नर की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु सुझाव दिया गया। शासकीय उचित मूल्य दुकान कल्याणपुरा का निरीक्षण करने पर गेहुॅ प्रारंभिक स्टाॅक 191.22 क्विंटल , चावल 45.12 क्विंटल , नमक 7.99 क्विंटल आदि होकर पाईन्ट आॅफ सेल मशीन से वितरण करते पाया गया।  उपभोक्ताओ सें चर्चा करने पर  माॅगली पति राधु हरिजन व भॅवर बाई पति सज्जन ठाकुर आदि ने राशन समय पर मिलना बताया । निगरानी समिति के सदस्यो के संबंध में जानकारी ली गई । दुकान पर नियमित निगरानी समिति की बैठक आयोजित करने हेतु निर्देशित किया। शासकीय उचित मूल्य दुकान संदला का निरीक्षण करने पर गेहुॅ प्रारंभिक स्टाॅक 87.66 क्विंटल , चावल 21.44 क्विंटल आदि होकर पाईन्ट आॅफ सेल मशीन से वितरण करते पाया गया।  उपभोक्ताओ सं चर्चा करने पर माह में दो दिन राशन वितरण करना बताया गया । राशन की दुकान नियमित खोलने एवं निगरानी समिति की बैठक नियमित करने हेतु निर्देशित किया गया । भ्रमण के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एम0 के0 त्यागी,डीपीसी श्री प्रजापति,महिला बाल विकास अधिकारी अजय चैहान ,वर्षा चैीान सहित ष्षासकीय सेवक उपस्थित थे।

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 9 अप्रैल को

झाबुआ । जिला झाबुआ व अन्य शहरों में साम्प्रदायिक सौहार्द, सतर्कता, सुरक्षा एवं कानूून व्यवस्था बनाये रखने हेतु गठित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 09.04.2018 को प्रातः 12.00 बजे स्थान कलेक्टोरेट सभाकक्ष झाबुआ में रखी गई हैं।

सघन मिशन इन्द्रधनुष  के लिए जिले की 30 ग्राम पंचायत को मिला 2..2 लाख का पुरस्कार
  
jhabua news
झाबुआ । सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान अंतर्गत लक्षित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कार्य शत-प्रतिशत करने वाली जिले की 30 ग्राम पंचायत को शासन द्वारा दो दो लाख रूपये का पुरस्कार आज भोपाल मे आयोजित कार्यक्रम मे दिया गया है। पुरस्कार जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया,संबंधित जनपद के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत के संरपंच ने प्राप्त किया।

इन पंचायतो को मिला पुरस्कार
खेरमाल, कलदेला, नौगावा, परवाडा, बावडीफारेस्ट, झापादरा, अमरगढ, बावडी, घुघरी, रामपुरियां, रूपगढ, रामा, रजला, हत्यादेली, भोंडली, पुवाला, खडकुई, बन, पाडलवा, ढेकलबडी,  चारोलीपाडा, झायदा, बावडीबडी, अगराल, चैनपुरा, फुटतालाब, रम्भापुर, मठमठ, अमरगढ ग्राम पंचायत के संरपंचो को आज 7 अप्रैल को भोपाल मे सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: