झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 10 अप्रैल 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 अप्रैल

लोकतंत्र सेनानी श्री योगेंद्र भावसार मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा सम्मानित
  • मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित किया गया गरिमामय समारोह

jhabua news
झाबुआ । भारतीय प्रजातंत्र के इतिहास में 26 जून 1975 का आपातकाल लगा दिया गया था। लोकतंत्र को अक्षुण्ण रखने और नागरिक अधिकारों के लिये आपने कठोर यातनाएँ सहीं एवं जेल में निरुद्ध रहे। आपके अदम्य साहस एवं संकल्प प्रदर्शन के कारण 21 मार्च 1977 को आपातकाल समाप्त हुआ।लोकतंत्र की रक्षा के लिये आपने अनुकरणीय त्याग और बलिदान किया हैं। आप प्रदेश के लोकतंत्र सेनानी हैं। आपके साहसपूर्ण कार्य के लिये ताम्रपत्र से सम्मानित करते हुए राज्य शासन गौरवान्वित है। इन अनमोल शब्दो से सुसज्जित ताम्रपत्र के माध्यम से मध्य प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चैहान द्वारा मुख्यमंत्री आवास में आयोजित गरिमामय समारोह में झाबुआ के लोकतंत्र सेनानी (मीसाबंदी) श्री योगेंद्र भावसार का सम्मान किया गया।उक्त गरिमामय आयोजन में सांसद एवं लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैलाश सोनी , वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कैलाश सारँग , लोकतंत्र सेनानी व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विक्रम वर्मा , पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर मंचासीन थे। इस सम्बंध में लोकतंत्र सेनानी श्री योगेंद्र भावसार ने बताया आपातकाल में जब तत्कालीन कांग्रेसी प्रधानमन्त्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने भारत में तानाशाही करते हुए ष् मीसा ष् कानून अंतर्गत लोकतंत्र की हत्या की थी। जिसके तहत पूरे देश में सामाजिक , राजनीतिक और विभिन्न क्षैत्रो के राष्ट्रवादी विचारधारा से औतप्रौत देशवासियो को बिना किसी वजह के कई महीनो तक जेलो में बंद कर कठोर दण्ड दिया गया।इस अलोकतांत्रिक तानाशाहीपूर्ण कार्रवाई से मीसाबंदियों के परिवारो पर जैसे वज्राघात ही हो गया था क्योंकि अधिकांश मीसाबंदी अपने - अपने परिवार के मुखिया थे।इसका परिणाम यह रहा की सम्बंधित सभी परिवारो की आर्थिक स्थिति ही नहीं चरमराई बल्कि परिजनों को भारी पीड़ा के दौर से गुजरना पड़ा।इस पीड़ा से उबरने में अनेको वर्ष लग गए। लोकतंत्र सेनानी श्री योगेंद्र भावसार को सम्मानित किए जाने पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार, सीसीबी चैयरमेन श्री गौरसिंह वसुनिया , भाजपा जिला महामंत्री श्री प्रफुल्ल गादिया , जिला उपाध्यक्ष श्री फकीरचन्द राठौर , जिला मंत्री श्रीमती माया सोलंकी , सकल व्यापारी संघ के संरक्षक श्री राजेन्द्र यादव एवं अध्यक्ष श्री नीरजसिंह राठौर , सामाजिक कार्यकर्ता व पीजी कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री यशवंत भंडारी व कन्या महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री कीर्ति भावसार सहित अनेक सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी।

छायन को विधायक बिलवाल ने दी 95 लाख की लागत की नल जल योजना की सौगात
  • भूमि पूजन कर योजना का कार्यारंभ किया

jhabua news
झाबुआ । किसी भी अंचल का तेजी से विकास तभी होता है  जब वहां की मूलभूत आवश्यकतायें पानी, सडक एवं बिजली की आपूर्ति ठीक तरह से हो तथा लोगों को सभी मूलभूत सेवाओं का लाभ मिलता रहे । गा्रम पंचायत मातासूला के गा्रम छायन में पिछले कई बरसों से पेय जल की समस्या को लेकर गा्रमीणजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता था । इस समस्या को लेकर मेरे द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान तक गा्रमीणों की इस परेशानी से अवगत कराया और इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश की सरकार ने गा्रम छायन में पेय जल की समस्या का स्थाई निवारण करने के लिये 95 लाख की राशि गा्रम में नल जल योजना के लिये स्वीकृत करने से इस समस्या का स्थाई्र समाधान हो जावेगा और गा्रम में जल संकट की समस्या नही रहेगी । उक्त उदबोधन गा्रम पंचायत मातासूला के गा्रम छायन में 95 लाख की लागत से बनने वाली नल जल योजना के भूमि पूजन एवं कार्यारंभ के अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल ने कहीं । श्री बिलवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती हे वह करके दिखाती है। कांग्रेस के शासनकाल में गा्रमीणों की बात को जरा भी गंभीरता से नही लिया जाता था तथा गा्रमीणों को गर्मी सहित हर मौसम में विभिन्न परेशानिया झेलना पडती। अब भाजपा की शिवराजसिंह सरकार के आने के बाद हर गा्रम फलिया सडक, बिजली एवं पानी की समस्या से निजात प्राप्त कर चुका है । जिन गा्रमों में अभी भी पानी की समस्या हे वहां सरकार वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है तथा टेंकर आदि के माध्यम से लोगों एवं मवेशियो के लिये पानी की व्यवस्था करेगी । गा्रम छायन में  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा निर्मित किये जाने वाली 95 लाख की लागत की नल जल योजना के शुभारंभ के अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री थावरसिंह भूरिसा, रामेश्वर नायक, विजय अजनार,राजू नायक, भंवरसिंह बिलवाल, किलानसिंह, ज्ञानसिंह मोरी, जनपद अध्यक्ष माना अजनार सहित बडी संख्या में गा्रमीणजन उपस्थित थे ।

किसानों की कडी मेहनत, से मध्यप्रदेष को पांच बार कृषि कर्मण पुरस्कार से नवाजा जाना किसानों का सम्मान है - शांतिलाल बिलवाल
  • किसान सम्मान यात्रा का गा्रमीण अंचलों में हो रहा भव्य स्वागत

jhabua news
झाबुआ । किसान को अन्नदाता कहा गया है और जो किसान पूरे समाज एवं देश का पेट पालता हो उसका सम्मान करना हमारे लिये गौरव की बात हैै। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने प्रदेश में भाजपा की सरकार के आते ही सबसे पहले किसानों की बेहतरी एवं उनके आर्थिक विकास के लिये कइ्र योजनायें एवं कार्यक्रम लागू करके किसानो को हर संभव मदद देकर प्रदेश एवं अंचल में कृषि का रकबा बढाने की दिशा में उल्लेखनीय काम किया है। किसानों की कडी मेहनत, परिश्रम के चलते ही मध्यप्रदेश को देश में पांच पाच बार कृषि कर्मण पुरस्कार से नवाजा जाना ही सभी किसानों का सम्मान ही है । प्रदेश में आज किसानों को जो सुविधायें मिल रही है उससे यहां का किसान भाजपा सरकार के प्रति काफी विश्वास की भावना से ओतप्रेात है। प्रदेश में किसानों को कृषि कार्य के लिये वैज्ञानिक पद्धति से किसानी के लिये उपकरण एवं औजार अनुदान पर दिये गये है, किसान की फसल का पूरा पूरा दाम मिल सके इसके लिये इस वर्ष 265 रूपये के मान से बोनस दिया जारहा है वही गेहू का समर्थन मूल्य भी 2000 रुपये शिवराजसिंह सरकार ने निर्धारित किया है। किसान यदि कृषि कार्य करते हुए जहरिले जानवरों से उसकी मौत हो जाती है या प्राकृर्तिक आपदा में उसकी जान चली जाती है तो उसके परिवार को तत्काल 4 लाख की अनुग्रह राशि प्रदेश सरकार द्वारा दी जाती है । प्रदेश भर में किसानों के सम्मान के लिये भाजपा द्वारा किसान सम्मान यात्रा निकाली जाकर जगह जगह किसानों का सम्मान किया जारहा है । कांग्रेस की सरकार में किसानों का सिर्फ शोषण ही हुआ तथा उन्हे कर्ज पटाने के लिये अपना सामान तक जप्त किया जाता था किन्तु हमारी सरकार ने शूल्य प्रतिशत व्याज दर पर किसानों को लाखों का ऋण देकर किसानों के आर्थिक विकास में एक सराहनीय काम किया है- उक्त उदबोधन क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने मंगलवार को अंचल में आयोजित किसान सम्मान यात्रा में गा्रम काला पिपल में किसानों का सम्मान करते हुए कहीं । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने बताया कि मंगलवार को गा्रमीण भाजपा मंडल द्वारा आयोजित किसान सम्मान यात्रा भोयरा से प्रारंभ होकर कोटडा, नलदी होते हुए कालापील पहूंची जहां सैकडो की संख्या में गा्रमीणजनों एवं किसानों ने किसान सम्मान यात्रा रथ का भव्य स्वागत किया । कालापिपल के बाद फुल धावडी,  पिपली पाडा में भी किसानों का सम्मान किया गया वहां से रथयात्रा ढेकल बडी पहूंची जहां किसान सम्मान यात्रा का गा्रमीणजनों से स्वागत किया । किसान सम्मान यात्रा में विधायक शांतिलाल बिलवाल , प्रदेश स्वच्छता प्रभारी कल्याणसिंह डामोर, मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया,मांगीलाल भूरिया, मेजिया कटारा, कानजी भूरिया, रादूसिंह भूरिया, राकेश बिलवाल, मंगू भगत, थावरिया भूरिया, रमेश भूरिया, कैलाश भूरिया, मानसिंह भूरिया नरवेसिंह भूरिया सहित बडभ् संख्या में सरपंच, पंच एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । कल्याणसिंह डामोर ने किसान सम्मान यात्रा में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी किसान हितकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि हमारा किसान मेहनत से कभी पीछे नही रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा लागू योजनाओ ं का लाभ उठा कर उन्होने प्रदेश भर में कृषि का लाभ का धंदा बना कर एक प्रकल्प रचना । प्रदेश को 5 बार मिले कृषि कर्मण पुरस्कार से आप सभी किसानों का सम्मान बढा है । मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया ने भी अपने विचार व्यक्त किये । किसान सम्मान यात्रा का पूरे जिले एवं अंचल में गर्मजोशी के साथ जगह जगह स्वागत हो रहा है ।

मुकेश मेहता पिछङा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष नियुक्त

jhabua news
झाबुआ । मेघनगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुकेश मेहता को भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया विधायक कलसिह भाभर निर्मला भुरिया विधायक शान्तिलाल बिलवाल प्रदेश कार्यकारणी सदस्य शेलेष दुबे की सहमति से पिछङा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगत कुशवाहा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नन्द कुमार चैहान व प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास जी भगत के निर्देश पर मोर्चा के जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है । श्री मुकेश मेहता के भाजपा पिछङा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष बनने पर समस्त जिला मण्डल मोर्चा के पदाधिकारीयो ने बधाई देते हुए प्रदेश संगठन का आभार व्यक्त किया है ।

श्री हर्ष मेहता हाईकोर्ट एडव्होकेट को एलएलएम में मिला स्वर्ण पदक’

jhabua news
झाबुआ । झाबुआ निवासी हर्ष मेहता जिन्होंने पिछले 7-8 वर्षों में इन्दौर जैसे महानगर में अपना एक बहुत ही  महत्वपूर्ण स्थान राजनीतिक, सामाजिक, वकालत एवं अन्य सभी क्षेत्रों में स्थापित किया हैं उन्होंने एक और बहूत ही बड़ी उपलब्धि जो की झाबुआ जिले के अलावा आसपास के अन्य जिले में भी  किसी भी छात्र को प्राप्त नहीं हुई  वह उपलब्धि हैं विधि (न्याय  क्षेत्र की सूपरमास्टर डिग्री एलएलएम में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया ।श्री मेहता भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य होने के साथ-साथ भारतीय जनता  पार्टी आई-टी सेल के इंदौर महानगर के सह-संयोजक भी है एवं हाल ही में आपको प्रदेश ही नहीं देश की लोकप्रिय विधानसभा जो की लोकप्रिय विधायक श्री रमेश जी मैंदोला की विधानसभा क्रमांक-2  का प्रभारी भी नियुक्त किया गया । श्री मेहता को एलएलएम कोर्स में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने हेतु शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय द्वारा स्वर्ण पदक एवं सर्टिफिकेट विधि महाविद्यालय की प्राचार्या शोभा सुद्रास,शाजापुर में  व्यवहार न्यायाधीश श्रीमती मेघा बघेल, देश के जाने माने डॉक्टर अपूर्व श्रीवास्तव एवं अन्य कई गणमान्य अतिथियों एवं छात्र छात्राओं के बीच देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर परिसर में श्री मेहता को स्वर्ण पदक एवं सर्टिफिकेट से  सम्मानित गया । स्वर्ण पदक मिलने की खबर प्राप्त होते ही मेहता के समर्थकों, रिश्तेदारों, परिजनो एवं मित्रों में खुशी की लहर छा गयी  एवं श्री मेहता को बधाईयों का तांता जारी हो गया बधाईयो में भा.ज.पा  प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री शैलेष दुबे ,बबलू सकलेचा  ओम प्रकाश शर्मा  भाजपा मीडिया प्रभारी राजेंद्र सोनी नीमा समाज अध्यक्ष मनमोहन शाह अरोड़ा समाज अध्यक्ष सत्यनारायण अरोड़ा जैन समाज से यशवंत भंडारी  व्यापारी संघ से नीरज राठौड़ कमलेश पटेल अभिभाषक संघ  अध्यक्ष  रमेश डोशी,  आरिफ शेख ,बोहरा समाज से नूरुद्दीन भाई बोहरा भाजपा आईटी सेल संयोजक सौरभ जायसवाल ब्राह्मण समाज से अजय रामावत,  मनीष कुमट, दोलत गोलानी ने श्री मेहता की इस उपलब्धि पर विधि क्षेत्र में उन्हें सर्वोच्च शिखर पर पदासीन होने की शुभकामनाएं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की चित्र फोटो(1) श्री मेहता गोल्ड मेडल ग्रहण करते हुए।

 संभागीय वेट लिफ्टिंग का इंदौर में आयोजन ’’

झाबुआ । श्रीराम स्पोर्टस (जिम) खजराना (इंदौर) के तत्वाधान में संभाग स्तरीय वेटलिफ्ंिटग प्रतियोगिता (सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर) का आयोजन दिनांक 15.04.2018 (रविवार) को किया जा रहा है । वेटलिफ्ंिटग प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतियोगी दिनांक 12.04.2018 तक जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) झाबुआ में संपर्क कर अपना ट्रायल दे सकते है । राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच श्री सुषील वाजपेयी द्वारा ट्रायल में अच्छा प्रदर्षन करने वाले खिलाडियों का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया जावेगा । उक्त चयनित खिलाडीयो को राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच श्री सुषील वाजपेयी द्वारा निःषल्क रूप से प्रषिक्षण प्रदाय किया जावेगा ताकि खिलाडियों द्वारा संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न भारवर्गो में उत्कृष्ट प्रदर्षन किया जा सके , । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) द्वारा वर्षो से विभीन्न खेलो जैसे बाॅडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग, कुष्ती, आदि हेतु निःषुल्क प्रषिक्षण एवं प्रोत्साहन राष्ट्रीय खिलाडी श्री सुषील वाजपेयी के मार्गदर्षन मंे दिया जाता रहा है । जिसके परिणामस्वरूप झाबुआ एवं जिले से विभिन्न खेलो में खिलाडी तैयार होकर प्रतियोगिताओं में अपना श्रेष्ठ प्रदर्षन कर झाबुआ जिले का नाम रोषन कर रहे है । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) स्वस्थ युवा, स्वस्थ भारत की परिकल्पना को सार्थक करने हेतु निरंतर अग्रसर  है । उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के चंदर पहलवान एवं राजेष बारिया द्वारा दी गई।

कराते एसोसिएषन द्वारा प्रथम बार जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
  • जिलेभर के 160 से अधिक प्रतियोगी ले रहे भाग

jhabua news
झाबुआ। कराते एसोसिएषन आॅफ झाबुआ द्वारा प्रथम बार स्थानीय रोटरी हाॅल में सोमवार को जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ रोटेरियन एवं पीजी काॅलेज के अध्यक्ष यषवंत भंडारी, सकल व्यापारी संघ के पदाधिकारी संजय शाह, प्रवीण रूनवाल, भरत बाबेल, रोटरी क्लब के सचिव शैलेन्द्र चोरे, आगामी अध्यक्ष अमितसिंह जादौन, सचिव हिमांषु त्रिवेदी, एसोसिएषन के अध्यक्ष उमंग सक्सेना, के आतिथ्यि में किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत एसोसिएषन के उपाध्यक्ष कमल सोलंकी, सचिव सूयप्रतापसिंह, कोषध्यक्ष विषाल त्रिवेदी, सदस्य बादल पांडे, राजा  अरोड़ा, कोच आषीष भाविस्कर, उदय गिरवाल एवं श्रीमती रमिला मेड़ा आदि ने किया। स्वागत भाषण देते हुए कराते एसोसिएषन के अध्यक्ष उमंग सक्सेना ने बताया कि झाबुआ में कराते खेल के कई खिलाड़ी बहुत ही प्रतिभावान है, जिसमें कु. निधि त्रिपाठी एवं कु. षिबा त्रिवेदी ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय देकर झाबुआ का नाम गौरवान्वित किया है। श्री सक्सेना ने आगे बताया कि एसोसिएषन के पदाधिकारियों एवं कराते खेल के प्रषिक्षकों के अथक परिश्रम तथा सहयोग से जिले में बड़ी संख्या में कराते के खिलाड़ी नियमित अभ्यास कर जिले का नाम रोषन कर रहे है। सचिव सूर्यप्रतापसिंह ने जानकारी दी कि कराते एसोसिएषन झाबुआ द्वारा प्रथम बार जिला स्तरीय सब जूनियर एवं सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन रोटरी हाॅल में किया जा रहा है। जिसमें पूरे जिले में करीब 160 से अधिक प्रतियोगी विभिन्न स्तर की प्रतियोगिता में सहभागी बनकर अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्षन करेंगे। आपने बताया कि इस प्रतियोगिता में सब जूनियर जिसमें कम उम्र के कई खिलाड़ी भाग ले रहे, उनके लिए 25 से 45 किलोग्राम वजन एवं जूनियर खिलाड़ियों के लिए 45 किलो से अधिक वजन के खिलाड़ियों की अलग-अलग ग्रुप बनाए गए है।

कराते अपनी आत्मरक्षा का श्रेष्ठ साधन है
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित प्रमुख वक्ता यषवंत भंडारी ने कराते एसोसिएषन द्वारा आयोजित की जा रहीं इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि एक समय वह था, जब झाबुआ की पहचान पिछड़े एवं अपराधग्रस्त जिले के रूप में होती थी, परन्तु हमारे क्षेत्र के कराते के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट एवं श्रेष्ठ प्रदर्षन के कारण आज हमारा जिला पूरे भारत में अच्छे खिलाड़ियों के नाम से जाना जाता है। श्री भंडारी ने बताया कि कराते एक ऐसी खेल तकनीक है, जिससे खिलाड़ी सदैव चुस्त के साथ स्वस्थ भी रहता है। साथ ही कराते खिलाड़ी अपनी आत्मरक्षा के लिए सक्षम हो जाता है तथा समय आने पर किसी का भी डटकर मुकाबला कर सकता है। स्पर्धा के आयोजन के प्रमुख सहयोगी संजय शाह ने इस अवसर पर सभी खिलाड़ी एवं प्रषिक्षकों को बधाई देते हुए आषा व्यक्त की कि इस प्रतियोगिता से कराते खिलाड़ियों में नए उत्साह एवं खेल भावना में वृद्धि होगी। प्रवीण रूवाल, भरत बाबेल, हिमांषु त्रिवेदी ने भी खिलाड़ियों के उत्साह में वृद्धि करते हुए अच्छे खेल का प्रदर्षन करने हेतु प्रोत्साहित किया।

खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई किया
प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों ने दो खिलाड़ियों के मध्य कराते के सिंबोल को उद्घोषित कर प्रारंभ करवाया। इसके पूर्व अध्यक्ष उमंग सक्सेना ने विधिवत् रूप से प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की। इस अवसर पर सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव कमलेष पटेल ने भी उपस्थित होकर कराते के खिलाड़ियों के हौंसले में वृद्धि की। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. सुनिल सिकरवार ने किया एवं आभार सचिव सूर्यप्रतापसिंह ने माना।

अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को मिलेगा दुगुना मानदेय
  • झाबुआ की आंगनबाडी कार्यकर्ताओ ने दिया मुख्यमंत्री को धन्यवाद

jhabua news
झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आंगनबाड़ी  कार्यकर्ताओं का मानदेय 10 हजार रूपये और सहायिकाओं का मानदेय 5 हजार रूपये महीने करने की घोषणा की है। साथ ही सेवानिवृत्ति की आयु भी शासकीय कर्मचारियों के समान 62 वर्ष की जाएगी। उन्हें यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कहा कि किसी भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका को बिना जांच किए नहीं हटाया जाएगा। यदि आंगनवाड़ी सहायिका द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में चयन के लिए आवेदन किया जाता है तो उन्हें वरीयता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने दीनदयाल पोषण पुरस्कार की भी घोषणा की। रिटायरमेंट के बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को  1 लाख रुपए और आंगनवाडी सहायिकाओं को 75000 रूपये दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने घोषणा की कि यदि आकस्मिक रुप से उनकी मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार को दो लाख  की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही उनकी बहन या बेटी को कार्यकर्ता या सहायिका के चयन में 10 अंक की वरीयता दी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चैहान की इन घोषणाओं से झाबुआ जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं में हर्ष की लहर दौड़ गई है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ की जिला सचिव गंगा गोयल ने इस दौरान अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को आज बहुत बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री श्री चैहान की आज की घोषणाओं से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं आर्थिक रूप से मजबूत होगी और अब उनके परिवार का पालन पोषण बेहतर ढंग से हो सकेगा। बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा आज की गई घोषणाओं का सभी सहायिकाओं को लंबे समय से इंतजार था उन्होंने हमारी उम्मीदों और मांगों से भी अधिक सौगाते आज हमें दी है।इसके लिए मुख्यमंत्रीजी का बहुत बहुत धन्यवाद। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रीना डाबर ने इस अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम तो केवल मानदेय बढ़वाने की ही मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री जी ने तो हमारे भविष्य की भी चिंता करते हुए रिटायरमेंट की आयु भी बढ़ाने की घोषणा आज कर दी है और साथ ही कार्यकर्ताओं को 1 लाख रूपये तथा सहायिकाओं को 75 हजार रूपये रिटायरमेंट के समय देने की घोषणा भी कर दी है, जिससे सभी कार्यकर्ताओं और सहायिकाए बहुत खुष हंै।

असंगठित श्रमिकों के पंजीयन 14 अप्रैल तक होंगे

झाबुआ ।  राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ऐतिहासिक योजना के अंतर्गत असंगठित मजदूरों के लिए पंजीयन का कार्य शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर पंजीयन अब 14 अप्रैल तक होंगे । पंजीयन का कार्य जिले की जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के माध्यम से जारी है। इस कार्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त अधिकारी - कर्मचारी पंजीयन कार्य को समय सीमा में पूरा करायें, जिससे कोई भी असंगठित मजदूर पंजीयन कराने से शेष नहीं रहेगा। असंगठित मजदूरों के लिए प्रारंभ की गई ऐतिहासिक योजना में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीयन एक अप्रैल से प्रारंभ कर दिया गया है। असंगठित श्रमिकों के लिए शुरू किए गए पंजीयन महाअभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में सीईओ जनपद एवं शहरी क्षेत्र में सीएमओ नगरीय निकाय द्वारा पंजीयन की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। इस पंजीयन के अन्तर्गत असंगठित मजदूरों में किसान, जिनके पास एक हेक्टेयर से कम भूमि है, को भी शामिल किया जायेगा। चालक /परिचालक भी असंगठित मजदुर में पंजीयन करवा सकते है । इस विशेष अभियान के अन्तर्गत प्रचार-प्रसार की दिशा में कार्यवाही सुनिश्चित की गई है, जिससे असंगठित श्रमिक अपना पंजीयन करा सकेंगे।

ग्राम पंचायत¨ं में 14 अप्रैल क¨ ह¨ंगी ग्राम सभायें
  • प्रधानमंत्री आवास य¨जना की प्रतिक्षा सूची अ©र प्रगति पर ह¨गी चर्चा

झाबुआ । ग्राम पंचायत¨ं में 14 अप्रैल 2018 क¨ ग्राम-सभाअ¨ं का आय¨जन किया जाएगा। ग्राम सभाअ¨ं में प्रधानमंत्री आवास य¨जना (ग्रामीण) की प्रतीक्षा सूची क¨ अपग्रेड़ करने, निर्माणधीन आवास¨ं क¨ शीघ्र पूरा कराने तथा पंचायत में चलाए जा रहे निर्माण कायर्¨ं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। ग्राम सभाअ¨ं में पंच परमेश्वर य¨जना अंतर्गत उपलब्ध राशि तथा प्रस्तावित कायर्¨ं के नवीन दिशा-निर्देश¨ं तथा एप से सदस्य¨ं क¨ अवगत कराया जायेगा। ग्राम क¨ खुले में श©ंच मुक्त घ¨षित करने की रणनीति तथा अवधि का निर्धारण किया जाएगा। खुले में श©च मुक्त घ¨षित ह¨ चुके ग्राम¨ं क¨ ष्कचड़ा मुक्त-कीचड़ मुक्तष् ग्राम के रूप में विकसित करने के लिये रणनीति निर्धारित की जाएगी। ग्राम सभा में अनिवार्य कर¨ं के करा-र¨पण एवं वसूली की जानकारी दी जाएगी। ग्राम पंचायत अंतर्गत विद्यालय¨ं में मध्यान्ह भ¨जन वितरण अ©र आंगनवाड़िय¨ं में बच्च¨ं के प¨षण आहार की व्यवस्था पर भी चर्चा ह¨गी। जिन ग्राम¨ं में सभी पात्र महिलाएँ स्व-सहायता समूह की सदस्य बन चुकी हैं, उनकी पूर्ण जानकारी ग्राम सभा में रखी जाएगी। 14 अप्रैल क¨ आय¨जित ग्राम सभाअ¨ं में स्व-सहायता समूह¨ं की स्वच्छता मिशन के अंतर्गत खुला श©च मुक्त (अ¨डीएफ) तथा ठ¨स एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (एसएलडब्ल्यूएम) में भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। ग्राम संगठन द्वारा किये गये कायर्¨ं की जानकारी ग्राम सभा में साझा की जाएगी। विभिन्न पेंशन य¨जनाअ¨ं के तहत लाभ वितरण तथा मद्यपान, तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट एवं अन्य नशीले मादक द्रव्य¨ं तथा पदाथर्¨ं के दुष्परिणाम¨ं तथा ष्मद्य निषेधष् हेतु स्वस्थ्य वातावरण निर्माण जैसे विषय¨ं पर ग्राम सभाअ¨ं में  चर्चा की जाएगी।

जिले मे 10 अप्रैल तक 679014536.45 मेटिक टन गेहूॅ खरीदा गया
  • किसानो को 2522.07 लाख रूपये का हुआ भुगतान

झाबुआ । जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एम के त्यागी ने बताया कि जिले में 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो से गेहूं 15 मार्च से खरीदी प्रारंभ की गई है। जिले में अब तक 679014536.45 मेटिक टन गेहॅू सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर खरीदा गया एवं किसानो को ई. पेमेट के माध्यम से 2522.07 लाख रूपये का भुगतान किया गया।

जिले में इन 21 केन्द्रो पर हो रहा गेहूॅ उपार्जन
जिले के 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो से गेहूॅ खरीदी का कार्य किया जा रहा है। सहकारी विपणन संस्था मर्या0झाबुआ, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रानापुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रजला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पारा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कालीदेवी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झाबुआ, सहकारी विपणन संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कल्याणपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था नौेगांवा,  सहकारी विपणन संस्था मर्या0 थांदला,  सहकारी संस्था थांदला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खवासा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बामनिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सारंगी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था करवड, सहकारी सेवा विपणन संस्था मर्या0 रानापुर, में किसानो के पंजीयन एवं गेहूॅ खरीदी संबंधी कार्य किया जा रहा है।

अब उपार्जन केन्द्र स्तर से किसानो को भेजे जा रहे एसएमएस
प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूॅ उपार्जन के लिये किसानो को उपार्जन केन्द्र पर किस दिन पहुॅचना है इसका एसएमएस अब किसानो को उर्पाजन केन्द्र स्तर से किया जा रहा है। अब उर्पाजन केन्द्र प्रभारी, समिति किसानो को चिन्हित कर उर्पाजन केन्द्र पर गेहूॅ उपार्जन के लिये उतने ही किसानो को संबंधित दिन पर पहुॅचने के लिये एसएमएस भेज रहे है,जितने की व्यवस्था आसानी से उपार्जन केन्द्र पर हो सके।

जनसुनवाई में सुनी गई समस्याएॅ, कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने लिये आवेदन

jhabua news
झाबुआ । आज 10 अप्रैल को शासन के निर्देशानुसार  जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे एवं विभागीय अधिकारियों ने लिये। आवेदन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। आवेदनो को आॅनलाईन साफ्टवेयर में दर्ज किया गया। जनसुनवाई मंे ग्राम खामडीपाडा ब्लाक पेटलावद के ग्रामीणो ने गांव में हाई स्कूल खुलवाने के लिए आवेदन दिया। मन्ना पिता भूरजी निवासी कुडवास तहसील पेटलावद ने रूपगढ तालाब में डुब में गई भूमि का मुआवजा दिलवाने के लिए आवेदन दिया । विसीया पिता गलिया निवासी खठामा तहसील मेघनगर ने काबिज वन भूमि का पटटा दिलवाने के लिए आवेदन दिया । जय मां अम्बे स्वयं सहायता समूह सजेली मालजी साथ तहसील मेघनगर की महिलाओ ने जनभगीदारी से पेयजल हेतु खोदे गये कुएं से पानी नही लेने देने व पडौसी जमीन वाले द्वारा कुएं पर कब्जा करने की शिकायत की एवं ग्रामीणो की पेयजल व्यस्था के लिए कब्जा हटवाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने ई ई पीएचई को मौके पर जाकर कब्जा हटवाने के लिए निर्देषित किया। दिव्यांग करमसिंह पिता दुबे सिंह परमार निवासी आमलीफलिया ब्लाक झाबुआ ने स्वरोजगार के लिए आवेदन दिया । कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने लीड बैंक मेनेजर श्री अरविंद कुमार को आर, सेटी के माध्यम में स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिलवाने के लिए निर्देशित किया ।

समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ ।आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभागवार समयावधि पत्रो जनसुनवाई, लोकसेवा गारंटी, सी.एम.हेल्पलाइन इत्यादि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायतो में अपने विभाग की योजनाओ के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करे साथ ही ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत शौचालय निर्माण के बाद लोगो को शौच के लिए शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित करे। सिलिकोसिस बीमारी से पीडित परिवारो में यदि गांव के मुखिया की मृत्यु हो गई है तो, परिवार के भरण पोषण के लिए जीविकोपार्जन गतिविधियो से परिवार के सदस्यो को जोडे, जो व्यक्ति इस बीमारी से पीडित है उसके उपचार की व्यवस्था करने के लिए षिविरएआयोजित कर कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया।

मां तुझे प्रणाम योजनांतर्गत युवाओ का चयन किया गया

झाबुआ। मां तुझे प्रणाम योजनांतर्गत युवाओ को भारत की अंतराष्टीय सीमा के भ्रमण अनुभव यात्रा के लिए लाटरी से चयन कलेक्टर कार्यालय मे कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक महेशचंद जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सोलंकी ,समन्वयक नेहरू युवा केंद्र श्री सोनगरा, एन,सी,सी,प्रभारी डां, गोयल, एन,एस,एस, प्रभारी डां,गीता दुबे ,स्काउट व गाइड ए प्रभारी शशि एवं जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी की उपस्थिति में किया गयी।

एएसमाधन एक दिवस में हुआ तत्काल समाधन

झाबुआ । समाधान एक दिवस मे आज लोक सेवा केन्द्र राणापुर विकास खण्ड में आज दोपहर 1ः30 बजे तक कुल 24 आवेदन प्राप्त हुए, 20 खाता खसरा, 3 मूल निवासी एवं 1 आय प्रमाण-पत्र का प्राप्त हुआ । जिसका तत्काल निराकरण किया गया ।

कडकनाथ एवं पषुपालन के प्रकरणो मे 30 अपै्रल तक ऋण वितरण सुनिश्चित करे ...कलेक्टर
  • शासकीय योजनाओं में ऋण वितरण संबंधी बैकंर्स की बैठक संपन्न

झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में विगत 9 अप्रैल को बैंकर्स एवं विभागीय अधिकारियों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे,एलडीएम श्री अरविंद कुमार सहित बैंक प्रतिनिधि एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में निर्देश दिये गये कि अधिकारी बैंको में ऋण प्रकरण लगाये एवं प्रकरणो के वितरण के लिए बैंकर्स से मिलकर प्रकरण वार वितरण की स्थिति पर चर्चा कर वितरण करवाना सुनिश्चित करे। अधिकारी हितग्राही एवं बैंकर्स की मीटिंग करवाने के लिए ब्लाक स्तर पर षिविर लगाये और प्रकरण की स्थिति से संबंधित विभाग को अवगत करवाये। बैंकर्स शासकीय मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में कडकनाथ एवं पषुपालन के प्रकरणो मे 30 अपै्रल तक ऋण वितरण सुनिश्चित करे। यदि बैंकर्स ऋण प्रकरण में वितरण नहीं कर पाते है, तो प्रकरण स्पष्ट कारण सहित संबंधित विभागो को 15 दिवस में वापस करे। कोई भी प्रकरण बिना कलेक्टर की अनुमति के वापस नही किया जाये। शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रकरण में सभी बैंकर्स ऋण स्वीकृत कर वितरण सुनिश्चित करे। आदिवासी क्षेत्र मे शासकीय योजनाओं के प्रकरणो मे ऋण वितरण नियमानुसार तय समयावधि मे करे। लक्ष्य अनुरूप ऋण वितरण नही होगा,तो संबंधित बैंक अधिकारी के विरूद्व कार्यवाही की जाएगी। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणो का एल-1 स्तर पर ही त्वरित निराकरण सुनिश्चित करे। षाखा प्रबंधक द्वारा सात दिवस मे प्रकरण का निराकरण नही किया जाएगा,तो सख्त कार्यवाही की बैठक में बैंकर्स को निर्देश दिये गये कि रोजगार गारंटी योजना के हितग्राहियों के बैंक खाता धारको से संपर्क करके बैंक खातो की आधार सीडिंग एवं संयुक्त बैंक खातो को एकल खातो मे परिवर्तित करवाना सुनिश्चित करे। जिस बी.सी.को जो ग्राम पंचायत  आंवटित की गई है, उसी ग्राम पंचायत में निर्धारित दिन व समय पर बी.सी.की उपस्थिति सुनिश्चित करे। बी.सी. एवं बैंक सखी द्वारा ग्रामीण स्तर पर पेंशन एवं अन्य योजनाओं संबंधी लेन देन ग्राम पंचायत स्तर पर ही सुनिश्चित करे। बैठक में निर्देश दिये गये कि ग्राहको को जागरूक करे कि अपने एटीएम के नम्बर, पिन नम्बर की जानकारी किसी को नहीं दे। अधिक पैसे मिलने के लालच में किसी को पैसे नहीं दे।

कोई टिप्पणी नहीं: