प्रदेष मे 24 लाख से अधिक युवाओं को स्वरोजगार केलिये बैंको से ऋण दिया गया- चैतन्य कष्यप
- भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को निष्ठास एवं लगन के साथ अभियान को सफल बनाना है- हिम्मत कोठारी
- गा्रम स्वरात अभियान को लेकर हुई भाजपा की संसदीय क्षेत्र स्तरीय बैठक
झाबुआ । बाबा साहेब आम्बेडकर की जन्म जयन्ती पर आज 14 अप्रेल से 5 मई तक पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे गा्रम स्वराज अभियान मे भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ की अहम भूमिका को लेकर एक नीजी गार्डन के सभागृह में भारतीय जनता पार्टी की संसदीय क्षेत्र की बैठक में रतलाम, झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले के जनप्रतिनिधियों, विधायकों, जिला प्रभारियों, जिला पदाधिकारियों, विधायकों, जिला पंचायत सदस्यों, जनपद सदस्यों, जनपद अध्यक्षों, नगरपरिषद के अध्यक्षों, जिला सहकारी बेंक के चेयरमेन, अनुसूचित जनजाति मोर्चे के जिला अध्यक्षों एवं सभी मंडल अध्यक्षों की बैठक का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश योजना आयोग के उपाध्यक्ष चैतन्य कश्यप, मप्र वित आयोग के अध्यक्ष हिम्मत कोठारी, कृषक आयोग सदस्य ईश्वर पाटीदार, संभागीय संगठन मंत्री उज्जैन, प्रदीप जोशी, झाबुआ जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया, रतलाम भाजपा जिलाध्यक्ष तानसिंह चैहान, जिला प्रभारी किशोर शाह, विधायक रतलाम गा्रमीण मथुरालाल, विधायक सैलाना संगीता चारेल, पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया, थांदला विधायक कलसिंह भाबर, झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल,जोबट विधायक माधोसिंह डावर, सीसीबी अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया,ं राकेश अग्रवाल, पूर्व विधायक लालहिंग देवदा, सहित तीनों जिलो की आठो विधानसभा क्षेत्र के अपेक्षितों ने भाग लिया ।पण्डित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामप्रसाद मुकर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन, कन्या पूजन के बाद वन्दे मातरम के समवेत गान के साथ संसदीय क्षेत्र की बैठक की कार्यवाही प्रारभ हुई । दो सत्रों में बैठक का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष चैतन्य कश्यप ने अपने संबोधन में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा लागू की गई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में कौशल्या योजना के नाम से कल्याणकारी योजना प्रारंभ्रा हुई है जिसमे आजीविका एवं कौशल विकास के तहत जिले के कलेक्टरों को एनजीओ से रिपार्ट प्राप्त करने के अधिकार दिये गये है । स्वरोजगार रोजना के अन्गर्तत प्रदेश में विभिन्न बैकों के माध्यम से 24 लाख से अधिक लोगों को स्वव्यवसाय के लिये ऋण दिया गया है । इसके लिये विधानसभा क्षेत्रावार बेंको एवं कलेक्टर कार्यालयों से कार्यकर्ताओं को सूचीया प्राप्त करके गा्रमीण अंचलों में सरकार द्वारा रोजगार की दिशा में किये गये कार्यो की जानकारी देना चाहिये ।उन्होन मुद्रा योजना मे दिये गये ऋण के अलावा कौशल विकास, पंच परेश्वर योजना व गा्रमीण अंचलों में सीसी रोडो के निर्माण की जानकारी देते हुए कहा कि देश में केवल मध्यप्रदेश ही ऐसा राज्य है जहां पंचायती राज मे सीसी रोड आदि का काम हुआ है । श्री कश्यप् ने बताया कि प्रधानमंत्री की उज्जवला योजना मे ेअब गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं की बजाय सभी अजजा जजा वर्ग के सभी लोगों को गैस कनेक्शन कुछ शर्तो के साथ निशुल्क दिये जाने का प्रावधान किया जाकस सभी गैस एजेंसियों को निर्देश भी जारी कर दिये गये है । उज्जवला योजना में 6 टंकिया लेने के बाद हितगा्रही के खाते में सबसिडी जमा होने की प्रक्रिया शुरू हो जावेगी । गा्रमीण अंचलों में उज्जवला योजना को लेकर जो भ्रम की स्थिति बनी है उसे गा्रम स्वराज अभियान के दौरान कार्यकर्ता गा्रमीणजनों को वास्तविकता से अवगत करा कर भ्रम की स्थिति को तोडने का काम करें । उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश में पिछले 70 सालों में जितना काम नही हुआ है उतना भाजपा के शासनकाल में हुआ है इसे कल्पना से परे बताते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य नजर आने लगा है । उन्होने कार्यकर्ताओं से इच्छाश िक्त के साथ सतत कार्य करने का आव्हान करते हुए कहा कि शिवराजसिंह चैहान के कार्यक्रमों को अक्षरश जमीन स्तर पर उतारने में अपनी भूमिका निभावे । राज्य वित आयोग के अध्यक्ष हिम्मत कोठारी ने अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ताके महत्व को स्वीकारते हुए कहा कि उन्हे अपने गा्रमीण अंचलों के भ्रमण के समय सरकार पर जो आरोप कांग्रेस द्वारा लगा कर भ्रांतिया पैदा की जारही है उसका निवारण करने के लिये जनता के बीच जाकर वास्तविकता को बताना होगा । उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रमों को प्रसंशा करते हुए स्वच्छता अभियान, उज्जव्ला योजना आदि के प्रचार प्रसार कर हितगा्रहियों को लाभान्वित कराने का आव्हान किया ।उन्होने भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को निष्ठा के साथ अभियान को सफल बनाने का आव्हान किया । दो सत्र में हुए कार्यक्रम में संभागीय संगठन मंत्री उज्जेन संभाग प्रदीप जोशी ने 14 अप्रेल से 05 मई तक चलने वाले गा्रम स्वराज अभियान के बारे मे विस्तार से बताते हुए कहा कि 14 अप्रेल बाबा साहब आम्बेडकर की जन्म जयंती पर सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाया जावेगा । जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक हमे जन्म जयंती को मनाना है, इस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उदबोधन का सीधा पन्रसारण होगा जिसका लाभ सभी को मिले ऐसी व्यवस्था करना है । 18 अप्रेल बुधवार को स्वच्छा भारत पर्व के तहत प्रत्येक गा्रम पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाया जावेगा तथा इसे एक आन्दोलन का रूप् दिया जावेगा गावों को शोचमुक्त करने के प्रयास तेज करना है, 20 अप्रेल को उज्जवला पंचायतों का आयोजन किया जावेगा जिसके तहत जिन्हे इस योजना में गैस कनेक्षन मिले है उनके स्थानीय स्तर पर सम्मेलन बुलाकर तथा गैस सिलेंडरों के वितरण जेसे आयोजनों में सहभागी होना है । 24 अप्रेल को पंचायत राज दिवस में गा्रमीण अंचलों में पंचायत स्तर पर गा्रम सभाओं का आयोजन होगा एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उदबोधन का सीधा प्रसारण होगा । 28 अप्रेल को ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से गा्रम शक्ति अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास, सौभाग्य योजना आदि के लाभार्थियों के लाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित होगें एवं सभी पात्र हितगा्रहियों को योजनाओं से जोडा जावेगा । श्री जोशी ने आगे बताया कि 30 अप्रेल को आयुष्मान भारत अभियरान मे स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के साथ प्रत्येक पंचायतों में प्रधाानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन एवं अन्य आरोग संबंििधत जानकारी दी जावेगी । 2 मई को किसानों के लिये किसान कल्याण कार्यशालाओं का आयोजन किया जाकर सभी विकास खण्डों किसानों द्वारा किस प्रकार उन्नत खेती की जासके इसके लिये आयोजन किये जावेगें । 5 मई को आजीविका कौश विकास मेलों का आयोजन स्वसहायता समूहो एवं कौशल उन्नयन मेलों का आयोजन किया जावेगा जिसमें समूह की बहिनों एवं प्रशिक्षणार्थी सहभागी होगें इस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उदबोधन का सीधा प्रसारण भी होगा । कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया ने स्वागत भाषण देते हुए आज से 5 मईतक चलने वाले गा्रम स्वराज अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए पूरे संसदीय क्षेत्र में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रचार का आव्हान किया । संसदी क्षेत्र के प्रभारी किशार शाह ने भी गा्रम स्वराज अभियान की बिन्दुवार जानकारी देते हुए संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में ब्लाक वार इस अभियान के लिये 8-8 सदस्यीय समितियों के गठन के प्राप्त निर्देशों की जानकारी दी ।उन्होने बाबा साहब आम्बेडकर की जन्म जयन्ती पर पंचायत स्तर तक कार्यक्रम करने बारे मे विस्तार से जानकारी दी । द्वितीय सत्र. में संसदीय क्षेत्र की आठो विधानसभाओ ं के प्रभारियों जिलाध्यक्ष विधायकगणों आदि के नेतृत्व में पृथक पृथक बैठकें आयोजित की जाकर गा्रम स्वराज अभियान के लिये समितियों के गठन का अन्तिम रूप दिया गया । कार्यक्रम का संचालन भाजपा महामंत्री प्रफल्ल गादिया ने किया तथा आभार प्रदर्शन रतलाम भाजपा जिलाध्यक्ष तानसिंह चैहान ने व्यक्त किया ।
किसान सम्मान यात्रा का माकनकुई मे हुआ स्वागत
झाबुआ । किसान सम्मान यात्रा षुक्रवार को गा्रम माकनकुई में पहूंची जहां बडी संख्या में उपस्थित गा्रमीणों द्वारा किसान यात्रा का परम्परागत तरिके से ढोल नगारों के साथ स्वागत किया गया । इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल, थोक भंडार के पूर्व अध्यक्ष एवं यात्रा प्रभारी विजय नायर, मण्डल अध्यक्ष हरू भूरिया, मेजिया कटारा, बहादूर हटिला सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के अलावा गा्रमीण जन उपस्थित थे । आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शांतिलाल बिलवाल ने किसानों का पुश्पमालाओं से स्वागत किया तथा अपने सबंोधन मे कहा कि कांग्रेस के षासनकाल मे किसानों को बिजली, पानी, सडक बिज, खाद आदि के लिये परेषान होना पडता था ।जबसे भाजपा की सरकार आई है किसानों के कल्याण एवं हित के लिये कई योजनायें एवं कार्यक्रमों को लागू करके किसानों की बेहतरी के के लिये काम किया गया है । श्री बिलवाल ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि किसानों की कडी मेहनत के चलते ही प्रदेष कृशि के क्षेत्र में अग्रणी प्रदेष बना है। उन्होने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये प्रदेश सरकार की नीतियों की प्रसंषा करते हुए किसानों को सम्मान का हकदार बताया । यात्रा प्रभारी विजय नायर ने भी अपने सबांेधन में किसान सम्मान यात्रा को किसानों के सम्मान का प्रकल्प बताते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।
शुद्ध अन्न एवं सब्जियां ग्रहण करने से मन में अच्छे एवं पवित्र विचारों का संचार होगा -ः यषवंत भंडारी
- शाष्व यौगिक खेती अपनाकर आप समृद्धषाली किसान के रूप में उभरेंगे -ः मनीषा दीदी
- एक दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
झाबुआ। आज आपके लिए आयोजित शाष्वत यौगिक खेती के प्रषिक्षण कार्यक्रम का आप भरपूर लाभ ले और जैविक खाद द्वारा शुद्ध अन्न, सब्जी एवं फल का उत्पाद करना समझे। कहा जाता है कि जैसा अन्न वैसा मन, अर्थात जैसे अनाज का आप उत्पादन कर स्वयं इसे ग्रहण करने के साथ ही दूसरो को यह शुुद्ध अन्न एवं सब्जी ग्रहण करवाएंगे तो मन में अच्छे एवं पवित्र विचारों का संचार होगा। यह शाष्वत यौगिक खेती का प्रषिक्षण प्राप्त करते समय आप मन में भी सकारात्मक विचार रखे और इसे आवष्यक रूप से खेती कार्य में अपनाएं। उक्त प्रेरणादायी बात प्रजापिता ब्रहा्राकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय द्वारा संस्था ग्राम गोपालपुरा में आयोजित एक दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर शुक्रवार को दोपहर अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी ने कही। श्री भंडारी ने उपस्थित किसानों से कहा कि आज देष के दूरस्थ कोलापुर से बीके मनीषा दीदी एवं बह्राकुमार विष्णुभाई आपको विषेष रूप से शाष्वत यौगिक खेती के संबंध में प्रषिक्षण देने आए है, इस तकनीकी को आप अच्छी तरह से समझकर इसे में प्रयोग लाए। श्री भंडारी ने भीली भाषा में किसानों को बताया कि यौगिक खेती कर आप अपने आप को आर्थिक के साथ सामाजिक एवं मानसिक रूप से सषक्त बना सकते है। आपको आष्चर्य हो रहा होगा कि जिस ब्रहा्रकुमारी संस्था में राजयोग एवं आध्यात्म करवाया जाता है, वहां आज आप लोगों को खेती की जानकारी दी जा रहीं है, लेकिन संस्था द्वारा किसानों को सषक्त बनाने के लिए यह कार्य भी समय-समय पर किया जाता है।
समृद्धषाली किसान के रूप में उभरे
प्रषिक्षण कार्यक्रम में बीके मनीषा दीदी एवं विष्णुभाई द्वारा कृषक महिला-पुूरूषों को रासायनिक खेती के दुष्प्रभाव के जागरूक करते हुए इनमे समाहित घातक रसायनों में बारे में बताया गया। साथ ही कहा कि यदि आप शाष्वत यौगिक खेती करते हो तो इससे आप समृद्धिषाली किसान के रूप में उभरोगे। इस अवसर पर किसानों को शासन दी जा रहीं सुविधाओं की जानकारी दी गई।
मोमबत्तीयां प्रज्जवलित कर संकल्प दिलवाया गया
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर अतिथि समाजसेवी श्री भंडारी, मनीषा दीदी एवं विष्णुभाई तथा बीके जयंती दीदी द्वारा ऊॅं की आकृति पर मोमबत्तीयां प्रज्जवलित की गई। साथ ही उपस्थित किसान महिला-पुरूषों से भी मोमबत्तीयां प्रज्जवलित करवाकर उन्हें संकल्प दिलवाया गया कि वह एक चैतन्य और पवित्र आत्मा है और आज यह सामूहिक रूप से संकल्प लेते है हम सभी रासायनिक खेती को छोड़कर शाष्वत योगिक खेती का इस्तेमाल करेंगे। साथ ही शांति मंत्र का पाठ भी करवाया गया। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत संस्था से जुड़ी किरण बहन, पुष्पा बहन, रमेषभाई आदि द्वारा किया गया। इस अवसर पर झाबुआ विकासखंड के करीब 100 किसान महिला-पुरूष उपस्थित थे। संचालन बीके ज्योति दीदी द्वारा किया गया एवं अंत में आभार किरण बहन ने माना।
’भाजपा महिला मोर्चा रायपुरिया एवं रानापुर मंडल की कार्यकारिणी की घोषणा’
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाअध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरिया ने शुक्रवार को झाबुआ जिले के रायपुरिया एवं रानापुर मंडल की महिला मोर्चा की कार्यकारिणी की विधिवत घोषणा भाजपा जिला अध्यक्ष मनोहर सेठिया की अनुशंसा पर रानापुर मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा ज्योति जोशी ,उपाध्यक्ष उमा देवी अशोक राठौड़, उपाध्यक्ष शिखा अर्पित राठी महामंत्री नैना पनिहार, मंत्री तनु तरुण सकलेचा, मंत्री अतुल बी खाकार्यालय मंत्री ममता पवार सोशल मीडिया प्रभारी अनीता सोनी एवं 14 सदस्यों की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इसी प्रकार से रायपुरिया महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुभद्रा बेन पाटीदार ,उपाध्यक्ष मैना हीरालाल, उपाध्यक्ष हेमलता धर्मेंद्र, महामंत्री रामकन्या अरविंद पाटीदार कार्यालय मंत्री शांति पुरोहित, सोशल मीडिया हेमलता अजय पाटीदार एवं अन्य सदस्यों की घोषणा कार्यकारिणी के रूप में की गई कार्यकारिणी घोषणा के बाद रानापुर एवं रायपुरिया के मंडल महिला पदाधिकारियों को दूरभाष पर एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर बधाइयों का दौर जारी है। साथी पदाधिकारियों को घर पर जाकर फूल माला से स्वागत किया गया एवं मिठाईया भी वितरित की गई।
डाॅ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर किया जाएगा माल्यार्पण
- अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल करेंगा कार्यक्रम का आयोजन
झाबुआ। भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रेल को अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल एवं जिला टीबी फोरम द्वारा स्थानीय डीआरपी लाईन स्थित डाॅ. अंबेडकर पार्क पर मनाई जाएगी। इस अवसर पर पार्क में स्थापित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। पश्चात् संकल्प भी लिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल के जिलाध्यक्ष एवं जिला टीबी फोरम के सचिव रामप्रसाद वर्मा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम सुबह 9 बजे अंबेडकर पार्क पर होगा। सर्वप्रथम डाॅ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पण किए जाएंगे एवं उन्हें याद किया जाएगा। पश्चात् वक्ताओं में जिला सलाहकार मंडल (डीपीए) के अध्यक्ष यषवंत भंडारी, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, आदिवासी चेतना षिक्षण सेवा समिति के सचिव बेनेडिक्ट डामोर, जिला टीबी फोरम अध्यक्ष डाॅ. एलएस राठौर आदि द्वारा उनके जीवन पर प्रकाष डाला जाएगा एवं जयघोष लगाए जाएंगें। इस दौरान डीपीए अध्यक्ष श्री भंडारी द्वारा उपस्थित सभीजनों को संकल्प भी दिलवाया जाएगा। दोनो संस्थाओं के कमता मेड़ा, दुर्गाप्रसाद तिवारी, दौलत गोलानी, अरूण डामोर, रवि बारिया, मड़िया भाबोर, ओमप्रकाष मेड़ा, श्रीमती मंजु वर्मा, जरूभाई डामोर, जितेन्द्र वर्मा, आदि ने आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
योगासन एक ऐसी विज्ञान सम्मत विधा है जिसके माध्यम से अपने स्वयं के लिये थोडा सा समय देकर आरोग्यमय जीवन जीया जासकता है- विष्वामित्र
- महिला पतंजलि योग शिविर के तीसरे दिन आसानों एवं प्राणायम के दिये टिप्स
झाबुआ । इंसान को हमेशा स्वस्थ एवं आरोग्यमय रहने के लिये नियमित दिनचर्या में यांेगासन, प्रणायाम एवं आसनों का एक समय निश्चित कर लेना चाहिये । प्रातःकाल जब प्राणवायु आक्सीजन प्रचूर मात्रा में रहती है तब योग के माध्यम से अपने जीवन को सुखद, टेंशन फ्री रह कर योग क्रियाये करने से उसे बीमारी से मुक्ति मिल ही जाती है तथा उसका जीवन भी आनन्दमयी व्यतित होता है। पंतजंलि योग का सिद्धांत ही है ’’ करे योग रहे निरोग’’ इंसान इस भौतिक युग की आपाघापी में सिर्फ अर्थोपार्जन में ही दिन रात लगा रहता है - उसे अपने स्वास्थ्य एवं शरीर की कोई चिन्ता नही रहती है । ऐसे में चाहे वह करोडो कमा लेवें किन्तु शारीरिक व्याधिया , बीमारियां जब आ जाती है तो उसका जीवन ही निरस हो जाता है । इसलिये योगासन एक ऐसी विज्ञान सम्मत विधा है जिसके माध्यम से अपने स्वयं के लिये थोडा सा समय देकर हम आरोग्यमय रहने के साथ ही मानसिक रूप से भी अपने आप को स्वस्थ एवं प्रसन्न रख सकते है। उक्त बात शुक्रवार को स्थानीय नसियाजी में पतंजलि महिला योग समिति द्वारा आयोजित योग शिविर के तीसरे दिन हरिद्वार से पधारे विश्वामित्रजी ने बडी संख्या में उपस्थित महिलाओं एवं पुरूषो को योगाभ्यास कराते समय कहीं । तीसरे दिन के शिविर में महिला योग प्रमुख रूखमणी वर्मा ने आगन्तुकों का स्वागत करते हुए कहा कि नगर के लिये सौभाग्य की बात है कि बाबा रामदेवजी के पंतजलि योग पीठ से हमारे बीच प्रचारक विश्वामित्र जी ने इस अंचल मे अपना अमूल्य समय देकर लोगों विशेष कर वृद्ध जनों एवं महिलाओं को योग के माध्यम से निरोग रहने के गुर सिखा रहे है । इस अवसर पर विश्वामित्र ने विभिन्न आसनों मे पादासन, वक्रासन, भुजंगासन, त्रिकोणासन लोकासन, व्रतासन, अर्द्धहलासन, कटी चक्रासन, के अलावा 12 योगिंग जोगिंग का अभ्यास करवाया वही प्राणायम में भस़्ित्रका, अनुलोम विलोम, कपालभांति, भा्रमरी, उदविद, गुंजन, प्रणव, वृक्षासन आदि का अभ्यास करवाया । प्रातः 5-30 बजे से 7 बजे तक चले इस योगा शिविर में विश्वामित्र ने कहा कि इन आसनों एवं प्राणायम का नियमित अभ्यास करने से प्रत्येक व्यक्ति के मस्तिष्क का शोधन होने के साथ आनन्द की प्राप्ति होती है, वनज कम एवं नियंत्रित रहता है, ध्यान की शक्ति प्राप्त होती है तथा साधकों के लिये ये अत्यन्त ही उपयोगी है । जीवन को जीने के लिये जरूरी है कि हम स्वस्थ रहे , निरोगी रहे, प्रसन्न रहे तथा बिना किसी मानसिक दबाव के टेंशन फ्री रह सकें । संस्था प्रमुख सुश्री रूकमणी वर्मा ने बताया कि शिविर में मात्र दो दिन का समय शेष है और नगरवासियों को इस दुर्लभ अवसर का लाभ उठाने के लिये योग शिविर का लाभ उठाना चाहिये ।
सरकार बनवा रही दुधारू मवेशी गाय और भैंसों का आधार
- दुधारू पशुओं पर लग रही यूनीक पहचान संख्या वाला टैग साथ ही मनाया जा रहा गोकुल महोत्सव
पिटोल । पशुओं के कान में टैग लगाकर 12 अंकों की पहचान संख्या प्रदान की जा रही हैण्पिटोल पशुचिकित्सालय पदस्थ पशु चिकित्सक डॉण् अनिल कुमार मेडा व सहायक पशुचिकित्सक क्षेत्राधिकारी डॉण् लक्ष्मण सिंह नायक ने बताया की इससे पशुओं की अवैध खरीद.फरोख्त और तस्करी के साथ उन्हें लावारिस छोड़ने जैसी क्रियाओ पर लगाम लगाने में मदद मिलेगीण्जिस तरह से साफ्टवेयर में मनुष्यों के आधार नंबर डालने से उसके बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो जाती हैए उसी तरह से गाय एवं भैंस पर लगने वाले इस यूआईडी नंबर को साफ्टवेयर में डालने से उस दुधारू पशु के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। यूआईडी नंबर में गाय की आयुए नस्लए लिंगए स्तनपानए ऊंचाईए शरीरए रंगए सींग प्रकारए पूंछ और पशु के विशेष अंकों का विवरण होगा तथा इस दुधारू पशु की यूआईडी नंबर कंप्यूटर में डालने पर माउस से एक क्लिक करने पर ही उस पशु के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगीण् राज्य के हर गांव के मवेशी पशुओ के कानों में यूआईडी नंबर की एक चिप लगा कर दुधारू पशुओं की जानकारी एक फॉर्म में भर कर लाएंगे और उसके बाद इसे सॉफ्टवेयर में डाल देंगे और जरूरत पड़ने पर इनको अपडेट भी करते रहेंगेण् गायों एवं भैंसों का पता लगाने के अलावा इनकी तस्करी पर भी रोक लगाई जा सकेगी क्योकि इसमें मवेशी के साथ उसके मालिक की भी जानकारी होगी।
गोकूल महोत्सव के दौरान पशुओ को दिया जा रहा डोर टू डोर उपचार
साथ ही श्री मेड़ा ने बताया की 15 दिवसीय गोकुल महोत्सव भी मनाया जा रहा जिसमे अस्पताल आने वाले प्रत्येक पशुओ के साथ साथ घर घर जाकर क्षेत्र में पड़ने वाले सभी 16 गावो के 3 वर्ष से अधिक उम्र के सभी मादा पशुओ की जाच कर उनका उपचार और टीकाकरण किया जायेगा साथ ही बताया की इस योजना का उद्धेश्य है की दूर दराज के गावो तक विभाग की योजनाओ की जानकारी पहुचाने के साथ ही पशुओ को स्वास्थय लाभ पहुचाया जा सके द्य इस दौरान पशु पालको को पशुओ के स्वास्थ ए उनके रख रखाव के अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारिय भी दी जाएगी।
आसपास के 16 गाँव को देना है सेवाए
पिटोल शासकीय चिकित्सालय के सेवा क्षेत्रान्तर्गत आसपास के 16 छोटे बड़े गाँव आते हे जिनमे 16000 से अधिक दुधारू पशु है ।
डाॅं0 अम्बेडकर जयंती पर होगा कार्यक्रमों का आयोतन
झाबुआ । जिले में डाॅं0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती 14 अप्रैल के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे । डाॅं0 अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजली अप्र्रित कर उनके जीवन वृत के बारे में जानकारी दी जाएगी । अपर कलेक्टर श्री एसपीएस चैहान ने बताया कि अंम्बेडकर गार्डन झाबुआ में प्रातः 9ः30 बजे शासकीय सेवक उपस्थित होकर अम्बेडकर जयंती के अवसर पर डाॅं0 अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजली अप्र्रित करेगे।
प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग जिले के भ्रमण पर
झाबुआ । झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन 16 अप्रैल को जिले के भ्रमण पर रहेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री सारंग 16 अप्रैल को प्रातः 11 बजे जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ मे आयोजित किसान सम्मेलन मे सहभागिता करेगे। उसके बाद अपरान्ह 3 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला योजना समिति की समीक्षा बैठक लेगे।
मतदान केन्द्र पर बिजली पानी की सुविधा का करेगे निरीक्षण, विधानसभा चुनाव हेतु झोलन अधिकारी नियुक्ति
झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 की अवधि में स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराये जाने एवं भारत निर्वाचन आयोग के मापदण्ड अनुसार मतदान केन्द्र पर बिजली,पानी, मोबाईल कनेक्टीविटी, रूट चार्ट इत्यादि मूलभूत सुविधाओ के पर्यवेक्षण कार्य हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सक्सेना ने विधानसभा क्षेत्र 193 झाबुआ, विधानसभा क्षेत्र 194 थांदला, विधानसभा क्षैत्र 195 पेटलावद के लिए झोलन अधिकारियो की नियुक्ति कर बैठक लेकर आदेशित किया है कि निर्वाचन आयोग के मापदण्ड अनुसार मतदान केन्द्र की व्यवस्था सुनिश्चित करे। साथ ही जिले में चल रहे मतदाता सूची के शुद्विकरण कार्य का भी निरीक्षण करे । मतदाता सूची में मृत निर्वाचको के नाम निरसन,स्थानांतरण,मतदाताओ की दोहरी पृविष्टि,फोटो संबंधी त्रृटि ,स्थानांतरित मतदाता का नाम हटाना इत्यादि कार्य किये जा रहे है।
परिवहन विभाग ने कार्यवाही कर वसूल किया राजस्व
झाबुआ । परिवहन विभाग द्वारा गुरूवार को जिले में नियमविरूद्व एवं ओवरलोड संचालित वाहनो पर जिला परिवहन अधिकारी के नितृत्व में अभियान चलाकर झाबुआ,कल्याणपुरा,मेघनगर, थांदला में वाहनो पर कार्यवाही कर लगभग 70 हजार रूपये कर तथा शमन शुल्क वसूला गया। टैक्स बकाया होने से दो बस जप्त की गई।जप्त बसो से 1 लाख रूपये राजस्व प्राप्ति होगी। यात्री बसो में जीपीएस, सीसीटीवी केैमरे एवं स्पीड गवर्नर की भी जांच की गई । यात्री बसो में किराये पर दिव्यांगो को 50 प्रतिशत छूट संबंधी सूचना से भी ड्रªायवर कंडक्टर को अवगत कराया। कार्यवाही में जिला परिवाहन अधिकारी राजेश गुप्ता के साथ आरक्षक सौरभ सिंघल, राधारमण मीणा,देवेन्द्र तिवारी, महेन्द्र पारिया एवं नरेन्द्र चतुर्वेदी शामिल थे ।
कृषक समृद्वि कार्यक्रम का 16 अप्रैल को होगा सीधा प्रसारण
झाबुआ । आगामी 16 अप्रैल 18 को मुख्यमंत्रीजी के द्वारा शाजापुर में कृषक समृद्वि योजनांतर्गत रबी वर्ष 2016-17 (उपार्जन वर्ष 2017 ) के गेहूं उपार्जन करने वाले किसानों के सत्यापन किये हुये बैंक खातों में आरटीजीएस/ एनईएफटीएड से रू0 200/- प्रति क्विंटल राशि जमा की जाएगी । शाजापुर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा । जिले के किसान मुख्यमंत्रीजी का उदबोधन सुन/देख पाये, इसके लिए कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर झाबुआ में जिला स्तर पर एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है। झाबुआ जिले के जिन किसानो ने गत वर्ष रबी विपणन वर्ष 2016-17 मे गेहूं उपार्जित वर्ष 2017 में गेहूं को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन केन्द्रो पर विक्रय किया है ऐसे कृषको को पात्रता अनुसार गेहूं पर प्रति क्विंटल रूपये 200/- के मान से कृषक प्रोत्साहन राशि पात्रतानुसार कृषको के बैंक खातो में जमा कर लाभ दिया जाएगा । किसी किसान के बैंक खाता, आई,एफ,एस,सी, कोड, मोबाइल नम्बर में त्रुटि होने की स्थिति में संबंधित उपार्जन केन्द्र पर बैंक पास बुक की छायाप्रति ले जाकर संम्र्पक कर सुधार करवायें । जिससे शासन द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि बैंक खाते में जमा हो सकें ।
ग्राम पंचायत¨ं में 14 अप्रैल क¨ ह¨ंगी ग्राम सभायें
- प्रधानमंत्री आवास य¨जना की प्रतिक्षा सूची अ©र प्रगति पर ह¨गी चर्चा
झाबुआ । ग्राम पंचायत¨ं में 14 अप्रैल 2018 क¨ ग्राम-सभाअ¨ं का आय¨जन किया जाएगा। ग्राम सभाअ¨ं में प्रधानमंत्री आवास य¨जना (ग्रामीण) की प्रतीक्षा सूची क¨ अपग्रेड़ करने, निर्माणधीन आवास¨ं क¨ शीघ्र पूरा कराने तथा पंचायत में चलाए जा रहे निर्माण कायर्¨ं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। ग्राम सभाअ¨ं में पंच परमेश्वर य¨जना अंतर्गत उपलब्ध राशि तथा प्रस्तावित कायर्¨ं के नवीन दिशा-निर्देश¨ं तथा एप से सदस्य¨ं क¨ अवगत कराया जायेगा। ग्राम क¨ खुले में श©ंच मुक्त घ¨षित करने की रणनीति तथा अवधि का निर्धारण किया जाएगा। खुले में श©च मुक्त घ¨षित ह¨ चुके ग्राम¨ं क¨ ष्कचड़ा मुक्त-कीचड़ मुक्तष् ग्राम के रूप में विकसित करने के लिये रणनीति निर्धारित की जाएगी। ग्राम सभा में अनिवार्य कर¨ं के करा-र¨पण एवं वसूली की जानकारी दी जाएगी। ग्राम पंचायत अंतर्गत विद्यालय¨ं में मध्यान्ह भ¨जन वितरण अ©र आंगनवाड़िय¨ं में बच्च¨ं के प¨षण आहार की व्यवस्था पर भी चर्चा ह¨गी। जिन ग्राम¨ं में सभी पात्र महिलाएँ स्व-सहायता समूह की सदस्य बन चुकी हैं, उनकी पूर्ण जानकारी ग्राम सभा में रखी जाएगी। 14 अप्रैल क¨ आय¨जित ग्राम सभाअ¨ं में स्व-सहायता समूह¨ं की स्वच्छता मिशन के अंतर्गत खुला श©च मुक्त (अ¨डीएफ) तथा ठ¨स एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (एसएलडब्ल्यूएम) में भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। ग्राम संगठन द्वारा किये गये कायर्¨ं की जानकारी ग्राम सभा में साझा की जाएगी। विभिन्न पेंशन य¨जनाअ¨ं के तहत लाभ वितरण तथा मद्यपान, तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट एवं अन्य नशीले मादक द्रव्य¨ं तथा पदाथर्¨ं के दुष्परिणाम¨ं तथा ष्मद्य निषेधष् हेतु स्वस्थ्य वातावरण निर्माण जैसे विषय¨ं पर ग्राम सभाअ¨ं में चर्चा की जाएगी।
असंगठित श्रमिकों के पंजीयन के लिए बस एक दिन षेष 14 अप्रैल तक होंगे पंजीयन
झाबुआ । राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ऐतिहासिक योजना के अंतर्गत असंगठित मजदूरों के लिए पंजीयन का कार्य शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर पंजीयन अब 14 अप्रैल तक होंगे । पंजीयन का कार्य जिले की जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के माध्यम से जारी है। इस कार्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त अधिकारी - कर्मचारी पंजीयन कार्य को समय सीमा में पूरा करायें, जिससे कोई भी असंगठित मजदूर पंजीयन कराने से शेष नहीं रहेगा। असंगठित मजदूरों के लिए प्रारंभ की गई ऐतिहासिक योजना में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीयन एक अप्रैल से प्रारंभ कर दिया गया है। असंगठित श्रमिकों के लिए शुरू किए गए पंजीयन महाअभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में सीईओ जनपद एवं शहरी क्षेत्र में सीएमओ नगरीय निकाय द्वारा पंजीयन की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। इस पंजीयन के अन्तर्गत असंगठित मजदूरों में किसान, जिनके पास एक हेक्टेयर से कम भूमि है, को भी शामिल किया जायेगा। चालक /परिचालक भी असंगठित मजदुर में पंजीयन करवा सकते है । इस विशेष अभियान के अन्तर्गत प्रचार-प्रसार की दिशा में कार्यवाही सुनिश्चित की गई है, जिससे असंगठित श्रमिक अपना पंजीयन करा सकेंगे।
अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार कांउसिल का मुबंई में हुआ आयोजन
- गुर्जर को बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर नोबेल पुरूस्कार से किया सम्मानित
झाबुआ। अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार कांउसिंल द्वारा 8 अप्रैल को अपने अधिवेशन में मुंबई के एक निजी हाॅटल सीप्रींसेस में आयोजित किया गया। जिसमें झाबुआ के उमेश गुर्जर को बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर नोबेल पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह में मुबंई में आयोजित कार्यक्रम में बडी बडी हस्तियो ने शिरकत की। इस अवसर पर झाबुआ के नव युवक उमेश गुर्जर को बाबा साह भीमराव आम्बेडकर नोबेल पुरूस्कार से सम्मानित किया गया है। इनके द्वारा जिले में बाल श्रमिक पर विभिन्न कार्यक्रमो को आयोजित कर उन पर कार्य किया है। इसके अलावा उमेश गुर्जर के द्वारा वर्ष 2005 से 2007 तक बचपन बचाओ आंदोलन की शुरूआत कर विशिष्ट कार्य किये है। इनके अलावा नेहरू युवा केन्द्र से वर्ष 2005 में भी उत्कृष्ट कार्य कर जिला युवा पुरूस्कार से सम्मानित किया गया था। वर्ष 2003 में कृष्ण युवा मंडल करडावद बडी में युवाओ को शिक्षा से जोडना एवं खेल प्रतिभागीयो को ग्राम से जिला स्तर तक पहुचाने का उत्कृष्ट कार्य किया गया। वर्ष 2007 में नेशनल युथ रैली खेल युवा मंत्रालय के नेतृत्व में मेरठ से दिल्ली तक की पैदल यात्रा में भी सहारनीय योगदान रहा। रोटरी क्लब के बैनर तले भी इनके द्वारा नेत्र परिक्षण में भी अभिन्न कार्य किये। वर्ष 2005 में न्यू दिल्ली में आयोजित वल्र्ड का्रंगेस चाइल्ड लेबर एंड एजुकेशन कार्यक्रम में भाग लिया गया था। वर्ष 2010 से 2013 तक जन अभियान परिषद् में ग्रामीण किसानो के लिये खेती करने की नई तकनीक एवं शासकीय योजनाओ से जोडने का कार्य भी किया गया। विभिन्न संस्थाओ में उत्कृष्ट कार्य हेतु कई पुरूकृत से सम्मानित भी किया गया है। मुबंई में हुये अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार कांउसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सनी शाह के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ल, एवं मुबंई बालीवुड की अभिनेत्री रिमी सेन, मनीषा केलकर, एकता जैन, तनीषा सिह, प्रख्यात गायक सुदेश भौ़सले,आदित्य कुमार, उमेश गुजराती, शिखा धारीवाल आदि अनेक जानी मानी हस्तीयो ओैर सामाजिक कार्यकत्र्ताओ ने कार्यक्रम मे सहभागिता की। उमेश गुर्जर को इस सम्मान के लिये संगठन के झाबुआ जिलाध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा, दौलत गोलानी, अरूण डामोर, मंजु वर्मा, आजाद साहित्य परिषद् सचिव शरत शास्त्री, जयेन्द्र बैरागी, पीडी रायपूरिया, यशवंत भण्डारी,राकेश पोतदार, पुनित शुक्ला, राजु गंुर्जर आदि अन्य साथियो के द्वारा बधाईयां दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें