रांची, 13 अप्रैल,झारखंड के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने आज दावा किया कि भाजपा के शासनकाल में राज्य में अभूतपूर्व विकास हुआ है। सिंह ने नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर यहां प्रदेश भाजपा कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए यह दावा किया। सिंह ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी शहरों में सामुदायिक भवन, सांस्कृतिक परिसर, मार्केट, घाटों एवं तालाबों का सौंदर्यीकरण आदि का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी वर्गों का ख्याल रखा। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोगियों को भी जमशेदपुर में विशेष आवास बनाकर बसाया गया। रांची में फुटपाथ दुकानदारों के लिए सुपर मार्केट का निर्माण हो रहा है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पर तंज कसते हुए कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने फुटपाथ दुकानदारों के लिए सुपर मार्केट बनाने का वादा किया था लेकिन झोपड़ी मार्केट भी नहीं बन पायी।
शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018
भाजपा शासनकाल में अभूतपूर्व विकास हुआ: सीपी सिंह
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें