भाजपा शासनकाल में अभूतपूर्व विकास हुआ: सीपी सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018

भाजपा शासनकाल में अभूतपूर्व विकास हुआ: सीपी सिंह

jharkhand-development-in-bjp-rule-cp-singh
रांची, 13 अप्रैल,झारखंड  के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने आज दावा किया कि भाजपा के शासनकाल में राज्य में अभूतपूर्व विकास हुआ है। सिंह ने नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर यहां प्रदेश भाजपा कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए यह दावा किया। सिंह ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में अभूतपूर्व विकास हुआ है।  उन्होंने कहा कि राज्य के सभी शहरों में सामुदायिक भवन, सांस्कृतिक परिसर, मार्केट, घाटों एवं तालाबों का सौंदर्यीकरण आदि का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी वर्गों का ख्याल रखा। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोगियों को भी जमशेदपुर में विशेष आवास बनाकर बसाया गया। रांची में फुटपाथ दुकानदारों के लिए सुपर मार्केट का निर्माण हो रहा है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पर तंज कसते हुए कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने फुटपाथ दुकानदारों के लिए सुपर मार्केट बनाने का वादा किया था लेकिन झोपड़ी मार्केट भी नहीं बन पायी।

कोई टिप्पणी नहीं: