रांची 31 मार्च (वार्ता) झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति (एससी-एसटी) समाज द्वारा आगामी 02 अप्रैल को बुलाये गये भारत बंद के समर्थन का निर्णय लिया है। राजद के प्रदेश प्रवक्ता डा.मनोज कुमार ने आज यहां कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विरोधी है। यह सरकार जनता को भ्रम में रख कर राजनीति कर रही है। पिछले दिनों सुभाष कांशीनाथ महाजन बनाम स्टेट ऑफ महाराष्ट्र केस के मामले में दिए गए फैसले से देश के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों में भ्रम की स्थिति है और केंद्र सरकार इनके अधिकारों के रक्षा करने में बिल्कुल असफल है। इनके लिए केन्द्र द्वारा कोई ठोस पहल नहीं करना चिंतनीय है। इस कारण पार्टी ने भारत बंद का समर्थन करने का निर्णय लिया है। इधर, झारखंड मुक्ति मोर्चा महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा विगत 20 मार्च 2018 को सुभाष काशीनाथ महाजन बनाम स्टेट आॅफ महाराष्ट्र केस के मामले में दिये गए फैसले से देश के अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लोगों के लिए गंभीर संकट पैदा हो गया है। वे अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस फैसले के बाद उन्हें अत्याचार से खुद को बचाने में अत्याधिक मुश्किलें आएंगी। भारतीय जनता पार्टी एवं मोदी सरकार का दलित और आदिवासी विरोधी मनुवादी चेहरा सामने आ रहा है। 02 अप्रैल को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा भारत बंद का समर्थन करेगी।
रविवार, 1 अप्रैल 2018
झामुमो-राजद ने भारत बंद का समर्थन किया
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें