भोपाल, 11 अप्रैल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में कैशलेस इलाज की व्यवस्था को बढ़ाकर चार लाख रूपये करने की घोषणा की है। अभी यह सीमा दो लाख रूपये की है। इस योजना में प्रीमियम का 25 प्रतिशत अंश बीमा करवाने वाले पत्रकार को देना होता है, जबकि शेष 75 प्रतिशत अंश मध्यप्रदेश सरकार देती है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आयोजित पत्रकारिता सम्मान समारोह को कल रात यहां संबोधित करते हुए चौहान ने पत्रकारों की मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता देने की अधिकतम राशि को भी एक लाख से बढ़ाकर चार लाख रूपये करने एवं पत्रकारों के कैमरे क्षतिग्रस्त होने पर आर्थिक सहायता राशि 25,000 से बढ़ाकर 50,000 रूपये करने की भी घोषणा की। इसके अलावा, उन्होंने यह भी घोषणा की कि पत्रकारों को 25 लाख रूपये तक के आवास ऋण पर पाँच प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाएगा। चौहान ने कहा कि पत्रकारिता असाधारण और चुनौतीपूर्ण काम है। पत्रकार को विभिन्न परिस्थितियों में अलग-अलग दायित्वों का निर्वहन करना पड़ता है। सूचना को खबर का आकार देने की तड़प और संघर्ष आसान नहीं होता है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक विपदा, साम्प्रदायिक तनाव या आतंकी घटनाओं की खबरों की खोज में कई बार पत्रकारों को जान का जोखिम भी उठाना पड़ता है। इस दौरान, मुख्यमंत्री ने वर्ष 2015 एवं 2016 के लिये पत्रकारिता सम्मान से 30 पत्रकारों को अलंकृत किया, जिनमें नलिनी सिंह, रामबहादुर राय, रमेश पतंगे एवं अनिल दुबे शामिल हैं।
बुधवार, 11 अप्रैल 2018

मध्यप्रदेश में पत्रकारों की कैशलेस उपचार सीमा होगी चार लाख रूपये : शिवराज
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
Newer Article
डेटा लीक मामले में रविशंकर प्रसाद ने कहा, माफी मांगें राहुल
Older Article
इंद्राणी मुखर्जी ने अपनी जान को खतरा बताया
सीहोर : गेहूं जलने से प्रभावित हुए किसानों को दिलाएंगे पर्याप्त मुआवजा : विधायक राय
आर्यावर्त डेस्कMar 16, 2025सीहोर : अग्निकांड हानिकारक, किसानों की आर्थिक व्यवस्था हो जाती है चौपट : महाजन
आर्यावर्त डेस्कMar 16, 2025सीहोर : सरकारी अस्पताल में जानबूझकर नहीं किए जा रहे हड्डी के ऑपरेशन
आर्यावर्त डेस्कMar 16, 2025
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें