बिहार : कुर्जी महापल्ली के त्रिमूति फादर साथ-साथ चले जाएंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 अप्रैल 2018

बिहार : कुर्जी महापल्ली के त्रिमूति फादर साथ-साथ चले जाएंगे

kurji-church-patna
पटना. संत  माइकल हाई स्कूल,     दीघा के सामने प्रेरितों की रानी ईश मंदिर है.ईश मंदिर के संचालन में तीन जैसुइट पुरोहित लगे हैं.इन तीनों पुरोहितों के जिम्मे निर्धारित क्षेत्र है जिसे कुर्जी पल्ली कहा जाता हैं. इन तीनों जैसुइट पुरोहित का स्थानान्तरण कर दिया है. पदस्थापित पल्ली पुरोहित फादर जोनसन केतकर को संत माइकल हाई स्कूल का खजांची बनाया गया है. सहायक पल्ली पुरोहित (मनोचिकित्सक) डॉ.सुशील साह को बेतिया महापल्ली के पल्ली पुरोहित बनाया गया है. वहीं फादर देवाशीष प्रसाद को संत जेवियर हाई स्कूल के उप प्राचार्य प्राचार्य बनाया गया है. बताते चले कि त्रिमूर्ति फादरों ने कुर्जी महापल्ली में अपने कार्यावधि में फादर जोनसन,फादर सुशील और फादर देवाशीष ने शानदार कार्य किया है.इन तीनों पुरोहितों का कार्य व्यवहार सामाजिक व धार्मिक रहा है. कुर्जी महापल्ली में पांच साल तक सहायक पल्ली पुरोहित का खासा अनुभव लेकर बेतिया महापल्ली में पल्ली पुरोहित बनने जाएंगे डॉ. फादर सुशील साह. शाहपुर पल्ली के निवासी हैं फादर देवाशीष प्रसाद. कुर्जी महापल्ली में एक डिकेन के रूप में आये थे. यहीं से शाहपुर पल्ली गये थे पुरोहिताभिषेक के लिये गये थे. विधिवत फादर बनकर कार्य किये.फादर देवाशीष प्रसाद का प्रथम पोस्टिंग है संत जेवियर हाई स्कूल का उप प्राचार्य पद. शुभकामनाएं व बधाई देने वालों का सिलसिला शुरू हो गया है. फादर जोनसन,फादर सुशील व फादर  देवाशीष को सिसिल साह,राजन साह,रवि माइकल,मेरी ग्रेस,संदीप क्लोसन आदि ने शुभकामनाएं दी है.

कोई टिप्पणी नहीं: