उत्तर प्रदेश और बिहार में विधान परिषद चुनाव 26 अप्रैल को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 अप्रैल 2018

उत्तर प्रदेश और बिहार में विधान परिषद चुनाव 26 अप्रैल को

legislative-council-elections-in-up-and-bihar-on-april-26
नयी दिल्ली 02 अप्रैल, उत्तर प्रदेश और बिहार में विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव 26 अप्रैल को कराये जायेंगे । चुनाव आयोग की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों तथा बिहार विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव कराया जायेगा । इन सदस्यों का चुनाव विधानसभा सदस्य करेंगे । चुनाव की अधिसूचना नौ अप्रैल को जारी की जायेगी और नामांकन पत्र भरने की आखिरी तिथि 16 अ्रपैल होगी ।  नामांकन पत्रों की जांच 17 अप्रैल को की जायेगी तथा नाम 19 अप्रैल तक वापस लिए जा सकेंगे । मतदान 26 अप्रैल को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा और इसी दिन मतगणना की जायेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं: