श्रीनगर, पांच अप्रैल, कश्मीर में रविवार को हुई मुठभेड़ में लोगों के मारे जाने के विरोध में आहूत तीन दिन के बंद और अधिकारियों द्वारा लगाए प्रतिबंधों को हटाए जाने के बाद घाटी के ज्यादातर हिस्सों में आज जनजीवन सामान्य होना शुरू हो गया। अधिकारियों ने बताया कि बंद के तीन दिन बाद आज घाटी के ज्यादातर हिस्सों में कारोबारी प्रतिष्ठान, दुकानें, स्कूल और कॉलेज खुले। ये बंद शीर्ष अलगाववादी नेताओं के गुट संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व( जेआरएल) द्वारा बुलाया गया था जिसके बाद अधिकारियों ने घाटी के कई हिस्सों में प्रतिबंध लगा दिए थे। हालांकि अधिकारियों ने बताया कि शोपियां जिले के कुछ हिस्सों में अभी भी बंद जारी है और कुलगाम जिले में एहतियाती तौर पर अब भी प्रतिबंध बरकरार हैं। अधिकारी ने बताया कि रविवार को हुई तीन मुठभेड़ों में13 आतंकवादियों और मुठभेड़ के बाद चार नागरिकों के मारे जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए यह प्रतिबंध लगाए गए। जम्मू- कश्मीर के अनंतनाग और शोपियां जिले में चलाए गए अभियानों में तीन सैनिक भी शहीद हो गए थे। अलगाववादियों ने इन हत्याओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शित करने के लिए सोमवार और मंगलवार को बंद का आह्वान किया था जबकि अधिकारियों ने एहतियाती तौर पर शैक्षणिक संस्थानों को तीन दिन तक बंद रखने का आदेश दिया था।
गुरुवार, 5 अप्रैल 2018
तीन दिन के बंद के बाद कश्मीर में आज जनजीवन पटरी पर लौटा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें