दरभंगा : वाम छात्र संगठनों ने मिथिला विवि में की तालाबंदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018

दरभंगा : वाम छात्र संगठनों ने मिथिला विवि में की तालाबंदी

lnmu-band-by-left
दरभंगा  (आर्यावर्त डेस्क) 13 अप्रैल : पटना विश्वविद्यालय में शपथ ग्रहण के समय हुए लाठी चार्ज के विरोध में राज्यव्यापी अभियान के तहत वाम से जुड़े छात्र संगठनों ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया और कार्यालयों में ताला बंदी कर दी. जिसके कारण विश्वविद्यालय का कार्य बाधित रहा. छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय के स्वपोशित संस्थान, दूरस्थ शिक्षा निर्देशालय ने भी तालाबंदी कर दी और जो कर्मी अंदर थे, वे अंदर ही बंद रहे. आंदोलन के दौरान छात्र संगठनों ने राज्य सरकार पर तानासाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया. वहीं छात्रों पर दर्ज मामले वापस लेने के साथ-साथ पटना विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रास बिहारी सिंह को गर्खास्त कर पटना विश्वविद्यालय में नये छात्रसंघ चुनाव कराने की घोषणा करें. आंदोलन के कारण कार्यालय के भीतर पहुंचे अधिकारी और कर्मी घंटों बंधक बने रहे. छात्रगण भोगेन्द्र झा चौक पर जुटे और वहां से जुलुस के सक्ल में विश्वविद्यालय पहुंचे और विभागों में तालाबंदी कर दी. छात्रों का नेतृत्व आइसा के संदीप कुमार चौधरी और एआइएसएफ के शरद कुमार सिंह रहे थे. वहीं कार्यक्रम में एआईडीएसओ के राज्य उपाध्यक्ष लाल कुमार की अध्यक्षता में छात्रों की सभा हुई. कार्यक्रम में प्रिन्स कुमार कर्ण, विशाल माझी, विजय कुमार मंडल, अवनीश कुमार, जयप्रकाश झा, आकीब नजर, अफजल अली, गणेश कुमार, राजा कुमार, रौशन कुमार मुखिया, सुजित कुमार पासवान, जितेन्द्र कुमार साह, राहुल राज, पंकज पासवान, मयंक कुमार यादव, ललित कुमार झा, मो. अब्दुल और राजेश कुमार पासवान आदि शामिल थे.

कोई टिप्पणी नहीं: