मधुबनी :जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 अप्रैल 2018

मधुबनी :जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक

madhubani-anushrawan-samiti-baithak
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 07, अप्रैल, 18 : जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार में अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार अधिनियम के अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार राहत अनुदान मद में वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्राप्त आवंटन एवं व्यय तथा अवषेष राषि की समीक्षा की गयी। बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में कुल प्राप्त आवंटन 1,00,00,000(एक करोड़) रूपये में से दिनांक 15.11.17 को जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में वित्तीय वर्ष 2017-18 के राषि से कुल व्यय 50,00,000(पचास लाख) रूपये हुआ। वित्तीय वर्ष 2017-18 की अवषेष राषि 50,00,000(पचास लाख) है। पुलिस अधीक्षक,मधुबनी से प्राप्त अनुषंसा की संख्या-45 है। जिस पर 32,67,500 की राषि व्यय की गयी।  पुलिस अधीक्षक,मधुबनी द्वारा विभिन्न पत्रों से मुआवजा हेतु प्राप्त अनुषंसित मामलों की संख्या 45 है। जिसमें लज्जा भंग से संबंधित मामले 2 है,एवं अनुसूचित जाति से संबंधित अन्य मामला 43 है।  जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए कहा गया कि सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति का मुख्य उद्देष्य पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाना होना चाहिए। उन्होने सदस्यों से आग्रह किया कि किसी प्रकार का मामला प्रकाष में आने पर वे उस मामले से उन्हें भी अवगत करायें। ताकि पीड़ित व्यक्ति को ससमय न्याय मिल सकें। जिला पदाधिकारी द्वारा अनुसूचित जाति और अनु0जनजाति अत्याचार से संबंधित मामलों की समीक्षा भी की गयी।  बैठक में श्री राजेष वर्मा,जिला कल्याण पदाधिकारी,श्री रत्नेष्वर प्रसाद यादव,श्री सपन कुमार सिंह,विषेष लोक अभियोजक,श्री राणा रंजीव राव,कार्यपालक पदाधिकारी,अ0जा0वि0वि, श्री नागेन्द्र पासवान,अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी,फुलपरास, श्री रामबाबू राम,श्रीमती ललिता देवी, श्री घूरन राम, श्री राम चलितर सदाय समेत अन्य सदस्यगण उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: