पटना. बिहार वाटर डेंवलपमेंट सोसायटी के कर्ताधर्ता फादर अमल राज है.उनका कार्यालय कुर्जी में स्थित सेवा केंद्र में हैं. बता दें कि फादर अमल राज पटना महाधर्मप्रांत के पीआरओ भी हैं. इस हस्ति से मिलने आये पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) के अध्यक्ष हैं. मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह,अलोसियुस ओस्ता ,पप्पू साह आदि मौजूद थे. सिसिल साह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री से बेहतर संबंध है.मंगलवार की रात जानकारी मिली कि आपकी (सिसिल साह ) अभिलाषा पूर्ण होने वाली है साहब बुधवार को सेवा केंद्र में जाने को तैयार हो गये हैं.इसके आलोक में पटना महाधर्मप्रांत के विकर जेनरल फादर प्रेम और पीआरओ फादर अमल राज को खबर दे दी गयी. आज पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी आयें. यहां जमकर स्वागत किया गया.शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. अगर सीएम पद पर रहते आते तो नजारा कुछ और ही रहता. खैर , टी टेबल पर ही ईसाई समुदाय की समस्याओं पर जमकर चर्चा की गयी. चाय की चुस्की लेते समय देश के माहौल पर गंभीर विचार मंथन भी किया गया.
गुरुवार, 5 अप्रैल 2018
बिहार : सेवा केंद्र में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें