मधुबनी : 7 निश्चय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 4 अप्रैल 2018

मधुबनी : 7 निश्चय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन

meeting-saat-nishchay-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 04, अप्रैल, 18 : जिला पदाधिकारी मधुबनी की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित सभागार में 7 निष्चय के योजनाओं की समीक्षा की गयी। यथा हर-घर,नल-जल, नली-गली,स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, शौचालय निर्माण, हर-घर बिजली, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता, कुषल युवा कार्यक्रम आदि के कार्यो की समीक्षा की गयी।  बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी एवं कार्यपालक पदाधिकारी,नगर पंचायत,घोघरडीहा के बिना सूचना के बैठक से अनुपस्थित रहने को लेकर उनसे स्पष्टीकरण पूछने एवं एक दिन का वेतन स्थगित करने का निदेष दिया गया।  समीक्षा के दौरान डी.आर.सी.सी के तीनों निष्चयों की प्रगति अत्यंत ही असंतोषजनक पायी गयी। जिसके लिए प्रबंधक,डी.आर.सी.सी. एवं सहायक प्रबंधक,डी.आर.सी.सी. को कड़ी फटकार लगाते हुए 15 दिनों के अंदर कार्य में प्रगति लाने का निदेष दिया गया। जिला योजना पदाधिकारी,मधुबनी,श्रम अधीक्षक,मधुबनी,डी.पी.ओ.,षिक्षा(तीनों नोडल पदाधिकारी) को अपने स्तर से नियमित रूप से समीक्षा कर प्रगति लाने का निदेष दिया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निदेष दिया गया कि वे सभी प्रखंडों में 7 निष्चय की योजना यथा नली-गली,हर-घर नल-जल, शौचालय निर्माण, का नियमित रूप से अनुश्रवण कर कार्य में प्रगति लाना सुनिष्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी,मधुबनी को मधवापुर एवं जयनगर प्रखंड का भ्रमण कर 7 निष्चय के योजनाओं की समीक्षा करने का निदेष दिया।  बैठक में समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी की प्रखंड षिक्षा पदाधिकारी एवं बाल विकास पदाधिकारी नियमित रूप से कार्यालय नहीं आती है। एवं क्षेत्र भ्रमण के नाम पर अनुपस्थित रहते है। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेष दिया गया कि सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी/महिला पर्यवेक्षिका/प्रखंड षिक्षा पदाधिकारी प्रखंड/अंचल कार्यालय में स्थापित बायोमैट्रिक मषीन में प्रतिदिन अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। तत्पष्चात वे क्षेत्र भ्रमण पर जायेंगे। साथ ही प्रतिमाह वे अपना भ्रमण कार्यक्रम जिला पदाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी,जिला प्रोगाम पदाधिकारी(आई.सी.डी.एस.),जिला षिक्षा पदाधिकारी को अपने-अपने स्तर से समय-समय पर जांच कर अनुपालन सुनिष्चित कराने का निदेष दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: