रैंकिंग में इस बार भी मिरांडा टॉप काॅलेज, शीर्ष यूनिवर्सिटी भारतीय विज्ञान संस्थान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 4 अप्रैल 2018

रैंकिंग में इस बार भी मिरांडा टॉप काॅलेज, शीर्ष यूनिवर्सिटी भारतीय विज्ञान संस्थान

miranda-top-the-college-and-indian-institute-of-science-tops-university-ranking
नयी दिल्ली 03 अप्रैल, मानव संसाधन विकास मंत्रालय की राष्ट्रीय रैंकिंग में भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु इस साल भी देश का सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक संस्थान घोषित किया गया है जबकि मुंबई और मद्रास के भारतीय प्राैद्योगिकी संस्थान(आईआईटी) पिछले साल की तरह इस वर्ष भी दूसरे स्थान पर हैं। दिल्ली का आईआईटी एक पायदान ऊपर आकर चौथे स्थान पर आ गया है और आईआईटी खड़गपुर एक पायदान नीचे खिसक कर पांचवें स्थान पर है। जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू)पिछले साल की तरह छठे स्थान पर बरकरार है और बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय एक पायदान ऊपर आकर नौंवे स्थान पर है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय प्रकाश जावडेकर ने आज यहाँ विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में भारतीय रैंकिंग 2018 की रिपोर्ट जारी की और 59 संस्थानों को सम्मानित किया। विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु इस साल भी पहले स्थान पर और जेएनयू भी पिछले वर्ष की तरह दूसरे स्थान पर और तीसरे स्थान पर बीएचयू तथा चौथे पर अन्ना यूनिवर्सिटी और पांचवें पर हैदराबाद विश्वविद्यालय, छठे पर जादवपुर एवं सातवें पर दिल्ली विश्वविद्यालय है। दिल्ली विश्वविद्यालय एक पायदान ऊपर आ गया और हैदराबाद विश्वविद्यालय इस बार दो पायदान ऊपर आया है तथा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एक पायदान ऊपर आकर दसवें स्थान पर जबकि जामिया मिलिया इस बार भी बारहवें स्थान पर बरकरार है। काॅलेजो की रैंकिंग में दिल्ली विश्वविद्यालय का मिरांडा हाउस इस साल भी पहले स्थान पर है जबकि दूसरे स्थान पर सेंट स्टीफन काॅलेज और चौथे स्थान पर हिन्दू काॅलेज है। तीसरे स्थान पर तमिलनाडु के तिरूचरापल्ली का बिशप हेर्बर काॅलेज है। गत वर्ष सेंट स्टीफन काॅलेज और हिन्दू कालेज ने रैंकिंग में भाग नहीं लिया था। इस बार से देश के सभी शैक्षणिक संस्थानों को रैंकिंग में शामिल होना अनिवार्य कर दिया गया। अगर कोई सरकारी संस्थान भाग नहीं लेगा तो उस पर जुर्माना लगेगा या उसकी आर्थिक मदद में कटौती की जायेगी। इस बार कुल नौ वर्गों में रैंकिंग की घोषणा की गयी जबकि पिछले वर्ष यह छह वर्गों में जारी की गयी थी। इस बार कानून ,फार्मेसी और आर्किटेक्चर को भी शामिल किया गया। इस वर्ष रैंकिंग में तीन हज़ार 954 शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया था।

कोई टिप्पणी नहीं: