मधुबनी : मिथिला लोक चित्रकला/मिथिला लोक गीत/लोक कथा विकास समिति की बैठक का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 10 अप्रैल 2018

मधुबनी : मिथिला लोक चित्रकला/मिथिला लोक गीत/लोक कथा विकास समिति की बैठक का आयोजन

mithila-lok-chitr-kala-samiti-meeting
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 10 अप्रैल ,  जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में मिथिला लोक चित्रकला/मिथिला लोक गीत/लोक कथा समिति की पहली बैठक आयोजित की गयी। बैठक में श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहर्ता,मधुबनी, श्री षष्ठीनाथ झा,ग्राम विकास परिषद,रांटी, श्रीमती सुमन सिंह,सचिव,सखी,अंधराठाढ़ी,श्रीमती पुष्पम नारायण,समन्वयक,कला विभाग,ल0ना0मि0वि0वि0,श्री उमेश मिश्र,सचिव,चेतना समिति,श्रीमती विनीता झा,श्री इंद्रभूषण जी,श्री नागेन्द्र यादव,श्री अर्जुन राय,श्री रोहित कुमार,अध्यक्ष,क्लब मधुबनी,श्री कैलाश भारद्वाज,सचिव,क्लब मधुबनी, श्री राकेश कुमार झा,श्री संजीव झा,श्री गंगानंद झा, श्री डी0सी0 कर्ण, श्री रेमंत मिश्र,श्री मनोज कुमार झा,विद्यापति विकास समिति,साहपुर समेत समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।  बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा मिथिला चित्रकला के विकास ,प्रचार-प्रसार एवं उन्नयन, मिथिला लोक गीत/लोक कथा का विकास, प्रचार एवं उन्नयन पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही निधि चौक से मधुबनी रेलवे स्टेशन तक 1.5 कि0मी0 की परिधि में सरकारी/निजी घरों/नगर के अन्य मुख्य/सार्वजनिक स्थानों पर मिथिला चित्रकला कराने सहित अन्य महत्वपूर्ण सुझावों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा मिथिला लोक चित्रकला के विकास में जनसहभागिता को बढ़ावा देने,मिथिला चित्रकला का डिजिटल माध्यमों से प्रचार-प्रसार कराने,कलाकारों को लोन देने की प्रक्रिया सरल बनाने,कला के विकास हेतु आय का श्रोत बढ़ाने,अन्य वंचित कलाकारों को भी अवसर देने हेतु समाचार पत्र के माध्यम से विज्ञापन प्रकाशित कर उन्हें जोड़ने का सुझाव दिया गया। सदस्यों ने मधुबनी चित्रकला के मार्केटिंग हेतु वेवसाईट का निर्माण करने एवं सभी कलाकारों का डायरेक्ट्री बनाने का सुझाव दिया गया। सहायक निदेशक,वस्त्र मंत्रालय द्वारा बताया गया कि इंडिया मेड हैंडीक्राफ्ट पोर्टल पर कलाकार अपने उत्पादों को डाल सकते है,और ग्राहकों द्वारा उसकी खरीददारी की जायेगी। यह पूर्णतः निःशुल्क है। लेकिन इस पर कलाकार अपने तीन उत्पादों को ही डाल सकते है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि मिथिला मेड हैंडीक्राफ्ट वेवसाईट बनाने का प्रस्ताव वस्त्र मंत्रालय,भारत सरकार को भेजा जायेगा। जिससे कि सभी कलाकार अपने 25 से 30 उत्पादों को उक्त वेवसाईट पर डाल सकें। जिससे मिथिला चित्रकला की मार्केटिंग बेहतर हो सकें। उन्होंने कहा कि मिथिला आर्ट पोर्टल का निर्माण किया जायेगा। जिसमें मार्केटिंग के एक्सपर्ट को रखा जायेगा। नामचीन कलाकारों के विषिष्ट एवं दुर्लभ पेंटिंग को संरक्षित करने हेतु संग्रहालय का निर्माण कराया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रथम चरण में निधि चौक से स्टेशन चौक तक मिथिला चित्रकला का कार्य किया जा रहा है। इसके पूर्ण होने के बाद अन्य प्रमुख मार्गो एवं स्थलों पर भी मिथिला पेंटिंग का कार्य किया जायेगा। जिला पदाधिकारी ने सभी कलाकारों से अपने-अपने घरों पर भी मिथिला पेंटिंग करने का आग्रह किया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह समिति की बैठक का आयोजन किया जायेगा। ताकि एक-दूसरे के सुझावों पर विचार-विमर्श किया जा सकें।

कोई टिप्पणी नहीं: