दुष्कर्म की घटनाओं पर मोदी का मौन अस्वीकार्य : राहुल गांधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 14 अप्रैल 2018

दुष्कर्म की घटनाओं पर मोदी का मौन अस्वीकार्य : राहुल गांधी

modi-silence-unacceptable-rahul-gandhi
नई दिल्ली, 13 अप्रैल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ और उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुई दुष्कर्म की घटनाओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मौन 'अस्वीकार्य' है।  उन्होंने मोदी को चुप्पी तोड़ने के लिए उकसाया। उन्होंने इन प्रदेशों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकारों पर दुष्कर्मियों को बचाने का आरोप लगाया। राहुल ने अपने एक ट्वीट में कहा, "श्रीमान प्रधानमंत्री आपकी खामोशी स्वीकार्य नहीं है। महिलाओं और बच्चों के प्रति हिंसा को लेकर आप क्या सोचते हैं? राज्य की ओर दुष्कर्म के आरोपियों और हत्यारों को क्यों बचाया जा रहा है? भारत को आपके बोलने का इंतजार है।" इससे पहले एक और ट्वीट में उन्होंने मोदी सरकार की 'नींद' के विरोध में दिल्ली में आधीरात के दौरान किए गए प्रदर्शन में हिस्सा लेने वालों का आभार जताया और पीड़ितों के लिए इंसाफ की मांग की। राहुल ने कहा, "इंसाफ के लिए संघर्ष करने और बालिकाओं और महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा का विरोध करने के लिए हजारों पुरुष व महिलाएं आगे आए।" विरोध-प्रदर्शन में शामिल लोगों की तस्वीर संलग्न करते हुए उन्होंने कहा, "मैं आप सबको आपकी मदद के लिए धन्यवाद देता हूं। यह बेकार नहीं जाएगा।" राहुल की अगुवाई में गुरुवार रात हुए प्रदर्शन में उनकी बहन प्रियंका वाड्रा और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा, कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता और पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे। प्रदर्शन के दौरान राहुल ने महिलाओं और बच्चों के प्रति बढ़ती हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि सरकार कार्रवाई करे। आज महिलाएं अपने घरों से बाहर असुरक्षित महसूस कर रही हैं। कहीं बच्ची और महिला के साथ दुष्कर्म होता है और उनकी हत्या की जाती है। हम चाहते हैं कि सरकार को संकल्प लेना चाहिए कि देश में महिलाएं सुरक्षित महसूस करें।"

कोई टिप्पणी नहीं: