नई दिल्ली, 13 अप्रैल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ और उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुई दुष्कर्म की घटनाओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मौन 'अस्वीकार्य' है। उन्होंने मोदी को चुप्पी तोड़ने के लिए उकसाया। उन्होंने इन प्रदेशों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकारों पर दुष्कर्मियों को बचाने का आरोप लगाया। राहुल ने अपने एक ट्वीट में कहा, "श्रीमान प्रधानमंत्री आपकी खामोशी स्वीकार्य नहीं है। महिलाओं और बच्चों के प्रति हिंसा को लेकर आप क्या सोचते हैं? राज्य की ओर दुष्कर्म के आरोपियों और हत्यारों को क्यों बचाया जा रहा है? भारत को आपके बोलने का इंतजार है।" इससे पहले एक और ट्वीट में उन्होंने मोदी सरकार की 'नींद' के विरोध में दिल्ली में आधीरात के दौरान किए गए प्रदर्शन में हिस्सा लेने वालों का आभार जताया और पीड़ितों के लिए इंसाफ की मांग की। राहुल ने कहा, "इंसाफ के लिए संघर्ष करने और बालिकाओं और महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा का विरोध करने के लिए हजारों पुरुष व महिलाएं आगे आए।" विरोध-प्रदर्शन में शामिल लोगों की तस्वीर संलग्न करते हुए उन्होंने कहा, "मैं आप सबको आपकी मदद के लिए धन्यवाद देता हूं। यह बेकार नहीं जाएगा।" राहुल की अगुवाई में गुरुवार रात हुए प्रदर्शन में उनकी बहन प्रियंका वाड्रा और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा, कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता और पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे। प्रदर्शन के दौरान राहुल ने महिलाओं और बच्चों के प्रति बढ़ती हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि सरकार कार्रवाई करे। आज महिलाएं अपने घरों से बाहर असुरक्षित महसूस कर रही हैं। कहीं बच्ची और महिला के साथ दुष्कर्म होता है और उनकी हत्या की जाती है। हम चाहते हैं कि सरकार को संकल्प लेना चाहिए कि देश में महिलाएं सुरक्षित महसूस करें।"
शनिवार, 14 अप्रैल 2018
दुष्कर्म की घटनाओं पर मोदी का मौन अस्वीकार्य : राहुल गांधी
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें