- कैबिनेट मंत्री पारस जैन को नवकार सेवा रत्न से अलंकृत करने पहुचे लुनिया
इंदौर : नवकार उपाधि अलंकरण वर्ष 2018 के द्वितीय सत्र प्रशासनिक सम्मान का प्रारंभ करते हुए नवकार उपाधि अलंकरण आयोजक विनायक अशोक लुनिया अपने आयोजन समिति सचिव सचिन कासलीवाल के साथ रविवार को मध्य प्रदेश के कैबिनेट ऊर्जा मंत्री पारस जैन को नवकार सेवारत्न उपाधि से अलंकृत करने मंत्री जैन के उज्जैन स्थित निवास पर पहुच कर सम्मान भेंट किया। उक्त सम्मान प्राप्त करते हुए मंत्री श्री जैन ने कहा हम जैन धर्म के अनुयायी है और सेवा ही मेरा कर्म है। जब तक मुझे अवसर मिलता रहेगा में सेवा में लिप्त रहूंगा। आयोजक श्री लुनिया ने बताया कि उक्त सम्मान गौरक्षक समाज सेवी स्व. अशोक लुनिया के ओरथं पुण्य तिथि पर किया जा रहा है जिस दौरान 90 जैन संतों सहित 4 मुख्य मंत्री 8 मंत्री एवं 30 समाज सेवियों सहित 10 सामाजिक संस्थानों को अलंकृत किया जा रहा है। आयोजन सचिव सचिन कासलीवाल ने बताया कि सम्मान भेंट करने नवकार उपाधि अलंकरण आयोजक विनायके लुनिया कोलकाता से मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा के दौरे पर है जहां 4 राज्यों के मुख्य मंत्रियों को नवकार महारत्न की उपाधि से अलंकृत करेंगे वहीं उक्त राज्यों में जैन समाज के 8 मंत्रीगणों को नवकार सेवारत्न सम्मान से अलंकृत कर रहे है जिस श्रेणी में बाबा महांकाल एवं जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर की तप भूमि उज्जैन नगर से मंत्री श्री जैन को सम्मानित कर द्वितीय सत्र का शुभारंभ किया। मंत्री श्री जैन को उपाधि अलंकरण करने श्री लुनिया के साथ सचिन कासलीवाल, सुदीप मेहता, शिवपुरी से चरणजीत आदी समिति सदस्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें