पुणे 11 अप्रैल, मराठा छत्रप एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने आज नरेंद्र मोदी-नीत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार से देश का आम आदमी त्रस्त हो चुका है और अब लोग इस पार्टी के बुरे दिन की आस लगाये हैं। श्री पवार ने यहां आयोजित विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है और लोग अपने रोजगार से वंचित होते जा रहे हैं। कानून एवं व्यवस्था दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है तथा महिलायें कहीं भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा, “ भाजपा-नीत सरकार की सभी मोर्चे पर विफलता को लेकर राकांपा ने प्रदेशव्यापी ‘हल्ला बोल ’ शुरू किया है। हमने यह प्रदर्शन लोगों को जागरुक करने और उन्हें एक साथ जोड़ने के लिए शुरू किया है।” हीरा व्यवसायी नीरव मोदी और पीएनबी धोखाधड़ी का उल्लेख करते हुए श्री पवार ने खुलासा किया कि पिछले वर्ष ही इस मामले का पता चल गया था और आठ दिनों तक पूछताछ भी हुई , लेकिन नीरव के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी। उत्तर प्रदेश में बी आर अंबेडकर की प्रतिमा के संबंध में राकांपा नेता ने कहा कि भाजपा की अगुवाई वाली राज्य सरकार प्रतिमा काे भगवा रंग देना चाहती थी , लेकिन पिछड़ा वर्ग के लोगों के दबाव में यह सरकार ऐसा करने से पीछे हट गयी। उन्होंने रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया(अठावले) नेता एवं केंद्रीय समाज कल्याण मंत्री रामदास अठावले पर टिप्पणी करते हुए श्री पवार ने कहा कि उन्हें(श्री अठावले) केबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाना देश में पिछड़ा वर्ग के लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं है।
गुरुवार, 12 अप्रैल 2018
मोदी नीत भाजपा सरकार से आम आदमी त्रस्त: पवार
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें