पटना 06 अप्रैल, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी),मिजोरम में अध्ययनरत बिहार के छात्रों की समस्याओं को लेकर मीडिया में आई खबरों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संज्ञान लेते हुए राज्य के गृह सचिव को मिजोरम सरकार के उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में राज्य के गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने मिजोरम के गृह सचिव के अलावा एन0आई0टी, मिजोरम के निदेशक और केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के उच्च अधिकारियों से वार्ता की है। वार्ता के दौरान प्रदेश के गृह सचिव को मिजोरम सरकार ने बिहारी छात्रों की सुरक्षा एवं कल्याण के लिए को लेकर आश्वस्त किया है। इस बीच मानव संसाधन मंत्रालय ने एक वरीय अधिकारी को तत्काल मिजोरम के लिए रवाना कर दिया है, जो पीड़ित छात्रों की समस्यायों को सुनकर उसका समाधान करेंगे। वहीं, बिहार का गृह विभाग लगातार स्थिति पर निगरानी रख रहा है। इस बीच बिहार के पुलिस महानिदेशक ने भी मिजोरम में अपने समकक्ष से दूरभाष पर बात कर पूरे मामले की जानकारी ली है।
शनिवार, 7 अप्रैल 2018
नीतीश ने एनआईटी, मिजोरम में बिहारी छात्रों की समस्याओं पर कार्रवाई का दिया निर्देश
Tags
# देश
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें