पटना 15 अप्रैल, बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए राज्य में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दो नये चेहरे को उम्मीदवार बनाया है। जदयू सूत्रों ने आज यहां ने बताया कि परिषद चुनाव के लिए श्री नीतीश कुमार, श्री रामेश्वर महतो और श्री खालिद अनवर को उम्मीदवार बनाया गया है । पार्टी ने वर्तमान विधान पार्षद संजय सिंह और चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को पुन: उम्मीदवार नहीं बनाया है । उनके स्थान पर श्री महतो और अनवर को विधान परिषद भेजने का निर्णय लिया गया है। वहीं श्री कुमार वर्ष 2006 से ही विधान परिषद के सदस्य हैं । तीनों उम्मीदवार कल नामांकन पत्र दाखिल करेंगे । गौरतलब है कि विधान परिषद की 11 सीटों के चुनाव के लिए कल नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है । नामांकन पत्रों की जांच 17 अप्रैल को होगी और उम्मीदवार 19 अप्रैल तक नाम वापस ले सकेंगे । आवश्यकता पड़ने पर 26 अप्रैल को मतदान और उसी दिन शाम में मतगणना होगी । विधानसभा में संख्या बल के हिसाब से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की चार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की तीन-तीन और कांग्रेस की एक सीट पर जीत तय है । राजद ने दो सीट पर ही अपना उम्मीदवार उतारा है जबकि एक सीट अपने सहयोगी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्यूलर को दे दी है।
सोमवार, 16 अप्रैल 2018
परिषद चुनाव के लिए नीतीश, रामेश्वर और खालिद बनाये गये जदयू उम्मीदवार
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें