उत्तर भारतीय लोग दक्षिण भारत की एक भाषा सीखे : वेंकैयानायडु - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 अप्रैल 2018

उत्तर भारतीय लोग दक्षिण भारत की एक भाषा सीखे : वेंकैयानायडु

north-indians-should-e-learned-of-language-of-south-india-naidu
नयी दिल्ली 03 अप्रैल, राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सदन की हिन्दी समिति की बैठक साल में अनिवार्य रुप से दो बार करने के निर्देश देेते हुए आज कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण को प्रोत्साहन देने के लिए उत्तर भारतीय लोगों को दक्षिण भारत की कम से कम एक भाषा अवश्य सीखनी चाहिए। श्री नायडू ने सदन की हिंदी सलाहाकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए इसकी साल में कम से कम दो बार बैठक आयोजित करने के आदेश दिये। उन्होंने समिति की बैठक साढ़े तीन वर्ष के बाद आयोजित करने पर चिंता जताते हुए कहा कि इससे संबंधित प्रावधानों को पूरी तरह से लागू किया जाना चाहिए। बैठक में सदन के उपसभापति प्रो. पी.जे. कुरियन के अतिरिक्त सांसद डा. सत्यनारायण जटिया, श्री हरिवंश, डा. विनय पी. सहस्रबुद्धे, डा. के. केशव राव, श्री प्रभात झा, श्री रवि प्रकाश वर्मा, श्री प्रसन्ना, आचार्य और श्रीमती झरना दास बैद्य ने भाग लिया। हिंदी सलाहकार समिति की अंतिम बैठक दिसम्बर, 2014 में आयोजित की गई थी। सभापति का पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद श्री नायडू ने समिति का पुनर्गठन किया और आज उसकी पहली बैठक संयोजित की। उन्होंने संसद के आगामी मानसून सत्र के दौरान समिति की अगली बैठक आयोजित करने का निर्देश दिये।

कोई टिप्पणी नहीं: