सुल्तानपुर, 31 मार्च, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेता एवं सुल्तानपुर के सांसद वरुण गांधी ने आज यहॉ कहा कि हिंदू-मुसलमान, जात-पात की और क्षेत्रवाद की राजनीति से लोग थक चुके हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन आज यहां श्री गांधी ने कहा कि बहुत दिनों से इस देश में हिंदू-मुसलमान की राजनीति हुई, जात-पात की राजनीति हुई, क्षेत्रवाद की राजनीति हुई लेकिन अब लोग इससे थक चुके हैं। ख़ासकर जो नौजवान हैं। उन्होंने नसीहत भरे शब्दों में कहा कि हमारे धर्म और आस्थाए अलग हैं, लेकिन घर-बच्चों के लिये सोच एक है। बिल्कुल उसी तरह जब क्रिकेट के मैच में टीम इंडिया जीतती है तो हम सब खुश होते है। उन्होंने कहा कि आप परमात्मा को किसी शब्द से बुलाइए। उन्होंंने एक मनोवैज्ञानिक की तरह समझाते हुए कहा कि सबसे बड़ी ताकत प्यार की है, उससे बड़ी कोई ताक़त नहीं। हम सब अपने गुस्से को थूकें, एक-दूसरे से हमको जो चीज़ें अलग करती हैं वह थूकें और देश को और मज़बूत करें। देश किसी लकीर का नाम नहीं, देश हमारे अंदर है, हम सब इसे एक साथ आगे बढ़ायें। अपने राजनीतिक कैरियर के बारे में विचार रखते हुए उन्होंंने कहा, “मैं राजनीति नाम-पैसे कमाने के लिये नहीं करता हूं, लोगों का बोझ हल्का करने के लिये करता हूं।”
रविवार, 1 अप्रैल 2018
जाति, धर्म व क्षेत्र की राजनीति से जनता थक चुकी है : वरुण गांधी
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
देश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें