गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया) 9 अप्रैल, भारत के प्रदीप सिंह ने यहां जारी राष्ट्रमंडल खेलों के पांचवें दिन सोमवार को भारत की झोली में एक और पदक डाल दिया। प्रदीप ने भारोत्तोलन में पुरुषों की 105 किलोग्राम भार वर्ग स्पर्धा में रजत पदक पर कब्जा जमाया। भारत को अधिकतम स्वर्ण पदक भारोत्तोलन प्रतियोगिता से ही मिले हैं। उन्होंने स्नैच में 152 किलो का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया तो वहीं क्लीन एंड जर्क में 200 किलो का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया। प्रदीप ने कुल 352 किलो का भार उठाया। वह स्वर्ण की दौड़ में थे, लेकिन क्लीन एंड जर्क में आखिरी दो प्रयासों में असफल रहने के बाद उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। स्पर्धा का स्वर्ण पदक समोआ के सोनेले माओ को मिला जिन्होंने 360 का कुल स्कोर किया। कांस्य पदक पर इंग्लैंड के ओवेन बोक्सल ने कब्जा किया, जिन्होंने कुल 351 का स्कोर किया। उन्होंने स्नैच में 152 किलो का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया।
सोमवार, 9 अप्रैल 2018
राष्ट्रमंडल खेल (भारोत्तोलन) : प्रदीप ने जीता रजत पदक
Tags
# खेल
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें