मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 15 अप्रैल, आज दिनांक 15 अप्रैल दिन रविवार को रक्तदाता ग्रुप का तृतीय स्थापना दिवस होटल वाटिका में समारोह पूर्वक मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश स्तरीय रक्तदाता सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसके तहत साल 2017-18 में रक्तदाता ग्रुप के बैनर तले स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले सभी रक्तदानी एवं प्रदेश भर में रक्तदान के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं को सम्मानित किया गया। समारोह का मुख्य आकर्षण रक्दान का गोल्डन जुबली मना चुके प्रशांत राउत(50बार), सिल्वर जुबली मनाने वाले अभिजीत कुमार(28बार) एवं धर्मेन्द्र पांडेय(25बार) रहे। वहीं शहर मुजफ्फरपुर की 18 वर्षीय देहदानी सोनम भी लोगों के लिए प्रेरणादायक रही। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि रामप्रीत पासवान, समीर महासेठ, सुमन महासेठ, डीआरडीए के डायरेक्टर एवं अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई जिसमें सपना, सरिता, नैना और अलका ने भाग लिया। रक्तदाता ग्रुप के संस्थापक मुकेश पंजियार ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में मधुबनी से राकेश रौशन, लोकेश ठाकुर, अशोक साह, चंदन साह, गरिमा बैरोलिया, चंद्रा राउत, रवि राज आदि दरभंगा से राजेश यादव (चुनमुन), दिलीप राय, खुशबू कुमारी, प्रीति कुमारी, गणेश महथा, प्रशांत राशि, मुजफ्फरपुर से राकेश गुप्ता, राजा साहेब, पवन प्रखर, आदि, पटना से रक्तवीर नीरज, रणवीर, अरुणेश आदि, पूर्णिया से सुबोध कुमार, गंगा राय, महताब आलम, मुकेश कुमार, रणवीर रंजन आदि गोपालगंज से अनवर, संजय, शान्तनु आदि सिवान से प्रवीण, लालबाबू आदि सीतामढ़ी से नीरज, सहरसा से विष्णु सांडिल्य आदि रक्तदाता ग्रुप के कुल 165 सदस्यों को सम्मानित किया गया। अजय धारी सिंह(AB-) जिनका ब्लड ग्रुप ए बी नेगेटिव था। गोपालगंज से डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम (DBDT) के नन्हू जी प्रसाद, रेयाज अहमद, वीरेंद्र शाह, मासूम अली ने गोपालगंज से आकर मधुबनी आकर रक्तदाता सम्मान लिया और लोगों को रक्दान करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में अपने संबोधन में मुख्य अतिथि रामप्रीत पासवान ने कहा कि रक्दान करने से किसी तरह की कमजोरी नही होती है। रक्दान को लेकर लोगों में कई तरह की भ्रंतियाँ हैं जिसको दूर करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में गजेन्द्र प्रसाद, डॉ0 विजय रमन, अजय प्रसाद, आदित्य सिंह, रवि राउत, सन्नी कुमार, आदि का अहम योगदान रहा। समारोह के प्रयोजक गीतांजली इंटरप्राइजेज, ऑटो ट्रेडर्स, मधु स्वीट्स एवं भच्छी पंचायत के मुखिया बबलू मंडल थे।
रविवार, 15 अप्रैल 2018
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : रक्तदाता ग्रुप ने मनाया तीसरा स्थापना दिवस, प्रदेश भर के रक्तदाताओं का किया सम्मान !!
मधुबनी : रक्तदाता ग्रुप ने मनाया तीसरा स्थापना दिवस, प्रदेश भर के रक्तदाताओं का किया सम्मान !!
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें