राबड़ी देवी और लालू के माली समेत चार ने परिषद चुनाव के लिए नामांकन भरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 14 अप्रैल 2018

राबड़ी देवी और लालू के माली समेत चार ने परिषद चुनाव के लिए नामांकन भरा

rabri-file-nomination-vidhan-parishad
पटना 13 अप्रैल(वार्ता) बिहार विधान परिषद की 11 सीटों के चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा उनके माली खुर्शीद मोहसिन समेत चार उम्मीदवारों ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया ।  श्रीमती राबड़ी देवी के साथ राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, श्री यादव के आवास पर माली का काम करने वाले खुर्शीद मोहसिन और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के पुत्र संतोष मांझी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। विधान परिषद चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सह विधान सभा के सचिव रामश्रेष्ठ राय ने बताया कि श्रीमती राबड़ी देवी,श्री पूर्वे और श्री मोहसिन ने राजद प्रत्याशी और श्री मांझी ने हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) सेक्यूलर उम्मीदवार के तौर पर दो-दो सेट में नामांकन का पर्चा दाखिल किया । सूत्रों के अनुसार राजद की ओर से विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में श्री खुर्शीद मोहसिन श्री लालू प्रसाद यादव के घर पर जैविक खेती करने के साथ माली का भी काम करते थे । श्री यादव की व्यक्तिगत पसंद होने के कारण उन्हें विधान परिषद भेजा जा रहा है । श्री यादव ने इससे पहले ईंट-पत्थर तोड़ने की मज़दूरी करने वाली भगवतिया देवी को भी लोकसभा चुनाव में जीत दिलाकर संसद पहुंचाया था।

कोई टिप्पणी नहीं: