पटना 13 अप्रैल(वार्ता) बिहार विधान परिषद की 11 सीटों के चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा उनके माली खुर्शीद मोहसिन समेत चार उम्मीदवारों ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया । श्रीमती राबड़ी देवी के साथ राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, श्री यादव के आवास पर माली का काम करने वाले खुर्शीद मोहसिन और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के पुत्र संतोष मांझी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। विधान परिषद चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सह विधान सभा के सचिव रामश्रेष्ठ राय ने बताया कि श्रीमती राबड़ी देवी,श्री पूर्वे और श्री मोहसिन ने राजद प्रत्याशी और श्री मांझी ने हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) सेक्यूलर उम्मीदवार के तौर पर दो-दो सेट में नामांकन का पर्चा दाखिल किया । सूत्रों के अनुसार राजद की ओर से विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में श्री खुर्शीद मोहसिन श्री लालू प्रसाद यादव के घर पर जैविक खेती करने के साथ माली का भी काम करते थे । श्री यादव की व्यक्तिगत पसंद होने के कारण उन्हें विधान परिषद भेजा जा रहा है । श्री यादव ने इससे पहले ईंट-पत्थर तोड़ने की मज़दूरी करने वाली भगवतिया देवी को भी लोकसभा चुनाव में जीत दिलाकर संसद पहुंचाया था।
शनिवार, 14 अप्रैल 2018
राबड़ी देवी और लालू के माली समेत चार ने परिषद चुनाव के लिए नामांकन भरा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें