डेटा लीक मामले में रविशंकर प्रसाद ने कहा, माफी मांगें राहुल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 11 अप्रैल 2018

डेटा लीक मामले में रविशंकर प्रसाद ने कहा, माफी मांगें राहुल

rahul-should-excuse-nation-ravishankar-prasad
नयी दिल्ली , 11 अप्रैल, केन्द्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने चुनाव परिणाम को प्रभावित करने के लिए कैम्ब्रिज एनालिटिका से मिली जानकारी का कथित रूप से इस्तेमाल करने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा है।  प्रसाद ने कहा कि ‘‘ ईमानदारी ’’ की मांग यह है कि वह भविष्य में मतदाताओं को गलत तरीके से प्रभावित करने का प्रयास नहीं करेंगे।  प्रसाद ने ट्वीट किया है कि चुनावों को प्रभावित करने में कैम्ब्रिज एनालिटिका की भूमिका स्पष्ट है और फेसबुक ने आश्वास दिया है कि ‘‘ वह इसे रोकेगी और भारत में चुनाव की शुचिता बनाए रखेगी। ’’  कैम्ब्रिज एनालिटिका कांड में उपयोक्ताओं की निजी जानकारी सुरक्षित रखने में असफल रहने के लिए फेसबुक प्रमुख मार्क जुकरबर्ग की माफी का हवाला देते हुए प्रसाद ने कहा , ‘‘ ईमानदारी की मांग यह है कि @ राहुलगांधी माफी मांगें और वादा करें कि वह भविष्य में गलत तरीके से मतदाताओं को प्रभवित नहीं करेंगे और समाज को नहीं बांटेंगे। ’’  गौरतलब है कि जुकरबर्ग ने पिछले सप्ताह यह स्वीकार किया था कि करीब 8.7 करोड़ फेसबुक उपयोक्ताओं की निजी जानकारी ब्रिटिश कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका के साथ गलत तरीके से साझा की गयी है। 

कोई टिप्पणी नहीं: