पटना 15 अप्रैल, केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान ने आज घोषणा की कि अनुसूचित जाति -जनजाति और अल्पसंख्यक छात्रावासों में रह रहे छात्रों को गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) रह रहे लोगों के समान ही सस्ते दर पर अनाज उपलब्ध कराया जायेगा । लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अध्यक्ष श्री पासवान ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बिहार में कल्याण विभाग के तहत 117 अनुसूचित जाति - जनजाति और अल्पसंख्यक छात्रावास हैं। इन सभी छात्रावासों में रह रहे छात्रों को बीपीएल के समान ही सस्ते दर पर अनाज दिया जायेगा । उन्होंने कहा कि इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी ) के छात्रावासों में रह रहे छात्रों को भी इसी तरह से अनाज दिया जायेगा । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सस्ते दर पर अनाज मिलने से छात्रों को काफी लाभ होगा । प्रत्येक छात्रों को बीपीएल के दर से 15-15 किलोग्राम अनाज दिया जायेगा । उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में उन्होंने बिहार सरकार को शीघ्र ही ऑनलाईन सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है । बिहार सरकार से सूची उपलब्ध होते ही छात्रों को यह सुविध मुहैया करा दी जायेगी । श्री पासवान ने अनुसूचित जाति- जनजाति की सभी जातियों को महादलित मिशन की योजनाओं का लाभ देने की मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की घोषणा का स्वातगत किया है । श्री कुमार ने एतिहासिक घोषणा की है । उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति में शामिल सभी को अब तीन डिसमिल जमीन , कपड़ा सिलाई के साथ ही कम्प्यूटर का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा । उन्होंने कहा कि पासवान समाज के लोगों को पहले भ्रम था लेकिन अब मुख्यमंत्री की इस घोषणा से अब यह समाप्त हो गया है । केन्द्रीय मंत्री ने चौकीदार- दफादार के अवकाश प्राप्त करने के चार माह पूर्व स्वैच्छिक सेवा निवृति का आवेदन देने पर उनके आश्रितों को इस पद पर बहाल कर लिये जाने के मुख्यमंत्री के निर्णय का स्वागत किया है । इस निर्णय से बड़ी संख्या में चौकीदार - दफादार के आश्रितों को लाभ मिलेगा । उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल को सभी प्रखंड कार्यालय के निकट दलित एकता दिवस आयोजित किया गया है जिसमें मुख्यमंत्री की इस घोषणा के लिये उन्हें धन्यवाद दिया जायेगा । श्री पासवान ने कहा कि पार्टी की दलित सेना उत्तर प्रदेश जायेगी और वहां बहुजन समाज पार्टी(बसपा) सुप्रीमों मायावती का पोल खोलेगी । बसपा सुप्रीमों मायावती ने अपने कार्यकाल में अनुसूचित जाति के साथ सही वर्ताव नहीं किया है जिसके कई उदाहरण भी है । उन्होंने कहा कि न्यायापालिका में आरक्षण होना चाहिए और पार्टी इसकी पक्षधर है ।
सोमवार, 16 अप्रैल 2018
SC -ST और अल्पसंख्यक छात्रों को मिलेगा BPL की तरह सस्ते दर पर अनाज : पासवान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें