सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 02 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 अप्रैल 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 02 अप्रैल

नगर पालिका / नगर परिषद हेतु रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

sehore-news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (नगर पालिका) श्री तरूण कुमार पिथोडे व्दारा आदेश जारी कर जिले के नगर पालिका एवं नगर परिषदों के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा अपील प्राधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। जारी आदेशानुसार नगर पालिका परिषद सीहोर हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीहोर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार सीहोर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपर कलेक्टर सीहोर को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर पालिका परिषद आष्टा हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आष्टा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार आष्टा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपर कलेक्टर सीहोर को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह नगर परिषद जावर हेतु प्रभारी तहसीलदार जावर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आष्टा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आष्टा को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर परिषद कोठरी हेतु अतिरिक्त तहसीलदार आष्टा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नायब तहसीलदार आष्टा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आष्टा को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर परिषद इछावर हेतु तहसीलदार इछावर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत इछावर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व इछावर को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया है।  नगर परिषद बुधनी हेतु तहसीलदार बुधनी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुधनी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुधनी को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर परिषद रेहटी हेतु तहसीलदार रेहटी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नायब तहसीलदार रेहटी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुधनी को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर परिषद शाहगंज हेतु तहसीलदार बुधनी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नायब तहसीलदार शाहगंज को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुधनी को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर परिषद नसरूल्लागंज हेतु प्रभारी तहसीलदार नसरूल्लागंज को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नसरूल्लागंज को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नसरूल्लागंज को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। नियुक्त अधिकारी नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के सतत पुनरीक्षण संबंधी निर्देशानुसार मतदाता सूची तैयार करने का कार्य करेंगे। 

दैनिक वेतनभोगी श्रमिक हेतु स्थायी करने संबंधी बैठक 4 को

जिले में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी श्रमिक के लिए स्थायी कर्मियों को विनियमित करने संबंधी बैठक 4 अप्रैल,2018 को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। इस सिलसिले में अपर कलेक्टर व्दारा जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि वे बैठक में जानकारी के साथ नियत तिथि एवं समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें तथा गठित समिति के सदस्यों को भी अवगत कराएं। 

जिले की जनपद पंचायत हेतु रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्री तरूण कुमार पिथोडे व्दारा आदेश जारी कर जिले के जनपद पंचायतों के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा अपील प्राधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। जारी आदेशानुसार जनपद पंचायत सीहोर हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीहोर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार सीहोर एवं श्यामपुर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपर कलेक्टर सीहोर को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत आष्टा हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आष्टा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार आष्टा एवं जावर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपर कलेक्टर सीहोर को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत इछावर हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व इछावर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार इछावर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपर कलेक्टर सीहोर को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत नसरूल्लागंज हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नसरूल्लागंज को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार नसरूल्लागंज को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपर कलेक्टर सीहोर को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत बुधनी हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुधनी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार बुधनी एवं रेहटी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपर कलेक्टर सीहोर को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। नियुक्त अधिकारी नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के सतत पुनरीक्षण संबंधी निर्देशानुसार मतदाता सूची तैयार करने का कार्य करेंगे। 

ई उपार्जन में पंजीकृत किसान  मण्डी मे गेहूं बेचकर भी अधिक लाभ पा सकते हैं - कलेक्टर

कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोडे ने बताया कि गेहूं के ई उपार्जन हेतु पंजीकृत किसान अपनी उपज को समर्थन मूल्य पर खरीदी केन्द्र के अलावा कृषि उपज मण्डी मे खुला बेचकर भी अधिक लाभ पा सकते हैं। यदि खुला विक्रय मे उनकी उपज का मूल्य न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक मिलता है तब भी शासन की योजनांतर्गत प्रति क्विंटल 265 रुपये उन्हें प्रदाय किए जाएंगे। इससे किसान अपनी उपज पर अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

टीएल बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश 

सोमवार 2 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोडे ने सभी विभाग प्रमुखों को समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मजदूरों के विकास के लिए असंगठित मजदूरों को चिन्हित करने और उनके पंजीयन करने की दिशा में जिले भर में पंजीयन कार्य हेतु लगाए जा रहे शिविरों में पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। जिन अधिकारियों की इस कार्य की मॉनीटरिंग हेतु ड्यूटी लगाई गई है वह ध्यान रखें कि पंजीयन 100 प्रतिशत हो। उन्होंने एसडीएम, सीईओ जनपद और सीएमओ को भी निर्देशित किया कि शिविरों में जाकर स्वयं देंखें। 1 अप्रैल को अवकाश होने के कारण सोमवार को सुबह 10.30 बजे कलेक्टर कार्यालय में सभी अधिकारी / कर्मचारियों व्दारा सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत का गायन किया गया। 

सेवा निवृत्त कर्मियों का किया सम्मान

कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे ने 31 मार्च, 2018 को सेवा निवृत्त हुए 18 शासकीय सेवकों का शाल - श्रीफल भेंटकर सम्मान किया एवं उन्हें पीपीओ वितरित किए। इस अवसर पर कलेक्टर  श्री पिथोडे ने उपस्थित सेवा निवृत्त कर्मचारियों के सुखमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि देश के विकास में आप लोगों का भी बडा योगदान है। मैं आशा करता हूं कि सेवा निवृत्त होने के बाद भी आप समाज को दिशा देने के लिए तत्पर रहेंगे और उन्हें शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभप्रद योजनाओं की जानकारी देकर उनके विकास में सहभागी बनेंगे। सेवा निवृत्त होने वालों में व्याख्याता श्रीमती संध्या श्रीवास्तव,भृत्य श्री सुरेश कुमार, श्री धनसिंह, श्री रमेशचन्द्र पाराशर तथा श्री अब्दुल रईस खान, प्र.अ. श्री रामकिशन ठाकुर, श्री सतीश चन्द्र दुबे तथा श्री लखनलाल धुर्वे, शिक्षक श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता तथा श्री सत्यनारायण दुबे, स.प.चि.क्षे. अधि. श्री दिनेशचंद्र विश्वकर्मा, इलेक्ट्रीशियन श्री व्दारका प्रसाद, डाकरनर श्री भीमसिंह, सहायक ग्रेड 3 श्री राकेश सक्सेना, श्री नन्दू महाजन, सहायक ग्रेड 1 श्री विरेन्द्र भदौरिया, सहायक ग्रेड 2 श्री रामचन्द्र पेठारी तथा उद्यान वि.अधि. स्व. श्री बल्लू राठौर शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं: