मुख्यमंत्री श्री चौहान आज जिले के भ्रमण पर
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 5 अप्रैल,2018 को जिले के नसरूल्लागंज के ग्राम अम्बाकदीम, वासुदेव एवं ग्राम सेमलपानी कदीम पहुंचेंगे और यहां स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 5 अप्रैल को प्रात: 10.45 बजे भोपाल से हैलीकाप्टर द्वारा प्रात: 11.5 बजे ग्राम अम्बाकदीम, दोपहर 12.20 बजे ग्राम वासुदेव तथा दोपहर 1.30 बजे ग्राम सेमलपानी कदीम पहुंचेंगे और यहां स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। वे दोपहर 3.05 बजे हैलीकाप्टर द्वारा ग्राम सेमलपानी कदीम से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
भावांतर राशि के भुगतान की कार्यवाही जारी
कृषि उपज मंडी समिति सीहोर के सहायक संचालक / सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत 16 अक्टूबर,2017 से 31 जनवरी,2018 की अवधि में जिन पंजीकृत कृषकों द्वारा अपनी कृषि उपज विक्रय की गई है उनको भावांतर राशि का भुगतान कर दिया गया है। यदि किन्ही कारणों से किसी कृषक को भावांतर राशि का भुगतान प्राप्त नहीं हुआ हो तो वे पंजीयन, बैंक पास बुक व कृषि उपज विक्रय संबंधी अभिलेखों की छायाप्रति सीहोर जिले की नजदीकी कृषि उपज मंडी समिति में प्रस्तुत करें ताकि परीक्षण कर शेष भावांतर राशि का भुगतान की कार्यवाही की जा सके।
आदतन अपराधी जिला बदर
सीहोर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोडे द्वारा एक आदतन अपराधी को छ: माह के लिए जिला बदर करने के आदेश प्रसारित किए हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोडे ने पुलिस अधीक्षक सीहोर से प्राप्त प्रतिवेदन से पूर्णत: संतुष्ट होकर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (क) (ख) के अंतर्गत शुभम उर्फ चुगली वल्द सुनील राठौर उम्र 20 साल निवासी दुर्गा कालोनी गंज थाना कोतवाली सीहोर जिला सीहोर को जिला सीहोर एवं उसके सीमावर्ती जिले भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा, देवास, शाजापुर एवं राजगढ जिलों की राजस्व सीमाओं से छ: माह के लिए निष्कासित किया है। उल्लेखनीय है कि यह आदतन अपराधी क्षेत्र में कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित कर सकते है। इनका समाज में इतना आतंक है कि लोग इनके विरूद्ध रिपोर्ट लिखवाने एवं गवाही देने से कतराते हैं। इन्ही सब बिन्दुओं को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरूण कुमार पिथोडे ने जिला बदर की कार्यवाही की है।
कलेक्टर व्दारा आपत्ति संबंधी दो अधिसूचना जारी
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि 18 अप्रैल, 2008 को श्री बाबूलाल आत्मज श्री रामगोपाल राठौर को ग्राम मुंगावली तहसील एवं जिला सीहोर में ट्रेक्टर से खेत में पिलाउ चलाते समय चांदी के 12 सिक्के जिसमें उर्दू या अरबी भाषा में लिखा हुआ प्राप्त हुए है। उक्त सिक्कों को धारा 25 पुलिस एक्ट के अंतर्गत नजारत में मालखाना नं. 2/2008 दिनांक 26 दिसम्बर,2008 को जमा किये गये है। इसी तरह 9 मार्च,2011 को श्री दीपक सिंह आत्मज श्री रघुनाथ सिंह निवासी ग्राम नांदनेर तहसील बुधनी जिला सीहोर को ग्राम नांदनेर में घर में आवास निर्माण के लिए खुदाई के दौरान तॉबे के पात्र में गहने प्राप्त हुए है जो अत्यन्त पुराने प्रतीत होते है। उक्त आभूषण पात्र सहित जप्त कर स्थानीय कोषालय बुधनी में रखे गये है। उक्त के संबंध में जिस किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति हो तो वह 1 मई,2018 तक अपनी आपत्ति कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है। म्याद गुजरने के बाद किसी की कोई आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
प्रमुख सचिव श्री कान्ता राव आज बुधनी आएंगे
मध्यप्रदेश शासन, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के प्रमुख सचिव श्री व्ही.एल. कान्ता राव 5 अप्रैल,2018 को बुधनी आएंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार प्रमुख सचिव श्री व्ही.एल. कान्ता राव 5 अप्रैल को प्रात: 8.30 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर 10 बजे बुधनी पहुंचेंगे तत्पश्चात वे बुधनी औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण करने के उपरांत प्रात: 10.30 बजे इटारसी के लिए प्रस्थान करेंगे।
दो फरार आरोपियों पर नगद पुरस्कार की उद्घोषणा
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्वार्थ बहुगुणा ने उद्घोषणा जारी की है कि जो व्यक्ति थाना रेहटी के दो अज्ञात फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में सहायक होगा, या गिरफ्तार करायेगा अथवा ऐसी उर्पयुक्त सूचना देगा जिससे आरोपी को गिरफ्तारी संभव हो सकेगी उसे प्रति आरोपी तीन - तीन हजार रूपये का नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। उक्त पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर का निर्णय अंतिम होगा। अपहृता कु. आरती पुत्री कैलाश कोरकू उम्र 17 साल निवासी आमडोह थाना रेहटी एवं अपहृता कु. वर्षा कोरिया आत्मजा जयनारायण बकोरिया उम्र 17 साल निवासी बोरदी थाना रेहटी की दस्तयाबी के अथक प्रयास किये जा रहे है। अभी तक आरोपियों का कोई पता नहीं चल सका है। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु जनसहयोग की आवश्यकता है। पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा द्वारा जारी उद्घोषणा अनुसार थाना रेहटी के दो अज्ञात फरार आरोपी पर 363, अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें