शासन की योजना मे लिया डीजल पंप खेती बनी लाभ का धंधा
सीहोर जिले की बुधनी तहसील के ग्राम जोनतला मे लगभग दस एकड़ भूमि के कृषक श्री भगवानदास बताते हैं कि मेरे पास पूर्व में सिंचाई के लिए डीजल पंप नही था जिसकी वजह से में एक ही फसल ले पाता था। मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण मैं बाजार से पंप क्रय नही कर पाता था। मुझे कृषि विभाग से विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त हुई तथा डीजल पंप पाँच हार्सपावर अनुदान पर क्रय किया जिससें मुझे 10,000/- रूपये अनुदान प्राप्त हुआ जिसकी वजह से में अब वर्ष में दो फसल लेता हूँ खरीफ में मेरे द्वारा धान पूसा बासमती की फसल ली जिससे मुझे भरपूर लाभ मिला तथा रबी में मैंने गेंहूँ की फसल लगाई तथा इंजन से सिंचाई की तथा विपरीत मौसम में भी भरपूर गेंहूँ की उपज प्राप्त की। जिससे मेरी आर्थिक स्थिति सुधरा एवं मुझे भरपूर लाभ मिला। में अन्य कृषकों से भी आग्रह करता हूँ कि वे शासन की इस योजना का लाभ उठाएं और कृषि को लाभ का धंधा बनाएं।
कार्यों की प्रगति की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश
जिला पंचायत सीहोर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि नर्मदा सेवा मिशन के अंतर्गत किये गये कार्यों की प्रगति की समीक्षा मुख्यमंत्री जी व्दारा 9 अप्रैल,2018 को की जाना संभावित है। इस सिलसिले में जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे अपने विभाग अंतर्गत चिन्हित गतिविधियों की प्रगति की जानकारी अविलंब जिला पंचायत कार्यालय सीहोर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
एनआईओएस डिलेड के प्रशिक्षणार्थियों 8 अप्रैल को डाइट सीहोर में उपस्थित रहे
डाइट सीहोर के प्राचार्य ने बताया कि संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र से प्राप्त निर्देशानुसार भारत सरकार ने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय व्दारा डिप्लोमा इन एलेमेन्ट्री एजूकेशन के प्रशिक्षणार्थियों के आवेदनों के सत्यापन हेतु 22 से 28 फरवरी,2018 के मध्य एक और अवसर प्रदान किया था। उक्त अभ्यार्थियों की संपर्क कक्षाएं डाइट सीहोर में संचालित है। ऐसे समस्त अभ्यर्थी जिन्होंने उक्त अवधि में वेरिफिकेशन करवाया है, वे अनिवार्य रूप से रविवार 8 अप्रैल,2018 को प्रात: 11 बजे डाइट सीहोर में उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।
फरार आरोपी पर नगद पुरस्कार की उद्घोषणा
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्वार्थ बहुगुणा ने उद्घोषणा जारी की है कि जो व्यक्ति थाना रेहटी के अज्ञात फरार आरोपी की गिरफ्तारी में सहायक होगा, या गिरफ्तार करायेगा अथवा ऐसी उर्पयुक्त सूचना देगा जिससे आरोपी को गिरफ्तारी संभव हो सकेगी उसे प्रति आरोपी तीन हजार रूपये का नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। उक्त पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर का निर्णय अंतिम होगा। अपहृता कुमारी ज्याति पुत्री सुमेरसिंह उम्र 16 साल निवासी मातापुर बोरी थाना रेहटी की दस्तयाबी के अथक प्रयास किये जा रहे है। अभी तक आरोपियों का कोई पता नहीं चल सका है। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु जनसहयोग की आवश्यकता है। पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा द्वारा जारी उद्घोषणा अनुसार थाना रेहटी के अज्ञात फरार आरोपी पर 363, अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं।
उपाध्यक्ष श्री अहिरवार 7 अप्रैल को सीहोर आएंगे
म.प्र. राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) श्री भुजबलसिंह अहिरवार 7 अप्रैल, 2018 को प्रात: 10.30 बजे नजीराबाद से प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे सर्किट हाउस सीहोर पहुंचेंगे जहां वे विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा करेंगे। वे 8 अप्रैल,2018 को प्रात: 10.30 बजे सीहोर से भोपाल हेतु प्रस्थान करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें