शासन की योजना मे लिया स्प्रिंकलर, महिला कृषक के जीवन मे आयी समृद्धि, खेती बनी लाभ का धंधा
सीहोर जिले के नजदीक स्थित ग्राम पिपलीयामीरी मे लगभग आठ एकड़ सिंचित भूमि पर कृषि कार्य करने वाली कृषक श्रीमती लक्ष्मीबाई कुशवाह बताती हैं कि मेरे पास पूर्व में सिंचाई के लिए कोई साधन नहीं था। जिससे मैं पूरी फसल में सिंचाई नही कर पाती थी। इसके बाद मैंने अपने खेत में नलकूप खनन करवाया और कृषि की नई तकनीकों की जानकारी अपने ग्राम के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से प्राप्त हुई। मैंने सिंचाई हेतु स्प्रिंकलर अनुदान पर प्राप्त करने के लिए आवेदन कार्यालय में जमा किया जिस पर मुझे 12,000/- रूपयें अनुदान प्राप्त हुआ तथा मेरे द्वारा स्प्रिंकलर सेट क्रय किया गया। अब कम पानी में भी मेरे खेत की सिंचाई हो जाती है तथा बिल्कुल पानी व्यर्थ नही बहता है कुछ क्षेत्र में अब तीसरी फसल मूंग की लगाकर अतिरिक्त लाभ प्राप्त कर रही हूँ जिससे मेरी आर्थिक स्थिति सुधरी एवं मुझे भरपूर लाभ मिला। मैं जिले के अन्य कृषक बंधुओं से आग्रह करती हूँ कि शासन की इस योजना का लाभ उठाकर जहाँ जल संरक्षण एवं वैज्ञानिक पद्धति से सिंचाई करें वहीं अधिक उत्पादन प्राप्त कर खेती को लाभ का धंधा बनाएं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज ग्राम गोरखपुर आएंगे
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 11 अप्रैल, 2018 को जिले की नसरूल्लागंज तहसील के ग्राम गोरखपुर आएंगे तथा स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 11 अप्रैल को पूर्वान्ह 11.45 बजे भोपाल से हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.10 बजे ग्राम गोरखपुर आएंगे तथा यहां स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। वे दोपहर 1.30 बजे हैलीकाप्टर द्वारा ग्राम गोरखपुर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
लेखा परीक्षित ईकाईयों का डाटा बेस तैयार करने हेतु निर्देश
भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षा नई दिल्ली के निर्देशानुसार राज्यों के समस्त विभागों एवं अधीनस्थ लेखा परीक्षित ईकाईयों का आंकडा संग्रह की जानकारी हेतु चार सदस्यी दल सीहोर जिले के प्रवास पर आए हुए हैं। इस सिलसिले में डिप्टी कलेक्टर द्वारा जिले के समस्त विभागों के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आप तथा आपके अधीनस्थ विभिन्न कार्यालय प्रमुख जो आहरण एवं संवितरण का कार्य संपादित कर रहे है वे निर्धारित प्रपत्र में वांछित जानकारी पत्र प्राप्ति के दो दिवस में तैयार कर महालेखाकर म.प्र. ग्वालियर दल को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
समर्थन मूल्य पर खरीदी 9 जून तक होगी
राज्य शासन द्वारा किसानों के हित में निर्णय लिया गया है कि योजनांतर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी आगामी 9 जून,2018 तक की जाएगी। यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। इस सिलसिले में राज्य शासन द्वारा कलेक्टरों से कहा गया है कि रबी वर्ष 2017-18 (रबी मार्केटिंग सीजन 2018-19) में चना, मसूर एवं सरसों के प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत खरीदी 31 मई,2018 तक किये जाने के निर्देश पूर्व में जारी किए गए थे। अब योजनांतर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी आगामी 9 जून,2018 तक की जाएगी।
लाडो अभियान के अंतर्गत बाल विवाह रोकने में सहयोग का अनुरोध
महिला सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत संचालित लाडो अभियान के अंतर्गत अक्षय तृतीया और विशेष तिथियों के दौरान बाल विवाह की रोकथाम के लिये जिले के सामूहिक विवाह कराने वाले आयोजकों, सभी धर्मगुरू, समाज के मुखिया, हलवाई, केटरर, बैंडवाला, घोड़ीवाला, ट्रांसपोर्ट, प्रिंटिंग प्रेस के प्रबंधक, ब्यूटी पार्लर, संचालक मंगल भवन और अन्य संबंधितों से अनुरोध किया है कि वे किसी विवाह या समारोह में शामिल होने से पहले यह अवश्य देख लें कि कहीं वो बाल विवाह तो नहीं है। यदि बाल विवाह हो तो इसे रोकने में शासन को सहयोग प्रदान करें। उन्होंने सभी विभागों को भी इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। बाल विवाह रोकना या इसे हतोत्साहित करना हर समझदार और कानूनप्रिय व्यक्ति की जिम्मेदारी है, इसलिये यह अवश्य सोचें कि कहीं आप 18 वर्ष से कम उम्र की लाडली बिटिया का विवाह करके उसकी जिदंगी अनजाने जोखिम में डालने तो नहीं जा रहे हैं। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम में दण्ड प्रावधान के अंतर्गत बालिका की आयु 18 वर्ष और बालक की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होना चाहिये। इस अधिनियम से संबंधित प्रकरण की सुनवाई के लिये जिला न्यायालय सक्षम न्यायालय है तथा बाल विवाह किये जाने पर 2 वर्ष के कारावास, एक लाख रूपये का जुर्माना अथवा दोनों से दंडित किया जा सकता है।
बैंक सखी से वार्तालाप कार्यक्रम संपन्न
भारतीय रिजर्व बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल, जिले का अग्रणी बैंक बैंक आफ इंडिया एवं नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के सयुंक्त सहयोग से बैंक सखी से वार्तालाप कार्यक्रम का आयोजन नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर जिले के कलेक्टर माननीय श्री तरूण कुमार पिथोडे, भारतीय रिजर्व बैंक भोपाल के सहायक महाप्रबंधक श्री अजय पालीवाल, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाष पेंढारकर, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री पी.के. डोंगरे, एन.आर.एल.एम. सीहोर के प्रभारी श्री संदीप सोनी, बैंक आफ इंडिया एवं नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक की बैंक सखी, बैंक एवं शासकीय विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। सर्वप्रथम प्रार्थना गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तदुपरान्त उपस्थित अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया। जिले के कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि समस्त बैंक सखी पूरी ईमानदारी और लगन के साथ कार्य करें और जीवन में उन्नति करें। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाष पेंढारकर ने उपस्थित बैंक सखियों से कहा कि वे पूरे आत्मविष्वास के साथ अपने कार्य को करें। भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री पालीवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र जहां पर बैंकिग सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां पूर्व में बी.सी. नियुक्त किये गये थे, परन्तु वर्तमान में बैंक सखी को नियुक्त कर बैंकिग सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक, सीहोर के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री डोगरें ने बताया कि उनके बैंक द्वारा बैंक सखी के माध्यम से बैंकिग सेवा को पहुचाया जा रहा है। श्री डोगरे ने बताया कि उनके बैंक से जुडी कई बैंक सखी अच्छा कार्य कर रही है।इस अवसर पर नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक द्वारा शुरू की गई मोबाईल वेन का उद्घाटन कलेक्टर माननीय श्री पिथोडे ने किया। इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक भोपाल के सहायक महाप्रबंधक श्री अजय पालीवाल, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाष पेंढारकर, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री पी.के. डोंगरे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक सीहोर शाखा की शाखा प्रबंधक श्रीमति कल्पना सक्सेना ने किया एवं धन्यवाद बैंक आॅफ इंडिया के श्री अमित गुप्ता ने दिया।
ग्राम लसुडिया परिहार में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
भारतीय रिजर्व बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल एवं जिले के अग्रणी बैंक ‘‘बैंक आॅफ इंडिया‘‘ द्वारा विगत दिवस वित्तीय समावेशन योजनान्तर्गत जिले ग्राम लसुडिया परिहार के पंचायत भवन एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक भोपाल के सहायक महाप्रबंधक श्री अजय पालीवाल, आर.बी.आई. के अधिकारी श्री आलोक, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाश पेंढारकर, सी.पी.सी. के प्रभारी श्री अमित गुप्ता, आर सेटी के निदेषक श्री साइमन, एल.सी.सी. के प्रभारी श्री दुबे, ग्राम लसुडिया की सरपंच ग्रामवासी, विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाष पेंढारकर ने कहा की शासन की योजना केश लेस योजना को प्रोत्साहित करना एवं सभी को वित्तीय समावेषन के अन्तर्गत साक्षर बनाना है। भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री पालीवाल ने उपस्थित जनसमुदाय एवं विद्यार्थियों से कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा देश में विभिन्न गावों एवं शहरों में वित्तीय समावेशन के अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। श्री पालीवाल ने उपस्थित ग्रामवासियों की बैंक से संबंधित परेशनियों को समाधान किया। भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारी श्री आलोक ने विद्यालय के बच्चों को बैंक से संबंधित जानकारी दी एवं प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता का आयोजन कर सफल विद्यार्थियों को ईनाम भी दिया। सी.पी.सी. सीहोर के प्रभारी श्री अमित गुप्ता ने बैंक के कार्ड प्रोडक्ट एवं ऋण संबंधित जानकारी दी। एफ.एल.सी.सी. के प्रभारी श्री दुबे ने प्रधानमंत्री बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय के श्री अमित ग्लेडविन एन्ड्रूस ने किया एवं धन्यवाद आर.सेटी सीहोर के श्री साइमन ने दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें