मुख्यमंत्री श्री चौहान आज ग्राम चकल्दी आएंगे
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार 25 अप्रैल, 2018 को रेहटी तहसील के ग्राम चकल्दी आएंगे और यहां स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 25 अप्रैल को दोपहर 12.05 बजे होशंगाबाद जिले के ग्राम कीरतपुर से हैलीकाप्टर व्दारा प्रस्थान कर दोपहर 12.25 बजे ग्राम चकल्दी पहुंचेंगे तथा यहां स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। वे दोपहर 2.10 बजे हैलीकाप्टर व्दारा ग्राम चकल्दी से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
अध्यक्ष श्री कोरी आज ग्राम चकल्दी आएंगे
मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) श्री महेश कोरी बुधवार 25 अप्रैल,2018 को रेहटी तहसील के ग्राम चकल्दी आएंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार अध्यक्ष श्री महेश कोरी 25 अप्रैल को प्रात: 9.30 बजे ग्राम चकल्दी पहुंचेंगे तथा यहा आयोजित तेन्दूपत्ता संग्राहकों के सम्मेलन में और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे सायं 6 बजे ग्राम चकल्दी से कार द्वारा सागर के लिए प्रस्थान करेंगे।
दो फरार आरोपियों पर नगद पुरस्कार की उद्घोषणा
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने उद्घोषणा जारी की है कि जो व्यक्ति थाना बिलकिसगंज के दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में सहायक होगा, या गिरफ्तार करायेगा अथवा ऐसी उर्पयुक्त सूचना देगा जिससे आरोपी को गिरफ्तारी संभव हो सकेगी उसे प्रति आरोपी तीन - तीन हजार का नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। उक्त पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर का निर्णय अंतिम होगा। अभी तक आरोपियों का कोई पता नहीं चल सका है। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु जनसहयोग की आवश्यकता है। पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा द्वारा जारी उद्घोषणा अनुसार एक माया बारेला वल्द सीलदार बारेला उम्र 20 वर्ष निवासी दिवानिया जिला बडवानी की गिरफ्तारी एवं अपहृता कुमारी कविता पुत्री सायाराम उर्फ सायसिंह बारेला वल्द लट्टीरामबारेला उम्र 14 साल निवासी खामखेडा थाना बिलकिसगंज की दस्तयाबी तथा दूसरा अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी पर जिस पर अपहृता कुमारी रीना पुत्री रतनसिंह कोरकू उम्र करीब 17 वर्ष निवासी सेवनिया परिहार थाना बिलकिसगंज की दस्तयाबी के अथक प्रयास किये जा रहे हैं। इन दोनों फरार आरोपियों पर थाना बिलकिसगंज में धारा 363 के तहत मामले दर्ज हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें