मुख्यमंत्री श्री चौहान आज ग्राम पिपलानी एवं जैत आएंगे
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 29 अप्रैल, 2018 को नसरूल्लागंज तहसील के ग्राम जैत आएंगे तथा स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 29 अप्रैल को दोपहर 3 बजे गुना से हैलीकाप्टर व्दारा प्रस्थान कर सायं 4 बजे ग्राम पिपलानी पहुंचेंगे जहां वे सामूहिक विवार सम्मेलन में शामिल होंगे। वे सायं 5 बजे ग्राम पिपलानी से हैलीकाप्टर व्दार प्रस्थान कर सायं 5.15 बजे ग्राम जैत पहुंचेंगे तथा यहा भी स्थानीय स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे सायं 6.20 बजे ग्राम जैत से हैलीकाप्टर व्दारा भोपाल के प्रस्थान करेंगे।
जल संसद कार्यक्रम का आयोजन 30 को
जिला मुख्यालय सीहोर में 30 अप्रैल,2018 को प्रात: 11 बजे से टाउन हाल सीहोर में जल संसद कार्यक्रम 2018 का आयोजन किया गया है। जल संसद कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान व्दारा भोपाल में आयोजित जल संसद कार्यक्रम का प्रात: 11 बजे सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस सिलसिले में जिले के समस्त कार्यक्रम प्रमुखों से कहा गया है कि वे उक्त तिथि एवं उक्त समय पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।
सीएमएएचओ ने किया महिला स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण लक्ष्य पूरा करने के दिए निर्देश
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.आर. अहिरवार ने कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष श्री तरूण कुमार पिथोडे के निर्देश पर श्यामपुर ब्लाक के रफीकगंज में संचालित महिला स्वास्थ्य शिविर का सूक्ष्म निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए। स्मरण रहे कि जिले में 11 अप्रैल से ग्राम स्तर पर महिला स्वास्थ्य शिविरों का सघन आयोजन किया जा रहा है जिसमें गर्भवती महिलाओं, किशोरी बालिकाओं एवं एनसीडी की सघन जांच की जा रही है तथा शिविर स्थल पर ही उचित उपचार दिया जा रहा है वहीं गंभीर बीमारियों से संबंधित महिला हितग्राहियों को ब्लाक एवं जिला स्तर पर रेफर किया जा रहा है। महिला स्वास्थ्य शिविर निरीक्षण के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टी.आर.उईके, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एम. चंदेल, जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेश कुमार एवं महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. भावना रैकवार सहित एएनएम, आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी सहित बडी संख्या में हितग्राही महिलाएं उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.आर. अहिरवार ने बताया कि जिले के प्रत्येक ग्राम में महिला स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हितग्राही महिलाओं को विभिन्न प्रकार की सेवाएं शिविर स्थल पर ही दी जा रही है वहीं शिविर स्थल पर ही जांच उपचार किया जा रहा है। डॉ. अहिरवार ने बताया कि अब तक जिले के विभिन्न ग्रामों में कुल 309 महिला स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित शिविरों में अब तक 1930 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई है वहीं 5339 अगर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का सूक्ष्म परीक्षण किया गया है तथा 2739 किशोरी बालिकाओं का भी परीक्षण इन शिविरों में किया गया है। 1439 गर्भवती महिलाओं को एल्बेंडाजॉल की गोली दी गई है तथा 2129 गर्भवती महिलाओं का आयरन की कमी पाए जाने पर आयरन की दवा प्रदान की गई है। 109 गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ब्लाक स्तर पर भेजा गया है वहीं 263 अगर्भवती महिलाओं को ब्लाक स्तर पर रेफर किया गया है। जिला स्तर पर 26 गर्भवती महिलाओं को जिला स्तर पर उपचार के लिए चिन्हित किया गया है। 132 अगर्भवती महिलाओ को भी जिला स्तर पर उपचार के लिए रेफर किया गया है। महिला स्वास्थ्य शिविरों को उद्देश्य नि:संतानता संबंधी महिलाओं को चिहिन्त कर उन्हें जरूरी सेवाएं दिया जाना है जिससे सुनी गोद में किलकारी गूंज सकें।
कलेक्टर ने किया चना खरीदी केन्द्र का निरीक्षण
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे शुक्रवार 27 अप्रैल को सीहोर जिले की नसरूल्लागंज तहसील के ग्राम लाडकुई पहुंचे और चना खरीदी केन्द्र का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने चना की गुणवत्ता और तौल को जाँचा तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कृषकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर ने कृषकों से भी आग्रह किया कि वे एफएक्यू स्तर की उपज लेकर ही विक्रय केन्द्र पर आएं ताकि उन्हें किसी समस्या का सामना ना करना पडे।
श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा स्थगित
श्रम पदाधिकारी जिला सीहोर प्रियंका बंशीवाल ने बताया कि श्रमोदय विद्यालय भोपाल का शैक्षणिक सत्र वर्ष 2018-19 में कक्षा 6 वी, 7 वी, 8 वी, एवं 11 वीं मे प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल,18 को आयोजित थी वह प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
कलेक्टर ने दिव्यांग को ट्राइसिकल प्रदान की
कलेक्टर सीहोर को हितग्राही ओंकारसिंह मेमदाखेडी ब्लाक आष्टा के दिव्यांग हितग्राही का आवेदन प्राप्त होने के बाद जिला विकलांग एवं पुनर्वास केन्द्र व्दारा कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे के कर कमलों से ट्राइसिकल प्रदान कराई गई। इस अवसर पर प्रभारी उपसंचालक श्री लक्केवार भी उपस्थित थे।
सिलाई कढ़ाई केन्द्र सीहोर में विधिक जागरूकता शिविर संपन्न।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर द्वारा राष्ट्रीय कार्ययोजना वर्ष 2017-18 के अंतर्गत माह अप्रैल 2018 में किये जाने वाले कार्यक्रमों के तहत् अंतर्गत आज महिलाओं के अधिकार एवं सिलाई कढ़ाई संबंधित योजनाओं के बारे में एवं विधिक ज्ञान के बारे में जागरूकता शिविर का आयोजन माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ऋषभ कुमार सिंघई के मार्गदर्शन में सिलाई कढ़ाई केन्द्र जिला सीहोर में आयोजित किया गया जिसमें श्री शैलेन्द्र कुमार नागोत्रा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं पैनल अधिवक्ता श्री याद मोहम्मद उपस्थित होकर योजनाओं से संबंधित एवं अन्य विधिक जानकारी दी गई । उक्त जागरूकता शिविर में श्री शैलेन्द्र कुमार नागोत्रा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर द्वारा सिलाई कढ़ाई केन्द्र जिला सीहोर में उपस्थित महिलाओं को अनुशासन में रहना चाहिए साथ ही विधि से संबंधित नये-नये कानून की जानकारी एवं बालिका उत्थान व उनके संरक्षण से संबंधित कानूनों की जानकारी दी गई साथ ही नालसा द्वारा संचालित योजनाओं तथा शासन की एवं राज्य एवं केन्द्र द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों को लाभ किस प्रकार प्रदान किया जा सके आदि विषयों के बारे में जानकारी दी गई एवं उक्त शिविर में महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित जो भी मामले एवं ऐसे व्यक्ति जिनको शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है उन्हें अपनी समस्या का समाधान कराने को मार्गदर्शित का प्रयास करें एवं साथ ही सचिव श्री शैलन्द्र कुमार नागोत्रा द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान किये जाने एवं मध्यस्थता, लोक अदालत के बारे में जानकारी दी गई। उक्त शिविर में काफी संख्या में सिलाई कढ़ाई केन्द्र में महिलाएं उपस्थित रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें