मुंबई 5 अप्रैल, देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 577.73 अंकों की तेजी के साथ 33,596.80 पर और निफ्टी 196.75 अंकों की तेजी के साथ 10,325.15 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 270.89 अंकों की तेजी के साथ 33,289.96 पर खुला और 577.73 अंकों या 1.75 फीसदी तेजी के साथ 33,596.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,637.46 के ऊपरी और 33,267.86 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 304.97 अंकों की तेजी के साथ 16,489.94 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 325.44 अंकों की गिरावट के साथ 17,775.19 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 100.05 अंकों की तेजी के साथ 10,228.45 पर खुला और 196.75 अंकों या 1.94 फीसदी की तेजी के साथ 10,325.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,331.80 के ऊपरी और 10,227.45 के निचले स्तर को छुआ।
गुरुवार, 5 अप्रैल 2018
सेंसेक्स में 578 अंकों की तेजी
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें