दरभंगा : शारदा सिन्हा और मानस बिहारी को डी-लिट की मानद उपाधि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 अप्रैल 2018

दरभंगा : शारदा सिन्हा और मानस बिहारी को डी-लिट की मानद उपाधि

sharda-sinha-manas-bihari-faciliteted-d-lit-lnmu
दरभंगा  (आर्यावर्त डेस्क) 01 अप्रैल,  हल्के लड़ाकू विमान के जनक अवकाश प्राप्त वैज्ञानिक पद्मश्री मानस बिहारी वर्मा, लोक गीत व संगीत के सुप्रसिद्ध गायिका पद्म भूषण शारदा सिन्हा को आज डी-लिट की मानद डिग्री से सम्मानित किया गया. उनके सम्मान में कुलाधिपति सतपाल मलिक ने कहा कि पद्मश्री वर्मा, पूर्व राष्टÑपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के सहकर्मी रह चुके हैं. ये सेवानिवृति के बाद सुदूर देहात में शिक्षा की लौ जलाने में लगे हैं और बच्चों में विज्ञान के प्रति जागरूकता बनाने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि संस्थान के निदेशक के रूप में डब्ल्यूआइटी को विकसित करने में जो सफल प्रयास किया वह अविस्मरणीय है. कुलाधिपति ने कहा कि इनका व्यक्तित्व हम सबों के लिए प्रेरणादायी है. वहीं पद्म भूषण शारदा सिन्हा के सम्मान में उन्होंने कहा कि 1995 में भारत सरकार ने इन्हें पद्मश्री और इस वर्ष पद्म भूषण से सम्मानित किया है. श्रीमति सिन्हा के इस सम्मान से विश्वविद्यालय तथा हर बिहारवासी गौरवान्वित हुआ है. कुलाधिपति ने कहा कि ज्ञान-विज्ञान के ऐसी अनगिनत प्रतिभाओं को जन्म देने वाली मिथिला की सास्वत भूमि को मै हृदय से नमन करता हूं. इनके अलावा डॉ. प्रतिभा गुप्ता को डी-लिट और छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल कुलाधिपति के हाथों दी गई.

कोई टिप्पणी नहीं: