दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 01 अप्रैल, हल्के लड़ाकू विमान के जनक अवकाश प्राप्त वैज्ञानिक पद्मश्री मानस बिहारी वर्मा, लोक गीत व संगीत के सुप्रसिद्ध गायिका पद्म भूषण शारदा सिन्हा को आज डी-लिट की मानद डिग्री से सम्मानित किया गया. उनके सम्मान में कुलाधिपति सतपाल मलिक ने कहा कि पद्मश्री वर्मा, पूर्व राष्टÑपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के सहकर्मी रह चुके हैं. ये सेवानिवृति के बाद सुदूर देहात में शिक्षा की लौ जलाने में लगे हैं और बच्चों में विज्ञान के प्रति जागरूकता बनाने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि संस्थान के निदेशक के रूप में डब्ल्यूआइटी को विकसित करने में जो सफल प्रयास किया वह अविस्मरणीय है. कुलाधिपति ने कहा कि इनका व्यक्तित्व हम सबों के लिए प्रेरणादायी है. वहीं पद्म भूषण शारदा सिन्हा के सम्मान में उन्होंने कहा कि 1995 में भारत सरकार ने इन्हें पद्मश्री और इस वर्ष पद्म भूषण से सम्मानित किया है. श्रीमति सिन्हा के इस सम्मान से विश्वविद्यालय तथा हर बिहारवासी गौरवान्वित हुआ है. कुलाधिपति ने कहा कि ज्ञान-विज्ञान के ऐसी अनगिनत प्रतिभाओं को जन्म देने वाली मिथिला की सास्वत भूमि को मै हृदय से नमन करता हूं. इनके अलावा डॉ. प्रतिभा गुप्ता को डी-लिट और छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल कुलाधिपति के हाथों दी गई.
सोमवार, 2 अप्रैल 2018
दरभंगा : शारदा सिन्हा और मानस बिहारी को डी-लिट की मानद उपाधि
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें