वाशिंगटन 9 अप्रैल, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) के प्रवक्ता माइकल एंटन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन को अलविदा कहने की योजना बना रहे हैं। सैंडर्स ने रविवार को कहा, "मैंने जितने भी लोगों के साथ काम किया है, उनमें से माइकल सबसे स्मार्ट और प्रतिभाशाली लोगों में से एक हैं। यहां यह भी बताना चाहूंगी कि वह एक बेहतरीन शेफ भी हैं।" उन्होंने कहा, "वह एक कर्मचारी से कहीं अधिक हैं। वह सच्चे दोस्त हैं। माइकल के साथ काम में बिताया हर दिन बेहतरीन रहा। वह बहुत याद आएंगे।" सीएनएन के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में सिलसिलेवार बदलावों के बीच एंटन की रवानगी की खबर आई है। ट्रंप के पहले एनएसए माइकल फ्लिन ही एंटन को यहां लेकर आए थे। व्हाइट हाउस अधिकारी ने बताया कि ट्रंप ने रविवार को एंटन से मुलाकात की और उनकी सेवाओं के लिए आभार जताया। अधिकारी ने बताया, "उन्होंने (ट्रंप) कहा कि वह (एंटन) एक बेहतरीन शख्स हैं और हम सब उन्हें याद करेंगे।"
सोमवार, 9 अप्रैल 2018
ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता व्हाइट हाउस को कहेंगे अलविदा
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें