पटना, 28 अप्रैल, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए आज कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के युवा नेता को लोगों को यह बताना चाहिए कि उन्होंने पटना के पॉश इलाके में आयकर विभाग द्वारा जप्त किया गया करोड़ों रुपये मूल्य का मकान कैसे खरीदा। श्री मोदी ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बेनामी संपत्ति को लेकर नेता प्रतिपक्ष पर हमले के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आयकर विभाग ने तेजस्वी प्रसाद यादव एवं तेज प्रताप की 3.67 करोड़ की पटना के अत्यंत पॉश इलाके 5, राइडिंग रोड में 7105 वर्ग फीट में बने दो मंजिला मकान को औपबंधिक रूप से जब्त कर ली है। उन्होंने कहा कि यह वही जमीन है जिसकी तलाश आयकर विभाग एक वर्ष से कर रहा था। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 27 जून 2017 को भाजपा ने खुलासा किया था कि तेजस्वी प्रसाद यादव और लालू परिवार की मुखौटा कंपनी फेयरग्रो होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड है, जिसके माध्यम से पटना शहर में कीमती जमीन एवं मकान खरीदा गये। फेयरग्रो कम्पनी का निबंधित पता कोलकाता दिखलाया गया है लेकि इस पते पर कोई निबंधित कम्पनी नहीं मिली। अगल-बगल के लोगों ने भी ऐसी किसी कंपनी की जानकारी होने से इंकार किया।
रविवार, 29 अप्रैल 2018
सुशील ने तेजस्वी से पूछा पटना के पॉश इलाके में इमारत कैसे खरीदी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें