नयी दिल्ली 05 अप्रैल, आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर तेलुगू देशम पार्टी के पांच सांसद आज राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सदन में धरने पर बैठ गए। तेदेपा के कार्यालय सचिव एन. सत्य नारायण ने यूनीवार्ता को यहां बताया कि इसके अलावा संसद के केंद्रीय कक्ष में भी पार्टी के कई लोकसभा सदस्य धरने पर बैठे हैं। राज्यसभा की कार्यवाही भ्रष्टाचार निवारण विधेयक पर हुए हंगामे के कारण जब लगभग पौने तीन बजे स्थगित की गयी तो तेदेपा के पांच सांसद सदन से बाहर नहीं गये और वहीं बैठ गये। उन्होंने बताया कि बहुत देर तक जब तेदेपा सांसद सदन से बाहर नहीं निकले तो उप सभापति पी जे कुरियन और संसदीय कार्यमंत्री विजय गोयल उन्हें मनाने के लिए उनके पास आये लेकिन वे टस से मस नहीं हुए। इसके बाद मार्शल को भी बुलाया गया लेकिन तेदेपा के सदस्य वहां से नहीं हटे। इस बीच तेदेपा की सदस्य थोटा सीताराम लक्ष्मी और सी आर रमेश का रक्तचाप गिर गया। जिसे देखते हुए डाक्टर को बुलाना पडा। इसी तरह एक सदस्य एम एस श्रीनिवासराव की भी तबीयत खराब हो गयी और उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराना पडा। समाचार लिखे जाने तक सांसदों को धरना जारी था।
गुरुवार, 5 अप्रैल 2018
अांध्र के मुद्दे पर तेदेपा सांसद राज्यसभा और केंद्रीय कक्ष में धरने पर
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें