नयी दिल्ली 01 अप्रैल, दिल्ली की एक अदालत ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के प्रश्नपत्र लीक मामले में आज दो अध्यापकों समेत तीन लोगों को दो दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। दिल्ली पुलिस में अपराध शाखा में संयुक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया कि इन तीनों लोगों को सुबह बवाना इलाके से गिरफ्तार किया गया था। बाद में इन्हें अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। श्री कुमार ने बताया कि इन लोगों में से दो निजी विद्यालय में अध्यापक है जबकि तीसरा एक कोचिंग सेंटर में ट्यूटर है। उन्होंने बताया कि 12 वीं कक्षा का अर्थशास्त्र का प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने से लगभग 40 मिनट पहले लीक हुआ था। इन अध्यापकों ने प्रश्नपत्र का फोटो लेकर व्हाट ऐप के जरिए ट्यूटर को भेजा था जिसे उसने छात्रों को भेजा था। बारहवीं कक्षा की अर्थशास्त्र की परीक्षा 25 मार्च को आयोजित की गयी जिसे बाद प्रश्नपत्र लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया था।
सोमवार, 2 अप्रैल 2018
सीबीएसई पेपरलीक में तीन पुलिस हिरासत में
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें