नयी दिल्ली 05 अप्रैल, प्रसिद्ध अभिनेता एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बब्बर ने काला हिरन शिकार मामले में मशहूर अभिनेता सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाये जाने पर आज कहा कि वह अच्छे इंसान हैं और उम्मीद है कि आने वाला कल उन्हें न्याय देगा। श्री राज बब्बर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा “सलमान बेहतरीन इंसान हैं। वह इंसानियत की खिदमत के लिए हरदम तैयार रहते हैं। उम्मीद है आने वाला कल उसे न्याय देगा। ” उन्होंने कहा कि यह दु:खद है कि सलमान लगातार विपदाओं से गुजर रहा है। उसके साथ विपरीत परिस्थितियां आयी हैं और उसे इन परिस्थितियों से निजात मिलती रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाला समय उसके साथ न्याय करेगा। गौरतलब है कि राजस्थान में जोधपुर की एक अदालत ने बहुचर्चित कांकाणी हिरण शिकार मामले में सलमान खान को दोषी मानते हुए पांच साल की कैद और दस हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनायी है।
गुरुवार, 5 अप्रैल 2018
उम्मीद है भविष्य सलमान को न्याय देगा : राज बब्बर
Tags
# देश
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें