मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 06, अप्रैल, 18 : अनुमंडल पदाधिकारी,जयनगर के पत्रांक 381 दिनांक 31.03.18 के द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि अनुमंडल पदाधिकारी,जयनगर के आवासीय परिसर में हाउस गार्ड रूप के उपर गिरे पीपल वृक्ष को डाक पर निलाम किए जाने हेतु वन प्रमंडल पदाधिकारी मिथिला वन प्रमंडल दरभंगा के पत्रांक 167 दिनांक 01.02.18 के द्वारा 3957(तीन हजार नौ सौ संतावन) रूपये प्रति पीपल कुल 6914(छः हजार नौ सौ चैदह) रूपया तय किया गया। उक्त पत्र के आलोक में आवासीय परिसर के हाउस गार्ड रूम के उपर गिरे पीपल वृक्ष का खुला डाक दिनांक 10.04.18 को 10ः00 बजे पूर्वाह्न में अनुमंडल कार्यालय, जयनगर में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय प्रकोष्ठ में की जाएगी। डाक में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्तियों को डाक में भाग लेने के पूर्व सुरक्षित जमा का 10 प्रतिषत राषि जमानत के रूप में जमा करना होगा। डाक की समाप्ति के बाद उच्चतम डाक वक्ता को संपूर्ण राषि तुरंत एक मुस्त में जमा करना होगा। राषि जमा नहीं करने पर जमानत की राषि जब्त कर ली जाएगी। डाक की राषि के अलावे क्रेता से शेष कर/वाणिज्य कर/आयकर/सरचार्ज आयकर की राषि पर/षिक्षा कर(आयकऱसरचार्ज) कुल 35 प्रतिषत क्रेता से वसूलनीय है। डाक से संबंधित अंतिम निर्णय लेने का अधिकार अधोहस्ताक्षरी को सुरक्षित होगा। बिना कारण बताये डाक स्थगित/रद्द करने का अधिकार अधोहस्ताक्षरी को होगा।
शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018
मधुबनी : अनुमंडल कार्यालय,जयनगर में 10 अप्रैल को होगी वृक्षों की खुली डाक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें