तहसीलवार उत्पादकता की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने रबी विपणन 2018-19 के अंतर्गत तहसीलवार उत्पादकता की जानकारी ई-उपार्जन पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश एनआईसी के जिला सूचना अधिकारी को दिए है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने बताया कि जिले में गेहूं उपार्जन का कार्य 20 मार्च से शुरू हो गया है जो आगामी बीस मई तक जारी रहेगा। पंजीकृत किसानों से प्रति हेक्टेयर वास्तविक उत्पादकता के मान से खरीदी करने हेतु कलेक्टर द्वारा निर्देश जारी किए गए है इसके लिए तहसीलवार प्रति हेक्टेयर क्ंिवटल में मात्रा उत्पादकता ई उपार्जन पोर्टल पर दर्ज करने की कार्यवाही हेतुु निर्देशित किया गया है। उपार्जन 2018-19 की तहसीलवार जानकारी सिंचित/असिंचित प्रति हेक्टेयर उत्पादकता क्ंिवटल में सिंचित क्षेत्र की इस प्रकार से है- लटेरी में 38 क्ंिवटल, पठारी में 41 क्ंिवटल तथा कुरवाई, सिरोंज, एवं ग्यारसपुर तहसील में प्रति हेक्टेयर उत्पादकता क्रमशः 42-42 क्ंिवटल, गुलाबगंज में 43 क्ंिवटल, त्योंदा में 44 क्ंिवटल जबकि नटेरन, बासौदा एवं शमशाबाद में क्रमशः 45-45 क्ंिवटल तथा विदिशा तहसील में सिंचित प्रति हेक्टेयर उत्पादकता 49 क्ंिवटल है। इसी प्रकार वर्ष 2018-19 में प्रति हेक्टेयर असिंचित उत्पादकता क्ंिवटल में इस प्रकार से है- लटेरी मंे 20 क्ंिवटल, कुरवाई, पठारी में क्रमशः 21-21 क्ंिवटल, ग्यारसपुर, नटेरन, शमशाबाद एवं सिरोंज में क्रमशः 22-22 क्ंिवटल, त्योंदा, बासौदा, गुलाबगंज में क्रमशः 23-23 क्ंिवटल तथा विदिशा तहसील में असिंचित प्रति हेक्टेयर उत्पादकता 24 क्ंिवटल है।
जिपं की स्थायी समिति की बैठक पांच को
जिला पंचायत की स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण समिति की सभापति श्रीमती माधवी माथुर की अध्यक्षता में स्थायी समिति की बैठक पांच अपै्रल को आयोजित की गई है यह बैठक विदिशा जनपद पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर ढाई बजे से शुरू होगी।
12 नवीन हायर सेकेण्डरी भवन स्वीकृत
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने बताया कि जिले में 12 नवीन हायर सेकेण्डरी भवनों की प्रशासकीय स्वीकृति वर्ष 2017-18 मंे प्राप्त हुई है। उपरोक्त सभी भवनों के लिए निर्माण ऐेजेन्सी पीआईयू है।विकासखण्डवार नवीन स्वीकृत हायर सेकेण्डरी भवनों की जानकारी इस प्रकार से है। नटेरन मंें उमावि जोहद, उमावि बिछिया, विदिशा विकासखण्ड में उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागरी, उमावि कागपुर, उमावि सतपाडासराय, बासौदा में उमावि सुमेरदांगी, उमावि घटेरा, उमावि त्योंदा, ग्यारसपुर में उमावि अटारीखेजडा, कुरवाई में उमावि कन्या पठारी तथा लटेरी में उमावि रूसल्ली साहू में और सिरोंज विकासखण्ड में उमावि बामोरीशाला में नवीन हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन स्वीकृत किया गया है अधिकांश भवनों का निर्माण कार्य पीआईयू द्वारा शुरू किया जा चुका है।
चलो आज कुछ करता है"
विदिशा टीलाखेड़ी में कुछ दिन पूर्व आगजनी से एक घर जलकर कर खाक हो गया था....पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आया ग्रुप......विगत दिनों आगजनी पीड़ित परिवार का घर और सारा सामान जलकर खाक हो गया था...घटना में महिला और उसकी बेटी भी झुलस गई थी....घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया था....विगत 15 दिनों घर के सभी सदस्य खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर थे....पीड़ित परिवार की आवाज प्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन ने नही सुनी .....चलो आज कुछ अच्छा करते ग्रुप ने पीड़ित परिवार की सहायता....पीड़ित परिवार को खुले मे न रहना पड़े इसके लिए 6 टीन, 3 पाइप , रजाई गद्दे, मटका ,सीमेंट, धूप गर्मी से निजात दिलाने के लिए ग्रीन मेट दी...... ओर भी घरेलू सामान पीड़ित परिवार को भेंट किया.....वही पीड़ित परिवार का कहना है कि हमने मदद के लिए प्रशासन को अवेदन दिए लेकिन हमारी आज तक कोई सुनवाई नही हुई न कोई मुआवजा मिला...चलो आज कुछ करता है ग्रुप के सदस्यों का माना आभार....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें