दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 09 अप्रैल : महिला प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रांगण में कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह ने नए सत्र 2018.-22 में नामांकन हेतु विवरणिका का विमोचन किया. इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो. जय गोपाल, कुलसचिव प्रो. मुस्तफा कमाल अंसारी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुलानंद यादव तथा निदेशक प्रो. एम नेहाल सहित संस्थान के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे. ज्ञात हो कि संस्थान में इस सत्र से चार वर्षीय बी. टेक में इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी तथा कप्युटर साइंस इंजीनियरिंग के अतिरिक्त दो नए पाठ्यक्रमों इलेक्ट्रिकल तथा इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग तथा बायोइंफार्मेटिक्स को शामिल किया गया है. साथ ही तीन वर्षीय पाठ्यक्रम भी सम्मिलित है. इन सभी पाठ्यक्रमों में अलग-अलग 60 छात्राओं का नामांकन होना है. विमोचन उपरान्त कुलपति ने विवरणि का की गुणवता तथा अन्तर्निहित विवरण की प्रशंसा करते हुए नए सत्र 2018 में प्रवेश परीक्षा के सफल संचालन हेतु अपनी शुभकामनाएँ दी. विमोचन समारोह के पश्चात कुलपति ने सभी पदाधिकारीगणों एवं डब्लु आई टी के शिक्षकों के साथ संस्थान के प्रांगण का भ्रमण किया और कई निमार्णाधीन भवनों का निरिक्षण भी किया जिनमें नव-निर्मित प्रयोगशाला भवन, कक्षायें तथा अकादमिक सह प्रशासनिक भवन शामिल हैं.
सोमवार, 9 अप्रैल 2018
दरभंगा : LNMU में WIT की विवरणिका का कुलपति ने किया विमोचन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें