दरभंगा : पति को छोड़ दो बच्चों की माँ ने ससुर से रचाई शादी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 11 अप्रैल 2018

demo-image

दरभंगा : पति को छोड़ दो बच्चों की माँ ने ससुर से रचाई शादी

30653351_1688129367936552_4055434242597847040_n
दरभंगा/जाले (आर्यावर्त डेस्क) 11 अप्रैल  : थाना क्षेत्र के एक गांव की व्याहिता महिला ने अपने पति व दो मासूम बेटा बेटी को छोड़, अचानक घर से गायब हो गई. पति अपने पत्नी की खोज में पूरे सात महीने तक भटकता रहा. वह उसके दाम्पत्य जीवन को कलंकित कर दिया. वह रिश्ते में उसके चाचा, याने की. वह चचेरा ससुर के साथ घर से भाग कर कोलकता पहुंची व उसके साथ शादी कर अपना घर वसा चुकी है. हालांकि दोनो के उम्र में बहुत अंतर है. 26 वर्षीय महिला से 66 वर्षीय चचेरा ससुर ने अपने रिश्ते के पुतहु को पत्नी बनाकर सामाजिक रिस्ते को तारतार कर दिया।वह उसके साथ कोलकता में रख रखा है. पत्नी की खोज में भटकते पति को वह कोलकता में दिखाई दी, तो उसने, पत्नी को बहुत समझाने की कोशिश किया. अपने डेढ़ वर्ष की बेटी रानी कुमारी व तीन वर्षीय पुत्र चप्पू कुमार के परिवरिश कैसे होगा का बस्ता दिया, लेकिन वासना की भूखी निर्दयी माँ के कान पर जूं तक नही रेंगा. वह टस से मस नही हुई. उल्टे उसने अपने पति को तुरन्त भाग जाने की हिदायत देते हुए. अपने पति पर लफंगा होने व छेड़खानी करने का आरोप लगा कर राहगीरों से उसको पिटाई करा दी. थकहार कर वह अपने गाँव पहुँचकर पंचायत के सरपंच को आपबीती बताया. जहां सरपंच के साथ जाले थानाध्यक्ष को पीड़ित पति ने अपने पत्नी पार्वती देवी व अपने चाचा कमोड चौपाल के विरुद्ध घर से गहना जेवर लेकर फरार होने व पति पति के रिस्ते को कलंकित करने संबन्धी आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जाँच की बात कह रही है.

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *