इस्लामाबाद 30 मई, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव तथा मीडिया की आजादी को लेकर की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। श्री अब्बासी ने गैर जनप्रतिनिधि सरकार के सत्ता संभालने को लेकर भी चिंता जतायी है। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा,“ हम देख सकते हैं कि बलूचिस्तान तथा सीनेट में क्या हुआ? यह देश हित में अच्छा नहीं है। ” मीडिया नियंत्रण के बारे में उन्होंने कहा कि आधुनिक दुनिया में मीडिया पर पाबंदी नहीं लगाई जा सकती। उन्होंने कहा, “ यहां कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद हैं जो मेरी इस बात से सहमत होंगे कि मौजूदा समय में मीडिया को नियंत्रित नहीं किया जा सकता है जिस तरह पहले हो सकता था। सोशल मीडिया तथा इंटरनेट के माध्यम से अब सूचनाएं प्राप्त करना आसान हो गया है।” उन्होंने कहा, “ तीन दिन बाद हमारा कार्यकाल समाप्त हो रहा है। हमारी सरकार ने कभी भी मीडिया पर पाबंदी नहीं लगाई है। देश में चुनावों की तरह की स्वतंत्र और निष्पक्ष मीडिया भी महत्वपूर्ण है।” श्री अब्बासी ने कहा कि नवाज शरीफ सरकार के 2013 में कार्यभार संभालने के बाद से स्थितियां बेहतर हुई हैं। श्री शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग(पीएमएल-एन) सरकार के कार्यकाल में देश पहले की अपेक्षा अच्छी स्थिति में है। ”
बुधवार, 30 मई 2018
अब्बासी ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की प्रतिबद्धता दोहराई
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें